ये संकेत बताते हैं कि जल्द होने वाली है आपकी शादी

ज्योतिष शास्त्र में इस बात का उल्लेख मिलता है कि जब भी किसी महिला या पुरुष की शादी होने वाली होती है तो कई तरह के संकेत दिखने शुरू हो जाते हैं। 
Signs that shows you will get married soon astrology

ज्योतिष शास्त्र में ऐसा बताया गया है कि जब भी हमारे जीवन में कोई घटना घटने वाली होती है तो उससे जुड़े हमें कई संकेत मिलने लगते हैं। ठीक ऐसे ही ज्योतिष शास्त्र में इस बात का भी उल्लेख मिलता है कि जब भी किसी महिला या पुरुष की शादी होने वाली होती है तो कई तरह के संकेत दिखने शुरू हो जाते हैं। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं इस बारे में विस्तार से।

कौन से संकेत बताते हैं कि जल्दी होने वाली है शादी? (Kaun Se Sanket Batate Hain Ki Jaldi Hone Wali Hai Aapki Shadi)

अगर आपको कोई ऐसा सपना आए जिसमें आप खुद को नाचते हुए देख रहे हैं, विशेष तौर पर किसी मांगलिक कार्य में तो इसका मतलब है कि जल्दी ही आपकी शादी होने वाली है।

Signs of getting married soon

अगर आपको अचानक आसमान में इन्द्रधनुष दिखे तो यह भी इस बात का संकेत माना जाता है कि जल्दी ही आपका विवाह तय होने वाला है और आपको सुयोग्य जीवन साथी मिलेगा।

यह भी पढ़ें:शाम के समय तेल में ये चीजें डालकर जलाएं दीपक, नहीं रुकेगी घर की बरकत

अगर आप रास्ते में हंसों का जोड़ा दिखाई दे तो यह भी जल्दी शादी होने के संकेतों में से एक है। हंसों के अलावा, मोर मोरनी का जोड़ा दिखना भी जल्दी शादी होने को दर्शाता है।

अगर आपको सपने में माता पार्वती भगवान शिव के साथ दिखाई दें तो यह भी शीघ्र विवाह का ही संकेत है। इसके अलावा, यह विवाह में आ रही बाधा दूर होने का भी सूचक है।

यह भी पढ़ें:किस बर्तन में गंगा जल रखना होता है शुभ?

बहते हुए जल में कोई सी भी विवाह सामग्री जैसे आम के पेड़ की लकड़ियां, सुहाग का सामान, पूजा की चीजें आदि का दिखना भी यह बताता है कि आपकी शादी जल्दी तय होने वाली है।

astrological signs of early marriage

अगर आपको किसी से उपहार के रूप में चांदी के सिक्के मिलें तो यह भी 'चट मंगनी पट ब्याह' की तरफ एक इशारा है। किसी के द्वारा सोने के गहने मिलना भी एक संकेत माना जाता है।

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर किन संकेतों से पता चलता है कि आपकी शादी जल्दी ही होने वाली है या शादी में आ रही बाधाएं दूर होने वाली हैं।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP