अपनी इच्छा पूरी करने के लिए हम क्या कुछ नहीं करते हैं- पहले खुद मेहनत करते हैं कि अपनी इच्छा पूरी करने के लिए, फिर जब हमारे हाथ में कुछ नहीं होता तो भगवान से प्रार्थना करते हैं और आखिर में ज्योतिष उपायों को भी आजमाते हैं ताकि हमारी इच्छा पूरी हो जाए। इसी कड़ी में वृंदावन के ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि किसी भी व्यक्ति की कोई भी मनोकामना तभी पूरी होती है जब वह धर्म के अनुसार हो। इसके अलावा, उन्होंने में ये भी बताया कि अगर कोई ऐसी इच्छा है जिसके लिए आप सालों से इंतेजार हर रहे हैं और वह धर्म अनुसार भी सही है तो ऐसे में आपको बस एक काम करना है, एक पत्ता लेना है और उसे साड़ी के पल्लू में बांध लेना। पुरुष अपनी माता या पत्नी की साड़ी में बांध सकते हैं। अब वो कौन सा पत्ता है जो बांधना है उसके बारे में आपको बताते हैं इस आर्टिकल में।
साड़ी के पल्लू में कौन सा पत्ता बांधने से पूरी होगी हर इच्छा?
पहले के समय में जब कुछ खो जाता था या फिर जब कोई विशेष कामना होती थी, तब महिलाएं अपनि साड़ी के पल्लू में गांठ बांध लिया करती थीं। इस उम्मीद में कि खोया हुआ मिल जाएगा या फिर कामना पूरी हो जाएगी।
यूं तो कोई इसे अंधविश्वास भी मान सकता है, लेकिन असल में ये एक कारगर टोटका है। ठीक ऐसे ही अगर आपको आपकी कोई मनोकामना पूरी करनी है तो उसके लिए साड़ी के पल्लू में इच्छा पूरी होने तक तेजपत्ता बांध लें।
यह भी पढ़ें:क्या आपको पता है गुड़ का दीया जलाने से क्या होता है?
माना जाता है कि तेजपत्ता में इच्छाओं को आकर्षित करने की अद्भुत शक्ति होती है। जब कोई स्त्री इसे अपनी साड़ी के पल्लू में बांधती है तो यह ब्रह्मांड की सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करता है। यह एक तरह का 'इच्छा पत्र' बन जाता है।
इस उपाय को करने से पहले, आप अपनी इच्छा को मन में दोहराते हुए तेजपत्ते को पल्लू में बांधें। यह माना जाता है कि ऐसा करने से आपकी इच्छा ब्रह्मांड तक पहुंचाती है और उसे पूरा करने के लिए रास्ते खुलते हैं।
यह उपाय धन, विवाह, नौकरी या किसी भी व्यक्तिगत इच्छा के लिए किया जा सकता है। तेजपत्ता नकारात्मक ऊर्जा को दूर भगाने के लिए भी जाना जाता है। जब इसे साड़ी के पल्लू में बांधा जाता है तो यह एक कवच की तरह काम करता है।
यह आपको बुरी नजर, ईर्ष्या और नकारात्मक विचारों से बचाता है। यह उपाय उन लोगों के लिए बहुत लाभकारी माना जाता है, जो अक्सर भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाते हैं या जिन्हें लगता है कि उनके आसपास नकारात्मकता का प्रभाव है।
यह भी पढ़ें:क्या आप भी घर के मंदिर में रखती हैं गुरु और भगवान की फोटो एक साथ? जानें कितना सही या गलत है ऐसा करना
इससे मन शांत रहता है और आप सुरक्षित महसूस करती हैं। ज्योतिष में तेजपत्ता को सौभाग्य और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। इसे पल्लू में बांधने से घर में धन और खुशहाली आती है। यह विशेष रूप से घर की आर्थिक स्थिति को सुधारने में कारगर है।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों