LIC Bima Sakhi Yojana Eligibility and Benefits: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 दिसंबर को हरियाणा के पानीपत में बीमा सखी योजना को लॉन्च की है। इस योजना का मकसद महिलाओं को आर्थिक तौर पर सशक्त और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है।
एलआईसी की बीमा सखी योजना के लिए 10वीं पास महिलाएं भी पात्र मानी जाएंगी। इसके अलावा, वे सभी महिलाएं इस योजना का लाभ उठा सकती हैं, जो 18 से 70 वर्ष के बीच की होंगी। इस योजना का हिस्सा बनने वाली महिलाओं को 'बीमा सखी' कहा जाएगा।
इस आर्टिकल में आज हम आपको एलआईसी बीमा सखी योजना से जुड़ने का प्रोसेस, योग्यता, फायदे, मकसद और अन्य जरूरी डिटेल्स के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं। साथ ही, इस स्कीम के तहत महिलाओं को कितनी रकम दी जाएगी, इस बारे में हम आपको बताएंगे।
लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन की यह योजना 10वीं पास 18 से 70 साल की महिलाओं के लिए है। इस योजना के तहत योग्य महिलाओं को पहले तीन साल की ट्रेनिंग दी जाएगी। फिर, उनकी वित्तीय समझ बढ़ाने के लिए उन्हें बीमा की अहमियत को समझाने का तरीका बताया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि इस ट्रेनिंग पीरियड के दौरान महिलाओं को कुछ रकम भी दी जाएगी। ट्रेनिंग पूरा होने के बाद महिलाएं एलआईसी बीमा एजेंट के रूप में काम कर सकेंगी। साथ ही, बीए पास बीमा सखियों को विकास अधिकारी यानी डेवलेपमेंट ऑफिसर बनने का मौका भी मिल सकता है।
यह विडियो भी देखें
बीमा सखी योजना के तहत तीन साल की ट्रेनिंग के बाद महिलाएं एलआईसी एजेंट के तौर पर काम कर सकेंगी। हालांकि, वे एलआईसी की रेगुलर कर्मचारी के रूप में चयन नहीं होंगी और न ही उन्हें फुल टाइम रेगुलर कर्मचारियों वाला लाभ मिल सकेगा। आपको बता दें कि LIC की बीमा सखी योजना के तहत चयनित महिलाओं को हर वर्ष कुछ विशेष परफार्मेंस नॉर्म्स को पूरा करना होगा। साथ ही, उन्हें योजना की सफलता और प्रतिभागियों की तरक्की को सुनिश्चित करने के लिए निर्धारित किया जाएगा।
बीमा सखी योजना से जुड़ने वाली सभी महिलाओं को 3 साल की ट्रेनिंग के दौरान कुल 2 लाख से अधिक रुपये दी जाएंगे। इस दौरान पहले साल में 7 हजार, दूसरे साल 6 हजार और तीसरे साल 5 हजार रुपये महीना दिया जाएगा। आपको बता दें कि इसमें बोनस कमीशन शामिल नहीं होगा। हालांकि इसके लिए भी महिलाओं को शर्त पूरी करनी होगी, जिसमें महिलाओं को कुछ पॉलिसी बेचनी होगी। जो भी महिलाएं पॉलिसी बेचेंगी, उनमें से 65 फीसदी अगले साल के आखिर तक सक्रिय रहना जरूरी है। यानी अगर किसी महिला ने पहले साल 100 पॉलिसी बेची है, तो इसमें से 65 पॉलिसी दूसरे साल के अंत तक एक्टिव रहनी चाहिए। इसका मकसद एजेंट द्वारा न सिर्फ पॉलिसी बेचा जाना है, बल्कि उन्हें एक्टिव भी रखना जरूरी है।
इसे भी पढ़ें- e-Shram Card: सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए घर बैठे अप्लाई करें लेबर कार्ड
बीमा सखी योजना का उद्देश्य महिलाओं को बीमा एजेंट के तौर पर आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें पैसों से जुड़ी बातें सिखाना है। इस योजना से जुड़ने के बाद महिलाओं को बीमा पॉलिसियों की बिक्री की ट्रेनिंग दी जाएगी, ताकि वे भी कुछ काम करके घर में आमदनी के लिए तैयार हो सके। साथ ही, अपने परिवार की आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित कर सकें।
बीमा सखी योजना के तहत किसी भी महिला की नियुक्ति को LIC के नियमित कर्मचारी के तौर पर नियुक्ति नहीं की जाएगी। इसका मतलब है कि योजना से जुड़ी महिलाओं को भर्ती तो की की जाएगी, लेकिन वो कॉर्पोरेशन की नियमित कर्मचारी नहीं होंगी और ना ही उन्हें अन्य किसी तरह की सुविधा दई जाएगी। ट्रेनी व सहायक के तौर पर महिलाएं काम करेंगी और उसके लिए उन्हें निर्धारित स्टाइपेंड दिया जाएगा।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।