ज्योतिष में कई ऐसे उपाय बताए जाते हैं जिससे आपके जीवन में सुख समृद्धि बनी रहती है। ऐसी मान्यता है कि सुख-समृद्धि और ग्रहों की शांति के लिए ज्योतिष शास्त्र में कई तरीके होते हैं जिनका पालन खुशहाली का कारण बन सकता है।
ऐसे उपाय आपके जीवन में कई तरह के बदलावों को प्रेरित करते हैं और कई समस्याओं का समाधान करते हैं। आपकी नौकरी में आने वाली बाधाओं से लेकर, शादी की अड़चनों तक को दूर करने के लिए ज्योतिष कारगर हो सकता है।
यदि आप ज्योतिष के उपाय आजमाते हैं तो आसानी से जीवन में सफलता के योग बन सकते हैं। ऐसे ही उपायों में से एक है नाभि में केसर का तिलक लगाना। वैसे तो केसर का उपयोग खाने-पीने की चीजों या पूजा-पाठ में किया जाता है, लेकिन इससे जुड़े कुछ अन्य उपाय भी हैं जो बाधाओं को समाप्त करते हैं। आइए न्यूमेरोलॉजिस्ट सिद्धार्थ एस कुमार से जानते हैं केसर के कुछ ज्योतिष उपायों के बारे में।
अच्छी सेहत के लिए नाभि पर लगाएं केसर का तिलक
केसर को औषधीय गुणों से भरपूर माना जाता है। यदि आपका स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता है तो रोजाना नाभि पर केसर का तिलक लगाएं। ऐसा करने से आपको दीर्घायु का वरदान मिलता है और शरीर की कई समस्याओं का समाधान हो सकता है। नियमित स्नान के बाद शुद्ध शरीर और मन से आपको केसर का तिलक नाभि वाले हिस्से में लगाने की सलाह दी जाती है।
इसे जरूर पढ़ें: Astro Tips: नाभि पर हल्दी का तिलक लगाने के फायदे जानें
दांपत्य जीवन को सुखद बनाने के लिए नाभि पर लगाएं केसर का तिलक
यदि आपके दांपत्य जीवन में तनाव बना रहता है या आए दिन पति-पत्नी के बीच लड़ाई-झगड़े होते रहते हैं तो अपने माथे, दिल और नाभि पर केसर का तिलक लगाएं। साथ ही केसर मिश्रित दूध से शिवलिंग का अभिषेक करें। इससे वैवाहिक जीवन में प्यार और मधुरता बढ़ती है और कोई भी समस्या नहीं आती है।
आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए केसर के उपाय
आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं तो गुरुवार को नहाते समय पानी में एक चुटकी हल्दी डाल कर स्नान करें। फिर नाभि पर केसर का तिलक लगाएं और ‘ओम नमो भगवते वासुदेवाय’ मंत्र का जाप करें। इससे आपका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा।
मंगल दोष दूर करने के लिए नाभि पर लगाएं केसर का तिलक
यदि आपका मंगल कमजोर (कुंडली में मंगल कमजोर होने पर मिलते हैं ये संकेत) है, जिसकी वजह से आपको परेशानियों का सपना करना पड़ रहा है तो चंदन में केसर मिलाएं और उससे हनुमान जी का तिलक करें। इससे मंगल दोष का निवारण होता है।
चंद्र दोष दूर करने के लिए नाभि पर लगाएं केसर का तिलक
चंद्र दोष दूर करने के लिए चांदी की एक ठोस गोली बनवाएं। फिर उसे चांदी की डिबिया में केसर के साथ रखें। इससे चंद्र दोष दूर होता है। इसके साथ ही यदि आप नाभि पर केसर का तिलक लगते हैं तो आपके चंद्र दोष दूर होते हैं।
नाभि पर केसर का तिलक लगाने के फायदे
यदि आप परेशान रहते हैं और किसी भी काम में मन नहीं लगता तो रोजाना नाभि पर केसर का तिलक लगाएं। इससे मन शांत रहता है और घर में सुख एवं समृद्धि बनी रहती है। आपको हमेशा अपनी अनामिका उंगली से नाभि पर तिलक लगाना चाहिए और शुद्ध मन से इसका इस्तेमाल करें।
इसे जरूर पढ़ें: नाभि पर चंदन का तिलक लगाने के ज्योतिष लाभ
नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए केसर का उपाय
यदि आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास है तो आप घर के मुख्य द्वार पर केसर से स्वास्तिक का चिन्ह बनाएं। इससे घर में कभी भी नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं कर पाती है और घर में सुख-समृद्धि के साथ सौभाग्य आता है।
केसर के इन विशेष उपायों से आपके घर में सदैव समृद्धि बनी रहती है और नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Images: Freepik.com
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों