बिग बॉस 16 को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। यह सीजन बाकी सीजन से काफी अलग है। इस बार शो में एक बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस ने भी भाग लिया है। वह और कोई नहीं बल्कि सौंदर्य शर्मा हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि सौंदर्य शर्मा डेंटिस्ट से कैसे बनीं एक्ट्रेस। उनका दिल्ली से मुंबई आने तक का सफर कैसा रहा।
दिल्ली की रहने वाली हैं सौंदर्या शर्मा
View this post on Instagram
सौंदर्या शर्मा दिल्ली की रहने वाली हैं। उन्होंने अपनी स्कूलिंग और ग्रेजुएशन दिल्ली से ही की है। सौंदर्या ने डेंटल स्टडीज में बैचलर की पढ़ाई पूरी की है। इसके बाद उन्हें दिल्ली के एक हॉस्पिटल में जॉब मिल गई थी। जॉब के साथ-साथ उन्हें एक्टिंग के लिए ऑडिशन के भी ऑफर मिले। इसी के बाद से उन्हें एक्टिंग में करियर बनाने का ख्याल सूझा। इसके लिए सौंदर्या ने 'नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा' से ट्रेनिंग पूरी की है। यही से उनका मुंबई जाने का रास्ता खुल गया था।
साल 2015 में मिला ब्रेक
सौंदर्या की मेहनत रंग लाई और साल 2015 में उन्हें उनकी पहली मूवी 'मेरठिया गैंगस्टर' का ऑफर मिला। इसके बाद साल 2017 उन्हें एक बड़ी फिल्म में ब्रेक मिला। सौंदर्या को अनुपम खेर द्वारा प्रोड्यूस की गई फिल्म 'रांची डायरीज' में काम मिला। इस फिल्म में वह लीड रोल में नजर आई थीं। इस फिल्म में अपनी बेहतरीन एक्टिंग के चलते उन्हें बेस्ट डेब्यू के अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है। इसके अलावा सौंदर्या शर्मा केवल हिंदी ही नहीं भोजपुरी इंडस्ट्री में भी काम कर चुकी हैं।
इसे भी पढ़ें:कनाडा में बैंक की नौकरी छोड़ कम किया 45kg वजन, चलिए जानते हैं बिग बॉस कंटेस्टेंट गौतम विज से जुड़े कुछ बातें
रक्तांचल सीजन 2 में आईं नजर
View this post on Instagram
क्या आपने एमएक्स प्लेयर की हिट वेट सीरीज रक्तांचल देखी है? इसके दो सीजन रिलीज हो चुके हैं। रक्तांचल के सीजन 2 में सौंदर्या शर्मा लीड रोल में नजर आई थीं।। यहां भी उन्होंने अपनी एक्टिंग से एक बार फिर जनता का दिल जीत लिया था।
इसे भी पढ़ें:बिग बॉस 16 में कंटेस्टेंट बनकर आए ये तड़कते-भड़कते सितारे, जानें कितने हैं पढ़े-लिखे
बिग बॉस 16 में ली एंट्री
View this post on Instagram
बिग बॉस के 16वें सीजन में सौंदर्या शर्मा कंटेस्टेंट बनकर घर के अंदर गई थीं। वह काफी अच्छा गेम खेल रही हैं। बिग बॉस के घर में जाने के कुछ समय बाद सौंदर्या और गौतम एक-दूसरे के करीब आने लगे थे। इसके बाद दोनों के सिर पर प्यार का परवान चढ़ा। शो में भी वह कई बार अपनी फीलिंग्स के बारे में बता चुके हैं। सौंदर्या और गौतम एक-साथ काफी अच्छा टाइम स्पेंड करते हैं। हालांकि, दोनों के बीच में झगड़े भी होते हैं, लेकिन दोनों के बीच का प्यार उन्हें फिर से एक कर देता है।
दोनों के रिश्ते पर बिग बॉस और घर के वासियों ने तोहमत लगाई है, लेकिन आज भी वह अपने प्यार के लिए स्टैंड लेती हुईं नजर आती हैं। हालांकि, देखना यह होगा कि सौंदर्या शो में कब तक अपनी जगह बनाने में कामयाब रहती हैं। इसके साथ ही उनका रिश्ता किस मुकाम पर पहुंचता है।
इंस्टाग्राम पर हैं मिलियन में फॉलोवर्स
सौंदर्या शर्मा सोशल मीडिया पर कॉफी पॉपुलर हैं। वह ऑनलाइन प्लैटफॉर्म पर काफी एक्टिव रहती हैं। अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर वह खूबसूरत फोटोज और अपने काम से जुड़ी जानकारी देती रहती हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 6.3 मिलियन फॉलोवर्स हैं।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Instagram-iamsoundaryasharma
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों