herzindagi
which gemstone is good for people born in april

अप्रैल माह में जन्मे लोगों को धारण करना चाहिए ये रत्न, होगा धन लाभ

अगर व्यक्ति के जीवन में परेशानियां हैं तो सही रत्न धारण करने से उसके जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं और शुभता का जीवन में आगमन होता है।  
Editorial
Updated:- 2024-04-02, 18:51 IST

April Mein Janme Logon Ke Liye Ratna: रत्न शास्त्र में ऐसा बताया गया है कि रत्नों के प्रभाव से व्यक्ति के जीवन में परिस्थितियां बदल सकती हैं। अगर व्यक्ति के जीवन में परेशानियां हैं तो सही रत्न धारण करने से उसके जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं और शुभता का जीवन में आगमन होता है। 

हालांकि रत्न धारण करने से पहले यह जानना बहुत जरूरी है कि आप कौन सा रत्न धारण कर सकते हैं। कौन सा रत्न आपके लिए सही है इसका पता आपको कई तरीकों से चल सकता है लेकिन सबसे आसान तरीका है जन्म माह। इसी कड़ी में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि अप्रैल माह में जन्में लोगों को कौन सा रत्न धारण करना चाहिए। 

अप्रैल में जन्में लोगों के लिए शुभ रत्न (April Mein Janme Logon Ke Liye Shubh Ratna)

which gemstone is good for april born people

अप्रैल में जन्में लोगों के लिए हीरा पहनना शुभ माना जाता है। हीरा पहनने से आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होती है। इसके अलावा, अप्रैल में जन्में लोगों के जीवन में अगर विवाह से जुड़ी समस्याएं आ रही हैं तो हीरा धारण करने से वह परेशानी भी दूर हो जाएगी और आपकी जल्दी शादी के योग बनेंगे।

यह भी पढ़ें: नाराज मां लक्ष्मी को कैसे मनाएं?

इसके अलावा, अगर आप अप्रैल में जन्में हैं तो उस हिसाब से आपका ग्रह शुक्र है। ऐसे में अप्रैल में जन्में लोग जब हीरा धारण करते हैं तो इससे उनकी कुंडली में शुक्र ग्रह मजबूत होता है। अप्रैल में जन्में जो लोग हीरा धारण करते हैं उनके जीवन में प्यार हमेशा बरकरार रहता है, खत्म नहीं होता। 

यह भी पढ़ें: रास्ते में अगर दिख जाए भंडारा तो क्या करना चाहिए?

अप्रैल में जन्में जो लोग हीरा धारण करते हैं उन्हें जीवन में सफलता मिलती है। नौकरी हो या व्यापार हर स्थान और हर क्षेत्र में वह तरक्की पाते हैं। सफलता में बाधा बनने वाले दोष दूर हो जाते हैं। अप्रैल में जन्में लोगों के जीवन में हीरा सकारात्मकता लेकर आता है और नकारात्मकता दूर होती है।  

 

अगर आपका जन्म भी अप्रैल माह में हुआ है तो आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर आपको कौन सा रत्न धारण करना चाहिए और क्या हैं उसे धारण करने के लाभ। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।  

image credit: herzindagi  

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।