बेडशीट की शॉपिंग करते समय नहीं करनी चाहिए ये छोटी-छोटी गलतियां

अक्सर हम अपने बेड के लिए नई बेडशीट खरीदते हैं। लेकिन इस दौरान कुछ छोटी-छोटी गलतियों से बचने की कोशिश करनी चाहिए। जानिए इस लेख में।

 
these bedsheet shopping mistakes

बेडशीट पूरे बेडरूम का लुक बदल सकती है। यही कारण है कि हम अलग-अलग कमरों की थीम व लोगों की पसंद को ध्यान में रखते हुए अक्सर बेडशीट की शॉपिंग करते हैं। आजकल मार्केट में बेडशीट के कलर से लेकर पैटर्न व स्टाइल आदि में ढेरों ऑप्शन अवेलेबल हैं, इसलिए अक्सर लोग इसे लेकर काफी कन्फ्यूज़ भी हो जाते हैं।

don't do bedsheet shopping mistakes

अमूमन हम बेडशीट के कलर या प्रिंट को देखते हैं और अगर हमें वह अच्छी लगती है तो बस उसे बिना सोचे समझे यूं ही खरीद लेते हैं। हालांकि, इन्हें खरीदने से पहले कुछ बातों पर ध्यान दिया जाना बेहद जरूरी है। अगर बेडशीट को खरीदते समय कुछ गलतियां की जाती हैं तो हमें बाद में पछताना पड़ सकता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बेडशीट खरीदने से जुड़ी कुछ मिसटेक्स के बारे में बता रहे हैं, जिनसे आपको वास्तव में बचना चाहिए।

फैब्रिक पर ध्यान न देना

अक्सर हम बस बेडशीट के प्रिंट या कलर को देखकर ही उसे खरीद लेते हैं, लेकिन उसके फैब्रिक पर फोकस नहीं करते हैं। ऐसा करना आपकी एक बड़ी गलती साबित हो सकती है। आजकल मार्केट में कॉटन से लेकर सिल्क व वूल आदि कई फैब्रिक की बेडशीट मिलती हैं। इसलिए, आप मौसम व अपनी जरूरत को ध्यान में रखते हुए ही फैब्रिक का चयन करें।

इसे भी पढ़ें: ऑनलाइन बेडशीट खरीदने का बना रही हैं मन तो ध्यान में रखें ये टिप्स

गद्दे के माप पर ध्यान न देना

बेडशीट खरीदते समय की जाने वाली यह एक बेहद ही कॉमन मिसटेक है। यूं तो सिंगल व डबल बेड का साइज लगभग एक समान होता है। लेकिन कई बार हम अपने कमरे के लिए कस्टम मेड बेड डिजाइन करवाते हैं। ऐसे में अगर गद्दे के साइज को पहले से नहीं मापा जाता है तो हो सकता है कि आपकी बेडशीट बेड के लिए छोटी रह जाएगा। ध्यान रखें कि क्वीन साइज बेड के लिए आपको किंग साइज बेडशीट की जरूरत होगी।

हमेशा कम पैसे की बेडशीट खरीदना

चूंकि इन दिनों मार्केट में काफी कम दाम में भी बेडशीट मिल जाती है, इसलिए अक्सर हम बेडशीट खरीदते हुए सिर्फ पैसों को ही अपने दिमाग में रखते हैं। साथ ही, कम दाम में बेडशीट खरीदना चाहते हैं। लेकिन बहुत अधिक सस्ती बेडशीट की क्वालिटी भी उतनी अच्छी नहीं होती है। ऐसे में इस बेडशीट से न केवल वह लुक आता है और साथ ही साथ, वह जल्दी खराब हो जाती है।

bedsheet shopping idea

खास अवसर के लिए बेडशीट खरीदना

कुछ लोगों की यह आदत होती है कि वह किसी खास अवसर के लिए ही बेडशीट खरीदते हैं। मसलन, वे दिवाली, क्रिसमस या फिर किसी खास अवसर के लिए बेडशीट खरीदते हैं, जो उस अवसर से पूरी तरह मेल खाती हो। ऐसे में वह उस अवसर पर तो अच्छी लगती है, लेकिन बाद में उसे इस्तेमाल करना मुश्किल हो जाता है। जिससे सालभर वह बेडशीट ऐसी ही रखी रह जाती है।

इसे भी पढ़ें: इन आसान टिप्स से अपने लिए चुनें सबसे अच्छी हाई हील्स

मौसम को ध्यान में न रखना

बेडशीट खरीदते समय मौसम का ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है, लेकिन अक्सर लोग इसे भूल जाते हैं। वे मौसम को ध्यान में रखते हुए प्रिंट और कलर को सेलेक्ट नहीं करते हैं। मसलन, अगर गर्मी का मौसम है, जो ऐसे में फूलों के प्रिंट व कई ब्राइट कलर काफी अच्छे लगेंगे। इससे आप अपने कमरे में एक नई एनर्जी भी महसूस करेंगे।

mistakes avoid while bedsheet shopping

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP