देशभर में दिवाली का त्योहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। बॉलीवुड के कई सितारों ने दिवाली पर अपने घरों में पार्टी का आयोजन भी किया, जिसमें सबसे खास रही अमिताभ बच्चन की दिवाली पार्टी। इस पार्टी की सबसे खास बात यह थी कि अमिताभ ने पूरे 2 सालों बाद अपने घर जलसा में दिवाली पार्टी ऑर्गेनाइज की, दो साल तक उन्होंने अपने घर पर पार्टी नहीं दी थी। इससे पहले वो हर साल दिवाली पार्टी का आयोजन करते आए हैं।
इसे जरूर पढ़ें: Bigg Boss 13: वीक के बीच में हुआ एलिमिनेशन, सिद्धार्थ डे हुए घर से बेघर, माहिरा, आरती को मिला एक और मौका
अमिताभ के घर की इस साल की दिवाली पार्टी ज्यादा खास इसलिए रही क्योंकि वो 2 साल बाद दिवाली बना रहे थें। दो साल तक दीवाली ना मनाने के पीछे की वजह रही 2017 में अमिताभ के समधी कृष्णराज राय यानी उनकी बहू और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय के पिता का निधन हो गया था, जिसकी वजह से उनके घर में कोई त्यौहार नहीं बनाया गया था।
वहीं, पिछले साल अमिताभ के समधी यानी बेटी श्वेता नंदा के ससुर का देहांत हो गया था, जिसकी वजह से पूरा परिवार दिवाली नहीं मना पाया था और उनके घर पर किसी भी तरह की कोई पार्टी नहीं हुई थी।
लेकिन इस साल अमिताभ ने बॉलीवुड कलाकारों के लिए बेहद ही शानदार दिवाली पार्टी रखी थी और इस पार्टी में कई बड़े सितारों ने शिरकत किया। अमिताभ की पार्टी में बॉलिवुड के तमाम बड़े सितारे पहुंचे थे। बीते दिनों पार्टी में पहुंचे बॉलीवुड सितारों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं। अमिताभ की इस दिवाली पार्टी में बॉलीवुड के सभी कलाकार नजर आएं। इस पार्टी में सभी सितारे बेहद ही खूबसूरत और ग्लैमरस अंदाज में दिखें।
वहीं, अब अमिताभ ने सोशल मीडिया पर अपने घर की दिवाली पूजा की कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में अमिताभ, जया, अभिषेक, ऐश्वर्या और आराध्या लक्ष्मी पूजा करते नजर आ रहे है। इन फोटोज में ये सभी मिलकर लक्ष्मी पूजा कर रहे हैं।
इन तस्वीरों में सभी ने ट्रडिशनल कपड़े पहने हुए है और इन ट्रडिशनल कपड़ों में सभी बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। जहां अमिताभ और जया ने सफेद रंग के कपड़े पहन रखे है, वहीं, ऐश्वर्या और आराध्या ने रेड कलर की ड्रेस पहनी हुई है। अभिषेक सफेद कपड़ों में नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों के साथ बिग बी ने सभी को दिवाली की शुभकामनाएं दी है।अमिताभ बच्चन की दिवाली पार्टी में शामिल हुए सेलेब्स से लें आउटफिट्स के टिप्स।
इसे जरूर पढ़ें: हर महिला के सामने आते हैं यह पैरेंटिंग चैलेंज, आप पहले से ही रहें तैयार
वहीं, घर की कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरों में उनका पूजा स्थान दिख रहा है जहां लक्ष्मी जी की प्रतिमा स्थापित की हुई है और वहीं, एक चांदी की कटोरी में लक्ष्मी और गणेश की मिट्टी की मूर्तियां रखी हुई है। साथ ही एक कलश स्थापित किया गया है जिसमें नारियल रखा हुआ और ये सभी चीजें पीले रंग के एक सुंदर कपड़े के ऊपर सजाएं गए है।बहु को ससुर के साथ रखना चाहिए ऐसा व्यवहार, मिलेगा बेटी से बड़ा दर्जा।
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों