क्या ATM से पैसे निकालने के बाद आप भी दबाती हैं कैंसिल का बटन? जानिए कितना है यह सेफ या चल रही सिर्फ देखा-देखी

ATM से पैसा निकलने के बाद आप भी कैंसिल का बटन दबाती हैं? क्या कैंसिल का बटन दबाने के बाद आप भी सोचती हैं कि इससे आपका पासवर्ड और डिटेल्स डिलीट हो गई हैं? अगर हां, तो आइए इस बारे में यहां जान लेते हैं कि यह कितना सच है या सिर्फ देखा-देखी चल रही है।
why do people click cancel button on atm multiple times

एटीएम की सुविधा जब से आई है तब से बहुत कम लोग ही कैश निकालने के लिए बैंक जाते हैं। एटीएम से पैसा निकालने के लिए आपको बस डेबिट कार्ड और एक पासवर्ड की जरूरत होती है। इसके बाद कुछ क्लिक्स में पैसा निकल आता है। पैसा निकालने के बाद कुछ लोग रसीद लेते हैं और अपने घर आ जाते हैं। वहीं, कुछ लोग होते हैं जो एटीएम मशीन पर कैंसिल के बटन को एक नहीं, बल्कि कई बार प्रेस करते हैं।

एटीएम मशीन पर कैंसिल का बटन दबाने की इस आदत को कई लोग सेफ्टी के लिए जरूरी मानते हैं, तो कुछ इसे सिर्फ देखा-देखी मानते हैं। ऐसे में यह सवाल कई बार मन में आता है कि क्या सच में एटीएम मशीन पर कैंसिल का बटन प्रेस करने से आप फ्रॉड से बच सकते हैं या इसके पीछे कोई सच्चाई नहीं है।

क्या एटीएम में कैंसिल का बटन दबाने से पिन चोरी नहीं होता?

एटीएम से डेबिट कार्ड के जरिए पैसा निकालने के बाद ज्यादातर लोग कैंसिल का बटन दबाते हैं और ऐसा करने पर सोचते हैं कि इससे आपकी बैंकिंग की डिटेल्स डिलीट हो जाएंगी। साथ ही पिन भी चोरी नहीं होगा। जी हां, कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें दावा किया जा रहा था कि अगर आप एटीएम से पैसा निकालते हैं, तो उसे इस्तेमाल करने से पहले दो बार कैंसिल का बटन प्रेस कर दें।

pressing cancel button on atm safe or not

वायरल वीडियो में ऐसा कहा जा रहा था कि अगर किसी ने एटीएम मशीन के सिस्टम से छेड़छाड़ की होगी और पिन चोरी के लिए कोई सिस्टम लगा रखा होगा तो कैंसिल का बटन प्रेस करने से वह डिलीट हो जाएगा। वहीं, कैश निकालने के बाद भी कैंसिल का बटन प्रेस करने की बात भी कई बार सुनने में आई है। इसपर कहा जा रहा था कि ऐसा करने से आपकी बैंकिंग और कार्ड की डिटेल्स मशीन से डिलीट हो जाती हैं। लोगों ने इस तरह की वायरल वीडियो और मैसेज पर यकीन भी करना शुरू कर दिया था, क्योंकि जिस तरह से आजकल ऑनलाइन फ्रॉड और एटीएम क्लोनिंग के मामले बढ़ रहे हैं, उससे लोगों के मन में डर बैठा हुआ है।

इसे भी पढ़ें: एटीएम मशीन से पैसे निकालने के अलावा, आप कर सकते हैं ये 7 जरूरी काम

क्या है सच?

लेकिन, बार-बार एटीएम मशीन में कैंसिल का बटन दबाने के पीछे किसी भी तरह की सच्चाई नहीं है। जी हां, वायरल वीडियो को लेकर भारत सरकार की एजेंसी प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो ने सच बताया था। PIB का कहना था, कैंसिल बटन दबाने से पिन चोरी में कोई मदद नहीं मिलती है। यहां तक कि PIB का कहना था कि इस तरह के वीडियो, मैसेज और पोस्ट का यकीन न करें।

साथ ही मशीन से बैंकिंग की डिटेल्स आपके ट्रांजेक्शन करने के बाद ऑटोमैटिकली डिलीट हो जाती हैं, ऐसे में कैंसिल बटन का कोई रोल नहीं होता है।

ATM इस्तेमाल करने से पहले किन बातों का ध्यान रखें?

कीपैड ढककर रखें

ATM using tips

एटीएम का इस्तेमाल करते समय हमेशा अपना पिन यानी पासवर्ड छिपाकर ही डालना चाहिए। ऐसे में अगर कोई छिपा कैमरा आपकी रिकॉर्डिंग कर रहा होगा, तो वह देख नहीं पाएगा। वहीं, अगर आपके आगे-पीछे भी कोई खड़ा होगा तो वह भी आपका पिन नहीं देख पाएगा।

इसे भी पढ़ें: बैग में रखे ATM Card से भी चोरी हो सकते हैं पैसे, नया है ये स्कैम! फटाफट जान लीजिए बचाव का तरीका

मशीन चेक करें

एटीएम से जब भी पैसे निकालने जाएं तो उसका कार्ड स्लॉट और कीपैड को अच्छी तरह से देख लें। अगर कार्ड स्लॉट अजीब, ढीला या असामन्य लगे, तो उस एटीएम का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए।

बैंक SMS चेक करें

एटीएम इस्तेमाल करने के बाद कैंसिल बटन प्रेस करने में फोकस नहीं, बल्कि सेफ ट्रांजेक्श पर ध्यान दें। इसके लिए पैसे निकालने के बाद बैंक का SMS जरूर चेक करें। इसके अलावा बैंक SMS हमेशा एक्टिव रखें और किसी भी संदिग्ध ट्रांजेक्शन के बाद बैंक से तुरंत संपर्क करें।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik and Shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP