herzindagi
why lord vishnu pujan on akshaya tritiya

क्या आप जानते हैं अक्षय तृतीया में भगवान विष्णु की पूजा क्यों की जाती है, क्या है इसके पीछे की मान्यता

हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया को बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है और इस दिन विधि विधान के साथ भगवान विष्णु की पूजा की जाती है।   
Updated:- 2022-04-28, 15:50 IST

हिंदू धर्म में प्रत्येक तिथि का अपना अलग महत्व है। ऐसा माना जाता है कि किसी भी तिथि में भगवान की पूजा अर्चना से लाभ मिलता है। प्रत्येक व्रत और त्योहार में लोग किसी न किसी भगवान का पूजन पूरे श्रद्धा भाव से करते हैं जिससे उनकी मनोकामनाओं की पूर्ति होती है। सनातन धर्म में मनाई जाने वाली प्रमुख तिथियों में से एक है अक्षय तृतीया की तिथि। अक्षय तृतीया को आखा तीज के नाम से भी जाना जाता है और इस दिन कई प्रकार के मांगलिक कार्य किए जाते हैं।

यह तिथि हर साल वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया को पड़ती है और इस दिन शुभ कार्यों के साथ सोने चांदी की खरीदारी को भी शुभ माना जाता है। इस साल अक्षय तृतीया 3 मई, मंगलवार के दिन पड़ेगी। इस दिन विष्णु भगवान का पूजन मुख्य रूप से किया जाता है और ऐसा करने से व्यक्ति को शुभ फलों की प्राप्ति होती है। आइए जाने माने ज्योतिर्विद पं रमेश भोजराज द्विवेदी जी से जानें इस दिन विष्णु पूजन करने के मुख्य कारण और इसके पीछे की मान्यताओं के बारे में।

क्यों की जाती है भगवान विष्णु की पूजा

why worshipped lord vishnu on akshya tritiya significance

मान्यतानुसार अक्षय तृतीया पर भगवान विष्णु की पूजा की जाती है और यह एक युगादि तिथि है यानी कि इस तिथि को कई युगों से मनाया जा रहा है। चूंकि विष्णु जी सारी सृष्टि के संरक्षक हैं इसलिए अक्षय तृतीया की तिथि के दिन उनका पूजन करना उन्हें विशेष रूप से सम्मानित करने के लिए होता है। पुराणों में इस बात का जिक्र है कि इस दिन को स्वयं भगवान विष्णु का आशीर्वाद प्राप्त है, इसलिए इस विशेष दिन पर भगवान विष्णु के लक्ष्मीनारायण रूप की पूजा करना और उन्हें प्रसन्न करना अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है। मान्यता यह भी है कि अक्षय तृतीया का दिन भगवान विष्णु द्वारा शासित होता है। इस दिन भगवान विष्णु के लक्ष्मीनारायण रूप के साथ उनकी पत्नी माता लक्ष्मी की भी एक साथ पूजा की जाती है। अक्षय तृतीया पर पूरे दिन हजारों भक्त उपवास करते हैं और ईश्वर को प्रसन्न करके मनोकामनाओं को सिद्ध करते हैं।

यह विडियो भी देखें

इसे जरूर पढ़ें:अक्षय तृतीया 2019: इस दिन सोना खरीदने के ये 6 फायदे जानती हैं आप?

अक्षय तृतीया का महत्व

अक्षय शब्द का अर्थ है 'कभी कम न होने वाला', चूंकि यह त्योहार धन, समृद्धि और खुशी से जुड़ा है और इस दिन यही कामना की जाती है कि जीवन से धन और खुशियां कभी कम न हों, इसलिए इसे अक्षय तृतीया कहा जाता है। कई जगहों पर इसे 'आखा तीज' के रूप में भी जाना जाता है, जो हिंदुओं का वार्षिक वसंत त्योहार है। यह वैशाख महीने के तीसरे दिन मनाया जाता है। इस तिथि को कोई भी नया उद्योग शुरू करने के लिए सबसे शुभ दिन माना जाता है। अक्षय तृतीया का धार्मिक महत्व बहुत ज्यादा है इस दिन को भगवान विष्णु के दशावतार में से एक भगवान परशुराम के जन्मदिन के रूप में भी मनाया जाता है।

अक्षय तृतीया के दिन होती है परशुराम जयंती

lord vishnu awtar

चूंकि ऐसी मान्यता है कि इसी दिन भगवान विष्णुके अवतार परशुराम का अवतरण धरती पर हुआ था इसलिए सभी वैष्णव मंदिर अक्षय तृतीया के दिन को भगवान परशुराम के प्रकटन दिवस के रूप में भी मनाते हैं, जिन्हें विष्णु का छठा अवतार माना जाता है और इस दिन उनकी पूजा की जाती है।

अक्षय तृतीया से जुड़ी मान्यताएं

इस दिन को सतयुग के बाद त्रेता युग का आरंभिक दिन माना जाता है। इस दिन से जुड़ी मान्यताओं में ऐसा माना जाता है कि यह एक ऐसा दिन है जब सुदामा ने भगवान कृष्ण को चावल अर्पित किया था और उन्होंने बदले में भरपूर धन और खुशी का आशीर्वाद दिया था। इसी दिन भगवान कृष्ण ने द्रौपदी को अक्षय पात्र दिया जब पांडवों ने वनवास की शुरुआत की थी, जिससे उनके पास हमेशा प्रचुर मात्रा में भोजन रहे व उन्हें कभी भी अन्न की कमी न हो। वेद व्यास ने महाकाव्य महाभारत अक्षय तृतीया के दिन ही भगवान गणपति के साथ लिखना शुरू किया था।

अक्षय तृतीया पर क्या कर सकते हैं

akshay tritiya rules

इस दिन सोना-चांदी खरीदना बहुत शुभ माना जाता है। देवी लक्ष्मी (इन वस्तुओं में होता है देवी लक्ष्मी का वास) सोने और चांदी का प्रतीक हैं और ऐसा कहा जाता है कि यदि कोई इस दिन सोने और चांदी की खरीदारी करता है, तो देवी लक्ष्मी समृद्धि और धन का आशीर्वाद देती हैं। इस दिन शुरू किया गया कोई भी व्यवसाय फलित जरूर होता है। ऐसी मान्यता है कि अक्षय तृतीया पर गृह प्रवेश करने के लिए भी किसी मुहूर्त की आवश्यकता नहीं होती है। इस दिन गाय को भोजन कराने से व्यक्ति के सभी पाप और दोष मुक्त हो जाते हैं। अक्षय तृतीया पर उपवास, धार्मिक और आध्यात्मिक कार्य, दान, जप करना पवित्र माना जाता है। इस दिन देवी लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा करने से आशीर्वाद की प्राप्ति होती है।

इसे जरूर पढ़ें:अक्षय तृतीया 2022 पर पाएं लाभ, सोना खरीदने से पहले जरूर फॉलो करें ये टिप्स

इस प्रकार अक्षय तृतीया के दिन को अत्यंत शुभ माना जाता है और इस दिन किया गया विष्णु पूजन विशेष रूप से लाभकारी होता है। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit: freepik and wallpaper cave.com

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।