
देवउठनी एकादशी का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन देवता चातुर्मास की अवधि पूरी करने के बाद योग निद्रा से जागृत हो जाते हैं। इसे देवोत्थान और देव प्रबोधिनी एकादशी के नाम से भी जाना जाता है। ऐसा कहा जाता है यह हिंदू धर्म की अत्यंत पावन तिथि है, क्योंकि इसी दिन भगवान विष्णु चार महीने के योगनिद्रा से जागृत होते हैं और एक बार फिर से सृष्टि के कार्यों का संचालन संभालते हैं। चातुर्मास की समाप्ति और शुभ कार्यों की पुनः शुरुआत का यह दिन विवाह, गृह प्रवेश, नामकरण, मांगलिक अनुष्ठान और धार्मिक यात्राओं के लिए भी अत्यंत शुभ माना जाता है। यह एकादशी तिथि कार्तिक शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को पड़ती है। इसके ठीक अगले दिन यानी कि द्वादशी तिथि के दिन तुलसी विवाह किया जाता है। यह तिथि हर साल अलग-अलग तिथियों में मनाई जाती है। हर बार की तरह इस बार भी देवउठनी एकादशी की सही तिथि को लेकर दोराय बने हुए हैं। आइए ज्योतिर्विद पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी से जानें इसके बारे में कि इस साल देवउठनी एकादशी किसी दिन मनाई जाएगी और इसकी पूजा का शुभ मुहूर्त क्या है?
हिंदू पंचांग के अनुसार कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि इस साल 01 नवंबर, शनिवार के दिन मनाई जाएगी। अगर आप इस दिन का उपवास करती हैं तो यही तिथि सर्वोत्तम मानी जा रही है।

देवउठनी एकादशी व्रत का महत्व पौराणिक और आध्यात्मिक दोनों ही रूपों में महत्वपूर्ण माना जाता है, क्योंकि इसी दिन भगवान विष्णु चातुर्मास की योगनिद्रा से जागृत होते हैं और सृष्टि के संचालन का कार्य पुनः आरंभ करते हैं। इस एकादशी से ही विवाह, गृह प्रवेश, नामकरण, यज्ञ और अन्य सभी शुभ कर्मों की शुरुआत हो जाती है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन विधि-विधान के साथ व्रत और पूजा करने पर मनुष्य के जीवन के रुके हुए कार्यों में तेजी आती है तथा घर में समृद्धि और सौभाग्य का आगमन होता है। इस दिन व्रत करने से भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की कृपा से अन्न-धन की कमी नहीं होती है और पारिवारिक जीवन में शांति एवं सद्भाव बढ़ता है। इस दिन व्रत रखने से पापों से मुक्ति और मोक्ष की प्राप्ति का फल भी मिलता है। यह दिन तुलसी विवाह की तैयारियों का प्रारंभिक और सबसे पवित्र अवसर माना जाता है, क्योंकि इसके अगले ही दिन तुलसी विवाह मनाया जाता है।
अगर आप भी देवउठनी एकादशी का व्रत करती हैं तो आपके लिए यह जान लेना जरूरी है कि इसकी शुभ तिथि और महत्व क्या है। आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Images: Shutterstock.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।