herzindagi
financial diwali gifts

Diwali Gifts: पेरेंट्स को दिवाली के मौके पर दें ये गिफ्ट्स, आएंगे बहुत काम

Best Diwali Gifts for Parents: दिवाली पर पेरेंट्स को आप कुछ ऐसे गिफ्ट्स दे सकते हैं, जो उन्हें लाइफ में बहुत काम आएंगे। इससे आपके पेरेंट्स खुश भी होंगे और आपका गिफ्ट काम भी आएगा।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-09-26, 09:34 IST

Best Diwali Gifts for Parents: बचपन में दिवाली के दिन बच्चों के लिए पेरेंट्स क्या कुछ नहीं लाते। जब बच्चे बड़े हो जाते हैं, तो उनकी जिम्मेदारी है कि वो अपने पेरेंट्स को गिफ्ट दें। मिठाई और कपड़ों के अलावा भी आप बहुत कुछ अपने पेरेंट्स को दिवाली पर गिफ्ट कर सकते हैं। आइए जानते हैं इन गिफ्ट्स के बारे में। 

पेरेंट्स के लिए खुलवाएं एफडी 

diwali gifts for parents

एफडी खुलवाने के लिए दिवाली के पर्व से अच्छा दिन कौनसा हो सकता है। आप अपने पेरेंट्स को दिवाली पर जितने का भी गिफ्ट देना चाहते हैं, उस रकम की एफडी खुलवा दें। अब इस एफडी के कागजों को आप दिवाली के लिए अपने पेरेंट्स को दें। (एफडी शुरू कराने से पहले जानिए ये 3 जरूरी बातें)

इसे भी पढ़ेंः दिवाली पर घर ही नहीं ऑफिस को दें कुछ खास लुक

दिवाली पर करें पेरेंट्स के लिए निवेश की शुरुआत 

अगर आप एक साथ रकम निवेश नहीं करा सकते तो दिवाली पर पेरेंट्स के लिए आरडी भी करा सकते हैं। आरडी में आपको हर महीने पेरेंट्स के लिए एक नियमित रकम निवेश करनी होगी, जो 12 महीने बाद ब्याज के साथ मिलेगी। 

पेरेंट्स के लिए लाइफ इंश्योरेंस करवाएं 

आजकल हर कोई लाइफ इंश्योरेंस करवाता है, लेकिन पेरेंट्स अक्सर खुद लिए पैसे खर्च करने से बचते हैं। ऐसे में आप दिवाली पर अपनी पेरेंट्स की लाइफ के लिए निवेश कर दें। ऐसा करने से आपके पेरेंट्स को भविष्य में जरूरत पड़ने पर आपका गिफ्ट बहुत काम आएगा। 

दिवाली पर पेरेंट्स को दें गोलड 

best diwali gifts

दिवाली पर पेरेंट्स को आप गोल्ड से बना कुछ गिफ्ट भी कर सकते हैं। गोलड शुभ भी माना जाता है और भविष्य में जरूरत पड़ने पर अच्छा रिटर्न भी दे सकता है। इन सभी गिफ्ट्स के अलावा आप दिवाली पर अपने पेरेंट्स के लिए कुछ ऐसा भी ले सकते हैं, जिसकी उन्हें जरूरत है। 

इसे भी पढ़ेंः दिवाली आने से पहले जरूर रखें इन 5 बातों का ध्यान, मिलेगा फायदा

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik    

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।