राजी, गली बॉय, गंगूबाई काठियावाड़ी और आरआरआर जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुकी आलिया भट्ट इन दिनों बी-टाउन की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं। उन्होंने अपनी बेहतरीन अदाकारी और कड़ी मेहनत के दम पर बॉलीवुड में अलग मुकाम हासिल किया है। वह सिर्फ अपनी प्रोफेशनल लाइफ ही नहीं, बल्कि पर्सनल लाइफ को भी इन दिनों काफी एन्जॉय कर रही हैं। पिछले साल अप्रैल महीने में वह रणबीर कपूर के साथ शादी के बंधन में बंध गईं। इसके बाद, नवंबर में वह एक प्यारी सी बेटी की मां बनीं।
बेटी के जन्म के साथ ही आलिया की जिम्मेदारी कई गुना बढ़ गईं। कपूर खानदान की बेटी के जन्म से ही लोगों के बीच काफी क्रेज देखने को मिला। कुछ वक्त बाद आलिया और रणबीर कपूर ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपनी बेटी के नाम का खुलासा किया। उन्होंने अपनी नन्हीं सी जान का नाम राहा रखा। लेकिन क्या आपको पता है कि आलिया ने मां बनने से पहले अपनी बेटी के लिए एक अलग नाम सोचा था। तो चलिए जानते हैं कि क्या था वह नाम-
इससे पहले हम आपको आलिया भट्ट के सोचे हुए नाम के बारे में बताएं, हम आपको यह बता देते हैं कि राहा नाम दादी नीतू कपूर ने रखा है। आलिया ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में राहा के नाम का अर्थ भी बताया था।
वास्तव में, राहा नाम के कई मतलब होते हैं। स्वाहिली में राहा का मतलब खुशी होता है, जबकि संस्कृत में इसका मतलब गोत्र होता है। वहीं, बंगला में राहा का अर्थ आराम होता है और अरबी में शांति। इस नाम का एक अर्थ आजादी भी होता है। इस तरह पूरे परिवार ने बहुत अधिक सोच-समझकर नन्हीं गुड़िया का नाम राहा रखा।
यह विडियो भी देखें
आलिया ने अपनी बेटी के नाम के बारे में साल 2019 में ही सोच लिया था। उस समय आलिया की शादी भी नहीं हुई थी, लेकिन फिर भी एक शो में उन्होंने यह बताया था कि वह अपनी बेटी का नाम क्या रखेंगी। दरअसल, साल 2019 में आलिया अपनी फिल्म गली बॉय का प्रमोशन कर रही थीं। उस दौरान वह एक रियलिटी डांस शो में गई थीं। (फिल्मों के अलावा इन जगहों से भी होती है आलिया भट्ट की कमाई)उस शो में से एक पार्टिसिपेंट ने आलिया के नाम को अल्मा लिखा। इस पर आलिया काफी खुश हो गई थीं। उन्होंने खुशी से जवाब दिया कि उन्हें ’अल्मा’ नाम पसंद है और वह अपनी होने वाली बेटी का नाम अल्मा रखना पसंद करेंगी। उन्होंने शो में कहा था कि अल्मा बहुत ही सुंदर नाम है और मैं अपनी बेटी का नाम अल्मा रखूंगी।
इसे जरूर पढ़ें: HZ एक्सक्लूसिव : ट्रोलर्स को आलिया का दो टूक जवाब, 'मुझे फर्क नहीं पड़ता, मैं अपनी लाइफ में बहुत खुश हूं'
चाहे प्रेग्नेंसी हो या पोस्टपार्टम जर्नी, आलिया हमेशा से अपने अनूठे एक्सपीरियंस शेयर करती रहती हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वह जल्द मां बनने वाली थीं, तो उन्होंने मानसिक रूप से अपनी प्रोफेशनल व पर्सनल लाइफ को पूरी तरह से अलग रखने की तैयारी की थी। (बहुत ही स्पेशल है आलिया भट्ट-रणबीर कपूर की बेटी का नाम, आप भी जानें इसका मतलब)उन्होंने मां बनने के साथ ही उनके जीवन में आने वाले बदलावों के लिए खुद को तैयार किया था। साथ ही, उन्होंने अपने करियर और मदरहुड की जिम्मेदारियों को बेहतर तरीके से निभाने की प्लानिंग भी की थी।
इसे जरूर पढ़ें- 'राजी' की सहमत से इंस्पिरेशन लेकर आप बन सकती हैं रियल लाइफ की नायिका
यकीनन आलिया भट्ट जितनी अच्छी अदाकारा हैं, उतनी ही अच्छी मां भी हैं। वह अपने परिवार और प्रोफेशनल लाइफ को साथ लेकर चलने की काबिलियत रखती हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- instagram
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।