आलिया भट्ट उन एक्ट्रेसेस में से एक हैं जिन्होंने अपने रोल्स के साथ बहुत से एक्सपेरिमेंट किए हैं। एक ऐसी एक्ट्रेस जिन्हें अपनी जिंदगी के किसी भी रोल में एडजस्ट करना पसंद नहीं है। आलिया एक बेहतरीन अदाकारा हैं, एक बेहतरीन बिजनेसवुमन हैं, एक बेहतरीन मां हैं और उनकी इसी खूबी से हम इंस्पायर्ड हैं।
हरजिंदगी अपनी स्पेशल The Good Mother Series के तहत ऐसी महिलाओं का सम्मान कर रही है जो एक मां भी हैं और अपनी उम्मीदों और सपनों को जीने का जज्बा भी रखती हैं। समाज अक्सर ऐसी महिलाओं को एक अच्छी मां नहीं मानता जो अपने बच्चों के लिए त्याग ना करे, लेकिन हमारे हिसाब से एक अच्छी मां अपनी परिभाषाएं खुद लिख सकती है।
इसी कड़ी में आज बात कर रहे हैं आलिया भट्ट की। आलिया ने अपने करियर की पीक पर शादी की। उनकी शादी के बाद लोगों ने सवाल उठाए कि आखिर कोई एक्ट्रेस इतनी जल्दी शादी क्यों कर रही है। जब आलिया ने अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की तब भी लोगों ने सवाल उठाए। कहा गया कि आलिया प्रेग्नेंसी के बाद इतना काम नहीं कर पाएंगी, लेकिन आलिया ने सबको गलत साबित कर दिया। (आलिया की प्रेग्नेंसी पर आए थे ऐसे मीम्स)
इसे जरूर पढ़ें- राहा नहीं, अपनी बेटी का यह नाम रखना चाहती थी आलिया
आलिया ने प्रेग्नेंसी के अंतिम दौर तक काम किया। उन्होंने अपना पहला हॉलीवुड प्रोजेक्ट भी इसी दौरान पूरा किया। इस बीच वो रुकी नहीं, उन्होंने अपनी पब्लिक अपीयरेंस भी बहुत लिमिटेड रखी।
इसके अलावा, डिलीवरी के बाद वो थोड़े दिन का ब्रेक लेकर अपनी बेटी के साथ रहीं। फिर दोबारा उसी जज्बे के साथ वो आगे बढ़ीं और अपने काम पर ध्यान देने लगीं। अधिकतर सोसाइटल प्रेशर के कारण महिलाएं अपनी नौकरी छोड़ देती हैं और अपना ध्यान बच्चों पर लगाती हैं, लेकिन ये फैसला सिर्फ उस महिला का होना चाहिए जो मां बनी है। अगर वो चाहे तो अपने सारे सपने मां बनने के बाद भी पूरे कर सकती है।
यह विडियो भी देखें
आलिया भट्टने पैंडेमिक के दौरान अपना सस्टेनेबल फैशन ब्रांड लॉन्च किया था। Ed-a-Mamma रेंज में शुरुआती दौर में 160 से ज्यादा ऑप्शन्स दिए गए थे। पहले यह ऑनलाइन ब्रांड था जो धीरे-धीरे बढ़ने लगा। शुरुआत में जहां यह ब्रांड सिर्फ फर्स्टक्राइ पर एक्सक्लूसिवली था, वहीं बिजनेस इंसाइडर की रिपोर्ट के मुताबिक पहले महीने में इसका रेवेन्यू 1 करोड़ से ज्यादा था। मां बनने के बाद पहले मदर्स डे से पहले आलिया ने अपने ब्रांड को एक बड़े ब्रांड के तौर पर स्थापित कर दिया।
प्रेग्नेंसी के दौरान आलिया ने इस ब्रांड को और आगे बढ़ाने के लिए काम किया। उन्होंने अपने इस ब्रांड को और ज्यादा एक्सेसेबल बनाया। इस ब्रांड में किड्स वियर के साथ-साथ मटर्निटी वियर और टीन्स वियर भी लॉन्च किया।
आलिया ने अपने ब्रांड को 10 महीने में 10 गुना बढ़ा लिया। नवंबर 2022 में आलिया की बेटी राहा कपूर ने जन्म लिया था और अक्टूबर तक वो अपने ब्रांड के लिए काम कर रही थीं।
14 अक्टूबर को आलिया ने Ed-a-Mamma ब्रांड के तहत मैटरनिटी वियर का नया कलेक्शन लॉन्च किया।
View this post on Instagram
अपनी मेहनत से आलिया ने 2021 के अंत तक ऑटम विंटर कलेक्शन लॉन्च किया। बिजनेस इंसाइडर की रिपोर्ट के मुताबिक उस वक्त तक यह 150 करोड़ का ब्रांड बन चुका था। मां बनने के बाद आलिया का सस्टेनेबल फैशन ज्यादा बेहतर होता जा रहा है। वो न सिर्फ अपने परिवार और एक्टिंग करियर बल्कि अपने ब्रांड को भी पूरा टाइम और फोकस दे रही हैं।
सामाजिक मान्यताओं को मानें तो एक मां को खुद की केयर करने का वक्त नहीं मिलता है। एक मां हमेशा ही अपने बच्चे की केयर को सर्वोपरि रखती है, लेकिन आलिया ये समझती हैं कि सेल्फ केयर का मतलब क्या है। एक मां अगर खुद खुश नहीं रहेगी, तो वो अपने बच्चों को कभी खुश नहीं रख पाएगी। हमारे समाज में हमेशा मां के त्याग को ग्लोरिफाई किया जाता है, लेकिन ऐसा करने से हम सिर्फ एक मां पर फालतू का प्रेशर डालते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- आलिया भट्ट फिटनेस के लिए इस डाइट को करती हैं फॉलो, यहां जानें
आलिया ने पोस्ट प्रेग्नेंसी फिटनेस वीडियो और तस्वीरें भी शेयर की हैं। वो अपने मी टाइम को एन्जॉय करती हैं। आलिया वो मां हैं जो बहुत लोगों के लिए शायद सोसाइटी की सदियों से चली आ रही मां की डेफिनेशन पर फिट न बैठती हों, लेकिन उन्हें जिंदगी जीने का हुनर मालूम है।
आलिया हमें सिखाती हैं कि मातृत्व का मतलब सिर्फ त्याग नहीं होता। मां अपने हिसाब से अपने बच्चे के लिए पेरेंटिंग स्टाइल चुन सकती है और उसे ऐसा करने का पूरा हक होता है।
Thank You Message For Mom In Hindi
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।