कपूर फैमिली में आए नए मेहमान यानि कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की बेटी का अब नाम भी अनाउंस कर दिया गया है। आलिया भट्ट ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए यह जानकारी अपने फैंस को दी है।
आलिया भट्ट ने जो पोस्ट शेयर की है उसमें उन्होंने अपनी बेटी का नाम 'राहा' बताया है। यह नाम रणबीर की मां नीतू कपूर ने रखा है। इस नाम का अर्थ भी बेहद खूबसूरत है। आलिया अपनी पोस्ट में ही नाम का अर्थ बताती हैं, 'राहा यानि दिव्य पथ।स्वाहिली भाषा में इसे जॉय कहा जाता है, संस्कृत में राहा एक गोत्र का नाम है, बांग्ला में इसका मतलब राहत होता है। अरबी इसका अर्थ शांति बताया गया है। खुशी, स्वतंत्रता और आनंद भी इस नाम के अर्थ हैं। हमने जब अपने बेटी को गोद में उठाया था, तब यह सारी बातें हमने महसूस की और इसलिए हम दिल से राहा का शुक्रिया करना चाहते हैं कि वो हमारे जीवन का हिस्सा बनी।'
इसे जरूर पढ़ें- फिल्मों के अलावा इन जगहों से भी होती है आलिया भट्ट की कमाई
View this post on Instagram
गौरतलब है, 6 नवंबर 2022 को सुबह के वक्त आलिया ने बेटी को जन्म दिया था। इससे पहले 27 जून को आलिया ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर इंस्टाग्राम पर एक फोटो के साथ शेयर की थी। आपको बता दें कि 14 अप्रैल 2022 को को आलिया और रणबीर ने मुंबई में रणबीर के ही फ्लैट में शादी की थी।
यह विडियो भी देखें
जब से आलिया की प्रेग्नेंसी की खबर आई तब से सोशल मीडिया पर काफी बातें हो रही हैं। कुछ तो यह तक कह रहे हैं कि आलिया शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं। हालांकि, यह आलिया-रणबीर का निजि मामला है और इसमें दखल करने हक किसी को नहीं। हरजिंदगी की ओर से एक बार फिर से आलिया-रणबीर को बहुत-बहुत बधाई।
इसे जरूर पढ़ें- आलिया भट्ट-रणबीर कपूर बने पेरेंट्स, घर में आई नन्ही परी
आलिया-रणबीर की बेटी का नाम सुनकर उनके सभी फैंस बहुत खुश हैं। उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।