अहोई अष्टमी का व्रत 24 अक्टूबर, दिन गुरुवार को रखा जाएगा। इस दिन माता अहोई की पूजा की जाती है। यह व्रत माएं अपनी संतान के लिए रखती हैं। ऐसा कहा जाता है कि अहोई अष्टमी का व्रत रखने से संतान की रक्षा होती है और बच्चे को अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि आखिर क्या अहोई अष्टमी की पूजा विधि, सामग्री और मंत्र।
अहोई अष्टमी की पूजा के लिए सामग्री के तौर पर माता अहोई की प्रतिमा, एक चौकी, लाल कपड़ा बिछाने के लिए, माता अहोई को चढ़ाने के लिए भोग में मिठाई और अन्य व्यंजन, माता को अर्पित करने के लिए सोलह श्रृंगार का सामान, आरती करने के लिए घी और मिट्टी का दीया आदि शामिल करें।
इसके अलावा अहोई अष्टमी की पूजा में कलावा, कच्चे अक्षत, गाय का दूध, सिंघाड़ा, अहोई अष्टमी की व्रत कथा की किताब, माता को चढ़ाने के लिए फल, फूल, धूप, दीप, नैवेद्य और कमल की माला आदि शामिल करें। इन सभी सामग्रियों को एक दिन पहले ही शुद्धता के साथ पूजा स्थल पर रख दें।
यह भी पढ़ें: Ahoi Ashtami 2024: अहोई अष्टमी न करें ये गलतियां, संतान को पहुंच सकता है नुकसान
अहोई अष्टमी के दिन सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठें और स्नान कर लें। इसके बाद पूजा स्थल को गंगाजल से शुद्ध कर लें। फिर पूजा स्थल पर चौकी बिछाएं। चौकी पर लाला कपड़ा बिछाएं और माता अहोई की प्रतिमा या फोटो को स्थापित करें। इसके बाद माता अहोई का ध्यान करें और व्रत का संकल्प लें।
फिर माता अहोई को वस्त्र के रूप में कलावा धारण कराएं। माता का सोलह श्रृंगार करें। माता अहोई को कमल के फूल की माला पहनाएं। इसके बाद माता को कच्चे अक्षत, गाय का दूध, सिंघाड़ा, फूल, धूप, दीप, नैवेद्य आदि चढ़ाएं। माता को भोग लगाएं। मंत्रों का जाप करें और अंत में आरती गाएं।
यह विडियो भी देखें
अहोई अष्टमी के दिन 'ॐ पार्वतीप्रियनंदनाय नमः' मंत्र का जाप करना चाहिए। इस मंत्र को अहोई अष्टमी के दिन 108 बार जपने से संतान के जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन होता है और संतान का भविष्य भी उज्जवल बनता है। इस मंत्र का जाप करने से संतान की हर मनोकामना पूरी हो जाती है।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर अहोई अष्टमी के दिन किस विधि से करनी चाहिए पूजा, क्या है समहरी लिस्ट और पूजन मंत्र।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।