herzindagi
aayush sharma shares picturess of daughter ayat

सलमान खान की भांजी, आयुष-अर्पिता की बेटी, आयत, की पहली तस्वीर हो रही है वायरल

अर्पिता खान के पति और एक्टर आयुष शर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर सांझा किया है
Editorial
Updated:- 2019-12-30, 18:41 IST

हाल में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की बहन अर्पिता खान ने एक बेटी को जन्म दिया है। अर्पिता के पति और एक्टर आयुष शर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर सांझा किया है, जिसमें नवजात बेटी आयत के साथ देखी जा सकती है। आयुष शर्मा ने अपनी नवजात बेटी आयत की पहली तस्वीरें साझा की हैं। तस्वीर में खुद, पत्नी अर्पिता खान, आयुष शर्मा और बेटे आहिल के साथ सबसे नए सदस्य के साथ दिखाई दे रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन को दादासाहेब फाल्के अवार्ड मिलने के बाद बेटे अभिषेक ने शेयर किया हैप्पी फैमिली फोटो

 

 

 

View this post on Instagram

Welcome to this beautiful world Ayat. You’ve brought a lot of happiness into our lives. May you touch everyone’s life with a lot of love and joy

A post shared by Aayush Sharma (@aaysharma) onDec 29, 2019 at 11:27pm PST


एक्टर आयुष शर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है “इस खूबसूरत दुनिया में आयत आपका स्वागत है। आप हमारे जीवन में बहुत सारी खुशियाँ लेकर आई हैं। आप सभी के जीवन के लिए बहुत प्यारी हैं, ”उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया। अभिनेता ने चार तस्वीरें साझा की हैं - एक खुद को अयात को अपनी बाहों में पकड़े हुए, एक आहिल की मुलाकात अयात से, एक पूरे परिवार की और दूसरी अर्पिता की अपनी बेटी को अस्पताल के बिस्तर पर गोद में लिए हुई है।

aayush sharma shares first picturess of daughter ayat inside

वही सलमान खान ने भी इस खुशी के मौके पर अपने दिल की बात ट्विटर पर लिखी है, सलमान खान ने साझा किया: "आज जब मैं सुबह उठा तो मैंने अपना फोन चेक किया और मैंने अयात की तस्वीर देखी। यह सबसे खूबसूरत चीज थी। मैंने कुछ घंटे पहले इसके बारे में ट्वीट किया है। वह एक प्यारी बच्ची है। इस साल के बाद, 27 दिसंबर केवल मेरा जन्मदिन नहीं होगा। आगे सलमान खान ने कहा-अब मै सब कुछ बन गया हूं, मसल मैं चाचा, मामा बन गया हु अब बस पापा बनान बाकि है। आगे उन्होंने कहां पूरे परिवार के लिए सबसे अच्छे जन्मदिन के उपहार के लिए धन्यवाद अर्पिता और आयुष। 

यह विडियो भी देखें

 

aayush sharma shares first picturess of daughter ayat inisde

वही इस फोटो के पोस्ट के बाद कई सितारों ने कमेंट भी किया ” दबंग 3 एक्टर संजय मांजरेकर ने लिखा, "बधाई"। दीया मिर्जा ने भी इसकी बधाई दिया है। इस फोटो आर लगभग करोड़ों लाइक्स और कमेंट्स भी लगातार आ रहे है। 

 

इसे भी पढ़ें: बॉलीवुड में इस साल के सबसे चर्चित अफेयर्स कौन से रहे, जानिए 

आपको बता दे की अभिनेता सलमान खान का जन्मदिन भी जन्म 27 दिसंबर को जिस दिन अर्पिता खान ने अप्बे बेटी को जन्म दिया है। जब सलमान खान अपना 54 वां जन्मदिन माना रहे थे उसी दिन अर्पिता ने आयत को जन्म दिया।  

 

नवजात का नाम किसने रखा, इस बारे में बात करते हुए, सलमान खान ने कहा, दो नाम थे, एक था फराह और दूसरा था आयत। अर्पिता आयत के साथ आगे बढ़ी। हमारे परिवार के सदस्यों के नाम ए या एस के साथ शुरू होते हैं। मेरे पिता ने इस नाम को सुझाया।"

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।