अगर आप भी डेबिट कार्ड यूजर हैं और आप अपने कार्ड का इस्तेमाल केवल पैसे निकालने के लिए करते हैं, तो आज हम आपको कार्ड के मल्टीपल फैसिलिटी के बारे में बताने वाले हैं। क्या आप जानते हैं कि डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करके इंश्योरेंस फ्री कवर पा सकते हैं। अगर आपके साथ किसी तरह की दुर्घटना हो जाती है तो आप डेबिट कार्ड से लिए गए इंश्योरेंस पर फ्री कवर का फायदा उठा सकते हैं।
असल में भारत में ज्यादातर बैंकों की ओर से डेबिट कार्ड पर फ्री लाइफ इंश्योरेंस कवर दिया जाता है। बैंक अकाउंट खुलवाते समय ही ग्राहकों को डेबिट कार्ड दिया जाता है। इस कार्ड के साथ, किसी भी दुर्घटना में मौत होने पर लाइफ इंश्योरेंस कवर मिलता है। हालांकि, क्लेम लेने के लिए कुछ शर्तें पूरी करनी होती हैं।
एसबीआई की वेबसाइट के मुताबिक, डेबिट कार्ड धारकों को 25 हजार रुपये से 20 लाख रुपये तक का कॉम्प्लिमेंट्री इंश्योरेंस कवर मिलता है। यह बीमा कवर, कार्ड धारक को तभी मिलता है, जब उसने दुर्घटना के दिन से 90 दिन के अंदर एटीएम कार्ड का इस्तेमाल एटीएम मशीन या पीओएस या ईकॉम पर कम से कम एक बार किया हो।
डेबिट कार्ड से जुड़ी बीमा पॉलिसियां आम तौर पर समूह बीमा पॉलिसी की तरह होती हैं। ये दुर्घटना, खरीदारी के लिए सुरक्षा, हवाई दुर्घटना, कार्ड से होने वाली धोखाधड़ी आदि के लिए कवरेज देती हैं। चूंकि ये समूह नीतियां हैं, इसलिए कार्ड धारक स्तर पर पॉलिसी नंबर नहीं होते।
इसे भी पढ़ें: जानिए आखिर क्यों डेबिट कार्ड से बेहतर है क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल
जरूरी नहीं है कि हर बैंक का लाइफ इंश्योरेंस का फायदा एक जैसा हो। इस सुविधा के अंदर क्या-क्या कवर है, आपको इस बारे में बैंक से जानकारी लेनी होगी। यहां तक कि कई बैंकों का फ्री इंश्योरेंस कवर 3 करोड़ तक का हो सकता है। इसके अलावा कई बैंक ऐसे भी होते हैं, जो कार्ड होल्डर की मृत्यु हो जाने के बाद भी उनके परिवार इंश्योरेंस के लिए क्लेम कर सकते हैं।
यह विडियो भी देखें
ICICI बैंक कुछ शर्तों के तहत 50 हजार से लेकर 30 लाख रुपये तक का फ्री इंश्योरेंस कवर देता है। यह कवर बैंक द्वारा जारी किए गए कई डेबिट और क्रेडिट कार्ड के साथ उपलब्ध है। ये दोनो प्रकार के कार्ड डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर लागू होता है। इसकी पात्रता बैंक द्वारा निर्धारित शर्तों को पूरा करना होता है। इसके अलावा HDFC बैंक 5 लाख से लेकर 3 करोड़ तक का कवर देता है। जबकि, कोटक महिंद्रा 50 लाख तक का फ्री कवर देता है।
इसे भी पढ़ें: इन 5 जगह पर क्रेडिट कार्ड से करें भुगतान, होगा फायदा
डेबिट कार्ड पर मिलने वाला लाइफ इंश्योरेंस कवर बैंक और कार्ड के प्रकार पर भी निर्भर करता है। यह आमतौर पर 2 लाख रुपये से लेकर 1 करोड़ रुपये तक हो सकता है।
उदाहरण के लिए एसबीआई के गोल्ड और प्राइड डेबिट कार्ड पर 2 लाख रुपये (नॉन एयर), 4 लाख रुपये (एयर)। वहीं, प्लेटिनम और प्रीमियम डेबिट कार्ड पर 5 लाख रुपये (नॉन एयर), 10 लाख रुपये (एयर) तक दिया जाता है। जबकि डीएसबी बैंक 1 करोड़ रुपये तक फ्री इंश्योरेंस कवर देते है।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
Image credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।