राशन कार्ड आमतौर पर हर घरों में देखने को मिल जाता है। आधार कार्ड से लेकर पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस की तरह राशन कार्ड एक पहचान पत्र की काम करता है। इसमें परिवार के सभी सदस्यों का नाम उनकी उम्र और रिश्ता लिखा होता है। राशन कार्ड का उपयोग सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए किया जाता है। जैसे सरकार द्वारा फ्री में राशन दिया जा रहा है, जिसमें मुख्यत चावल, गेंहू शामिल है।
अनाज, राशन कार्ड में लिखें लोगों के हिसाब से दिया जाता है। ऐसे में राशन कार्ड में अगर परिवार के किसी मेंबर का नाम मिस है, तो उसे जुड़वाना जरूरी है। अगर आप सोच रही हैं, कि इसके लिए काफी भागदौड़ करनी पड़ेगी तो बता दें, ऐसा नहीं है। आप ऑनलाइन अपने फैमिली के सदस्य का नाम जुड़वा सकती हैं। चलिए जानते हैं क्या है प्रोसेस
पहले जहां ऑनलाइन या डिजिटलीकरण की सुविधा न होने के कारण हर एक काम के लिए ऑफिस के चक्कर लगाने पड़ते थे। वहीं अब आप ऑनलाइन कुछ ही मिनट में परिवार के सदस्यों का नाम एड करवा सकती हैं। इसके लिए पहले से बने राशन कार्ड की कॉपी होनी चाहिए। साथ ही आप जिसका नाम एड करवाना चाहती हैं, तो उस बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र और माता पिता का आधार होना चाहिए। वहीं अगर आप नई विवाहित महिला का नाम जुड़वा रही हैं, तो उसका आधार कार्ड, शादी का प्रमाण पत्र के साथ माता-पिता का राशन कार्ड आवश्यक है।
इसे भी पढ़ें- घर बैठे सिर्फ 2 मिनट में डाउनलोड कर सकते हैं डिजिटल राशन कार्ड? यहां जानें आसान तरीका
राशन कार्ड में परिवार के सदस्य का नाम लिखवाने के लिए सबसे पहले अपने राज्य की फूड सप्लाई की ऑफिशियल साइट पर जाएं। इसके बाद आप राशन कार्ड में परिवार में नए सदस्य का नाम जुड़वाने के लिए अप्लाई करें। अगर आप पहली बार इस साइट पर फैमिली मेंबर नेम एड करने का प्रोसेस करने जा रहे हैं, तो नीचे बताए गए प्रोसेस को देख सकती हैं।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें- Family ID Card: एक ID-एक परिवार.. इस 1 कार्ड के हैं ढेरों फायदे, जानिए इस योजना में ऐसा क्या है खास
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit-Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।