अब्दु रोजिक के पास हैं ढेर सारी महंगी कार, आप भी देखिए तस्वीरें

अब्दु रोजिक के पास एक से एक महंगी कार है। चलिए जानते हैं उनकी कीमत और देखते हैं फोटोज। 

 
abdu rozik car collection

अब्दु रोजिक इस समय बिग बॉस के घर में अपने जलवे दिखा रहे हैं। उनका गेम और प्यारी-प्यारी बातें लोग बहुत पसंद कर रहे हैं। ऐसे में हम आज आपको अब्दु की पर्सनल लाइफ से जुड़ी बहुत दिलचस्प जानकारी देने वाले हैं।

दरअसल अब्दु के पास एक से बढ़कर एक महंगी कार हैं। इस कार की कीमत सुन साफ हो जाएगा कि अब्दु कितने बड़े स्टार हैं। चलिए देखते हैं उनकी कार की फोटोज और जानते हैं कीमत।

रोल्स रॉयस (Rolls Royce)

अब्दु रोजिक के इंस्टाग्राम पर मौजूद एक वीडियो में वो रोल्स रॉयस कार के साथ नजर आ रहे हैं। कार जितनी महंगी है उतने ही शानदार तरीके से उन्होंने नेम प्लेट को कस्टमाइज किया हुआ है। उनकी कार की नेम प्लेट को ऊपर बड़ा-बड़ा अब्दु रोजिक लिखा हुआ है। शानदार माइलेज और इंजन के साथ मिल रही इस कार की कीमत लगभग 6 से 10 करोड़ रुपये के बीच हो सकती है।

इसे भी पढ़ेंःAbdu Rozik का तंगी में बीता बचपन, आज बिग बॉस के घर में मचा रहे हैं धमाल

मर्सिडीज बेंज (Mercedes Benz)

मर्सिडीज बेंज कार का ना भी महंगी कार की लिस्ट में शामिल है। अब्दु के पास यह कार भी है। टोमैटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन फैसिलिटी के साथ बनी इस काम की कीमत भी करोड़ों की है।

देखिए और तस्वीरें

अब्दु रोजिक के इंस्टाग्राम पर इसके अलावा कुछ और कार के पास्ट भी मौजूद हैं। हालांकि वो अब्दु रोजिक की खुद की कार हैं या नहीं यह कहना मुश्किल है। चूंकि अब्दु अस्र वीडियो में नजर आते हैं जिसे शून्य करने के लिए कार का भी इस्तेमाल किया जाता है।

इसे भी पढ़ेंःअब्दु रोजिक से आप भी सीख सकते हैं ये 4 बातें

घर भी है बहुत लग्जरी

ना सिर्फ कार के मामले में बल्कि अब्दु रोजिक का घर भी बहुत लग्जरी है। उनके इंस्टाग्राम पोस्ट के बैक्ग्रामफंड में नजर आ रहा स्पेस काफी शानजार दिखता है। एक तरफ जहां उनका घर बहुत बड़ा है वहीं दूसरी तरफ घर में मौजूद फर्निचर भी काफी अच्छा है।

अब्दु रोजिक दिखने में बेशक छोटे लगते हों लेकिन उनका कार कलेक्शन काफी बड़ा है। आपको उनकी कौनसी कार सबसे अच्छी लगी यह हमें इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Phot Credit: Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP