कोरोना वायरस के खिलाफ दुनियाभर के देश जंग लड़ रहे हैं। इस वायरस के संक्रमण से बचने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने देश में 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा कर रखी है। इस मुश्किल वक्त में, जबकि देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, पुलिस कानून व्यवस्था और लोगों की मदद के लिए सजग है। इस समय में महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या तेजी से बढ़ी है। इसी के चलते महाराष्ट्र पुलिस ने लोगों की सुरक्षा के लिए जी-जान से लगी हुई है। इस मुश्किल घड़ी में मुंबई पुलिस के जवानों का उत्साह बढ़ाने और उनके प्रयासों के लिए धन्यवाद देने के लिए बॉलीवुड सेलेब्स ने अनोखी पहल की है। सेलेब्रिटीज ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर मुंबई पुलिस के जवानों को कहा है, 'Dil Se Thank You'
View this post on Instagram
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर वीडियो और एक फोटो शेयर कर उन सभी लोगों को थैंक्यू कहा है, जो कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं और जिन्होंने देशवासियों के लिए अपनी जान जोखिम में डाल रखी है।
इसे जरूर पढ़ें: Coronavirus Update: कोरोना वायरस को मात दे 18 दिन बाद घर वापिस लौटीं बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर
View this post on Instagram
यह विडियो भी देखें
अक्षय कुमार ने अपने वीडियो में पुलिसवालों, डॉक्टर्स, पुलिस, निगम कर्मचारी, वॉचमैन, सब्जीवाले, सभी को उनके अहम योगदान के लिए धन्यवाद दिया है। दिया।
View this post on Instagram
बिग बॉस 13 के विनर और पॉपुलर सेलेब्रिटी सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा है, 'मेरे और मेरे परिवार की तरफ से पुलिस, नगर निगम के वर्कर्स, डॉक्टर्स, नर्स, एनजीओ के लोग, स्वयंसेवी, सरकारी अधिकारी, डिलीवरी में लगे लोग, वेंडर्स, बिल्डिंग के गार्ड्स, सभी को दिल से बहुत बड़ा थैंक्यू।
इसे जरूर पढ़ें: 'बेबी डॉल' सिंगर कनिका कपूर भी हुईं कोरोना वायरस की शिकार, लंदन से आने के बाद की थी ये गलती
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी लॉकडाउन के समय से ही लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित रहने के लिए जागरूक करने का काम कर रही हैं। शिल्पा शेट्टी ने जरूरतमंदों की मदद के लिए पीएम केयर्स फंड में 21 लाख रुपये डोनेट किए थे। अब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने वाले हीरीज को थैंक्यू कहा है, 'Dil Se Thank You'
पॉपुलर बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ क्वारंटाइन में लोगों को अपना समय बेहतर तरीके से बिताने के लिए रोजाना अपने इंस्टाग्राम पर अपडेट्स देती हैं। कैटरीना ने भी कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने वाले देश के रियल हीरोज को शुक्रिया अदा किया है।
View this post on Instagram
बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक एंटरटेनिंग फिल्म्स देने वाली करिश्मा कपूर लंबे वक्त से फिल्मों से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर वह काफी सक्रिय रहती हैं। करिश्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर कोरोया से लड़ने वाले रियल हीरोज को दिल से धन्यवाद दिया है।
View this post on Instagram
दबंग की पॉपुलर एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने भी अपने इंस्टाग्राम पर देश के रियल हीरोज को कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ने के लिए अनोखे अंदाज में थैंक्स कहा है। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बड़े दिलचस्प तरीके से लिखा है, 'दिल से थैंक्यू'
View this post on Instagram
अपने ग्लैमर और एक्टिंग स्किल्स के लिए पॉपुलर रहीं बिपाशा बसु फिलहाल अपने पति करण सिंह ग्रोवर के साथ खुशनुमा जिंदगी बिता रही हैं। बिपाशा ने अपने इंस्टाग्राम पर कोरोना के योद्धाओं को शुक्रिया अदा किया है।
View this post on Instagram
लॉकडाउन में टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय घर पर ही क्वारंटाइन में हैं। मौनी इस समय में अपनी पुरानी फोटोज शेयर कर रही हैं। मौनी ने कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने वाले देश के बहादुर जवानों को दिल से थैंक्यू कहा है।
View this post on Instagram
फिल्म 'कॉकटेल' से पॉपुलर हुई एक्ट्रेस डायना पेंटी ने भी कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ने वाले देश के फाइटर्स को दिल से थैंक्यू कहा है।
View this post on Instagram
बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने भी अपने इंस्टाग्राम के जरिए मुंबई पुलिस, राज्य सरकारों, हेल्थ केयर वर्कर्स और भारतीय पुलिस फोर्स से दिल से थैंक्यू कहा है।
Image Courtesy: Instagram(@akshaykumar, @theshilpashetty, @aslisona, @aditiraohydari, @imouniroy)
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।