हल्दी की गांठ जीवन के लिए कई तरह से लाभकारी होती है। कच्ची हल्दी से लेकर हल्दी का एक चुटकी पाउडर तक, इससे कई समस्याओं से निजात मिल सकता है। हल्दी हमारे किचन में मसालों के रूप में तो इस्तेमाल की ही जाती है और इसे पूजा-पाठ में भी इस्तेमाल किया जाता है।
यही नहीं हल्दी का ज्योतिष में भी विशेष महत्त्व है। ऐसी मान्यता है कि हल्दी का तिलक माथे पर लगाने से शरीर के सारे चक्र सुचारू रूप से चलते हैं, वहीं ये मन मस्तिष्क को ऊर्जा प्रदान करने में भी मदद करती है। हल्दी एक ऐसी सामग्री है जिसका तिलक न सिर्फ माथे पर बल्कि नाभि पर लगाना भी कई तरह से लाभदायक माना जाता है।
ऐसा कहा जाता है कि नाभि पर हल्दी का तिलक न स्वास्थ्य बल्कि ज्योतिष कारणों से भी कई तरह से लाभदायक माना जाता है। आइए ज्योतिर्विद पं रमेश भोजराज द्विवेदी जी से जानें नाभि पर हल्दी लगाने के ज्योतिष फायदों के बारे में।
नाभि क्षेत्र पर हल्दी लगाना ज्योतिष में एक लोकप्रिय अभ्यास माना है और मान्यता है कि इससे शरीर और मन के लिए कई तरह के लाभ होते हैं। नाभि क्षेत्र को शरीर का एक शक्तिशाली ऊर्जा बिंदु माना जाता है और इस क्षेत्र पर हल्दी लगाने से शरीर में ऊर्जा के प्रवाह को सक्रिय और संतुलित करने में मदद मिलती है। इसी वजह से ज्योतिष में नहाने के बाद नाभि वाले हिस्से में एक चुटकी हल्दी लगाने की सलाह दी जाती है।
इसे जरूर पढ़ें: माथे पर हल्दी का तिलक लगाने से खुल सकता है भाग्य, जानें इसके फायदे
यदि हम हल्दी लगाने के सेहत से जुड़े फायदों की बात करें तो हल्दी में एंटीसेप्टिक, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं और इसे नाभि क्षेत्र पर लगाने से शरीर की रोग प्रतिरक्षा को बढ़ावा देने, संक्रमण को रोकने और समग्र स्वास्थ्य में सुधार करने में मदद मिलती है।
यह विडियो भी देखें
हमारे शरीर के नाभि वाले हिस्से को आत्मा का आसन माना जाता है और इस क्षेत्र पर हल्दी लगाने से शरीर में आध्यात्मिक ऊर्जा को सक्रिय करने, आध्यात्मिक विकास को बढ़ावा देने और परमात्मा के साथ संबंध बढ़ाने के लिए सबसे अच्छा स्रोत माना जाता है। मान्यता है कि नाभि पर हल्दी लगाने से शरीर सीधे परमात्मा से जुड़ पाता है और ईश्वर भक्ति में मन केंद्रित कर पाता है।
ऐसा माना जाता है कि हल्दी का मन पर शांत प्रभाव पड़ता है और इसे नाभि क्षेत्र पर लगाने से तनाव, चिंता और अवसाद कम होता है और मानसिक स्पष्टता और शांति को बढ़ावा मिलता है। यदि हम ज्योतिष की मानें तो नाभि क्षेत्र पर हल्दी लगाने से व्यक्ति के जीवन में धन और समृद्धि बनी रहती है और वित्तीय कठिनाइयों को दूर करने में मदद मिल सकती है।
इसे जरूर पढ़ें: जल्दी शादी के लिए गुरुवार के दिन आजमाएं हल्दी के ये चमत्कारी उपाय
हल्दी का तिलक लगाना ज्योतिष शास्त्र में बहुत प्रचलित है। ये तिलक नाभि स्थान पर इसलिए लगाया जाता है जिससे घर में होने वाली समस्याओं से मुक्ति मिल सके। नाभि शरीर का वह स्थान है, जिसके माध्यम से हमारी प्राण शक्ति बाहर निकलती है।
हल्दी का तिलक (माथे पर तिलक लगाना क्यों होता है शुभ) नाभि पर लगाने से हमारे शरीर में एक अनोखा प्रभाव पड़ता है। ज्योतिष में ऐसी मान्यता है कि हल्दी किसी व्यक्ति के आकर्षण को बढ़ाती है और इसे नाभि क्षेत्र पर लगाने से रिश्तों में सुधार होता है और दूसरों से प्यार और स्नेह बढ़ता है।
हल्दी का तिलक नाभि पर लगाने से शरीर के सभी दोषों का समन्वय बना रहता है जिससे शारीरिक क्लेशों से मुक्ति मिलती है। नाभि में हल्दी के तिलक से शरीर में रक्त संचार बढ़ता है, इससे शरीर के सभी अंगो तक पोषण पहुंचता है। इससे शरीर को रोग मुक्त होने में मदद मिलती है।
कुल मिलाकर, नाभि क्षेत्र पर हल्दी लगाने को ज्योतिष में एक लाभकारी अभ्यास माना जाता है और माना जाता है कि यह शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक कल्याण को बढ़ावा देता है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
images: freepik.com
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।