पुराने कुशन को कर रही हैं चेंज, तो इन्हें ऐसे करें इस्तेमाल

अगर आपके घर के कुशन पुराने व बेकार हो गए हैं और अब आप उन्हें चेंज कर रही हैं तो ऐसे में पुराने कुशन को इन अमेजिंग तरीकों से काम में लाएं।

Amazing ways of reusing old Cushion ()

कुशन एक ऐसी चीज है, जिसका इस्तेमाल हम सभी अपने घर में करते हैं। घर के हॉल के सोफे कुशन के बिना अधूरे ही लगते हैं। अमूमन डिफरेंट स्टाइल के कुशन आपके घर को और भी ज्यादा खूबसूरत बनाते हैं। साथ ही, इनसे आपका कंफर्ट लेवल भी बेहतर होता है। लेकिन लगातार इस्तेमाल के कारण समय के साथे ये दबने लगते हैं और फिर इनसे वह कंफर्ट नहीं मिल पाता है।

अमूमन यह देखने में आता है कि एक वक्त के बाद हम अपने घर के कुशन को बदल देते हैं। उस दौरान इन पुराने कुशन को हम बिना सोचे-समझे बाहर कर देते हैं। जबकि अगर आप चाहें तो इन पुराने कुशन को अन्य भी कई तरीकों से काम में ला सकती हैं। जी हां, घर के कई अलग-अलग हिस्सों में ये पुराने कुशन काम आ सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको पुराने कुशन को दोबारा इस्तेमाल करने के कुछ अमेजिंग आइडियाज के बारे में बता रहे हैं, जो आपको भी यकीनन पसंद आएंगे-

पालतू जानवरों के लिए बनाएं बेड

front view interior room design concept

अगर आपके घर में पालतू जानवर हैं तो आप पुराने कुशन की मदद से उनके लिए बेड बना सकती हैं। पुराने कुशन को एक न्यू लुक देने के लिए आप घर पर ही एक कुशन कवर तैयार करें। इससे पालतू जानवर के बेड पर रखें। इससे पालतू जानवर को काफी आरामदायक महसूस होगा। आपको बस इतना करना है कि आप कुशन कवर के लिए मशीनवॉश कपड़ा लें। कपड़े को मापें और काटें। अब आप कुशन के चारों ओर कपड़े को सिलें, एक तरफ खुला छोड़ दें। कुशन डालें और शेष भाग को सिलें और बस पालतू जानवरों के लिए बेड बनकर तैयार है।

फ़्लोर कुशन की तरह करें इस्तेमाल

आप बोहेमियन, बालकनी सिटिंग या कैज़ुअल लिविंग स्पेस के लिए फ़्लोर सीटिंग के रूप में पुराने कुशन का उपयोग कर सकते हैं। इससे आप अपने घर के एक कोने में कुछ रिलैक्सिंग टाइम बिता सकती हैं। बस आप समान आकार के कुशन चुनें और स्टैक किए गए कुशन को फ़िट करने के लिए बड़े कवर बनाएं या खरीदें। आप कुशन को अपनी जगह पर रखने के लिए कवर को किनारों पर एक साथ सिलें। आप देखेंगी कि आपके घर के उस कोने का लुक पूरी तरह से बदल गया है।

इसे जरूर पढ़ें - पुराने कुशन कवर को इन अमेजिंग तरीकों से करें रियूज

तैयार करें चेयर पैड

अगर आपकी चेयर का पैड पुराना हो गया है या अब आपको वह हल्का-हल्का चुभने लगा है तो आप पुराने कुशन को चेयर पैड में बदलकर डाइनिंग चेयर को फिर से नया बना सकती हैं। इससे आपको दोबारा वही कंफर्ट फील होगा। इसके लिए आप सबसे पहले कुर्सी की सीट का आकार मापें। अब आप कुशन को काटकर फ़िट करें। आप कुशन के लिए कवर सिलें और उन्हें कुर्सियों पर सिक्योर करने के लिए टाई करें।

इसे जरूर पढ़ें - कुशन कवर हो गया है पुराना? ऐसे करें दोबारा इस्तेमाल

गार्डनिंग के लिए बनाएं नी-पैड

shallow focus shot old dog resting couch

अगर आपको गार्डनिंग का शौक है तो अक्सर आपको उस दौरान असुविधा होती होगी या फिर घुटनों पर जोर पड़ता होगा। ऐसे में आप पुराने कुशन की मदद लें। अगर आप चाहें तो पुराने कुशन को काटकर गार्डनिंग या अन्य एक्टिविटी के लिए नी-पैड के रूप में इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपके लिए घुटने टेककर काम करना अधिक आसान हो जाएगा। इसके लिए आप कुशन को छोटे, पोर्टेबल साइज़ में काटें। हर टुकड़े के चारों ओर एक टिकाऊ कपड़े का कवर सिलें। अब आप इसे आसानी से ले जाने के लिए हैंडल या पट्टियां लगाएं।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP