herzindagi
image

12 साल का बच्चा कर रहा था रेप और 8 साल का दोस्त बाहर दे रहा था पहरा; अश्लील वीडियो देखकर 6 साल की बच्ची संग की दरिंदगी... मासूम हाथों में खिलौने नहीं, हैवानियत क्यों? क्या अब भी कहेंगे विक्टिम की गलती

यूपी के कानपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां 8 और 12 साल के दो बच्चों ने 6 साल की बच्ची संग दरिंदगी की। चॉकलेट का लालच देकर दोनों बच्ची को पास के एक बंद पड़े मकाने में ले गए और फिर घटना को अंजाम दिया।
Editorial
Updated:- 2025-09-12, 19:05 IST

बचपन कितना मासूम होता है न...हंसता-खिलखिलाता, दुनिया के बंधनों से आजाद, किसी भी छल-बैर से परे और सपनों की दुनिया में तैरता, कुछ ऐसी ही परिभाषा होती है न बचपन की। लेकिन, अब जो खबर हम आपको बताने जा रहे हैं वो इस परिभाषा पर से आपका भरोसा जरा हिला सकती है। यहां एक मासूम बचपन तार-तार हो गया और हैरानी की बात यह है कि उसे तार-तार करने वाला भी बचपन ही था।
उत्तर प्रदेश के कानपुर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां 12 और 8 साल के दो बच्चों ने एक 6 साल की मासूम के साथ दरिंदगी की। पुलिस ने दोनों नाबालिग आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। चलिए, आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।

कानपुर में 6 साल की बच्ची हुई दरिंदगी का शिकार

यूपी के कानपुर के थाना जाजमऊ क्षेत्र के छबीले पुरवा में 12 और 8 साल के बच्चों ने 6 साल की मासमू संग बलात्कार किया। बच्ची बुधवार रात अपने घर के बाहर खेल रही थी और तभी मोहल्ले के ही दो किशोर उसे चॉकलेट का लालच देकर पास बंद पड़े एक मकान में ले गए और उसके साथ दरिंदगी की।

rape cases in india

बताया जा रहा है कि 12 वर्षीय किशोर ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया और 8 साल का बच्चा बाहर पहरा दे रहा था। हालांकि, कुछ रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि दोनों ने बच्ची के साथ रेप किया और जब उसने चिल्लाने की कोशिश की तो उसका मुंह दबा दिया। जब बच्ची रोते-बिलखते घर पहुंची तो मां के पूछने पर उसकी पूरी बात बताई और इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। फिलहाल पीड़ित बच्ची को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्तपाल भिजवा दिया गया है और दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है।

मोबाइल पर अश्लील वीडियो देखते थे दोनों बच्चे

शुरुआती जांच में सामने आया है कि दोनों लड़के मोबाइल पर अश्लील वीडियो देखते थे और उसी के बाद उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस की पूछताछ में दोनों ने अपना अपराध कुबूल कर लिया है।

यह भी पढ़ें- 'कमरे में चाकू दिखाकर किया मां का रेप और फिर पापा को फोन करके कहा...' पिछले 24 घंटों में आए ये 5 मामले बताते हैं महिलाओं के लिए कितना खतरनाक है हमारा देश!

आखिर मासूम हाथों में खिलौनों की जगह कब हैवानियत ने ले ली?

यह विडियो भी देखें

More For You

women should raise voice in rape cases
एक 6 साल की बच्ची के साथ रेप...ये सोचने और पढ़ने में ही कितना भयावह और शर्मनाक लग रहा है। जरा सोचिए कि कैसे दो नाबालिग बच्चे जो खुद अभी किशोरावस्था की दहलीज को भी नहीं लांघ पाए हैं, उनके दिमाग में ये ख्याल आया और उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया। मोबाइल पर अश्लील वीडियो देखने की लत अगर इसके पीछे की वजह बनी, तो सवाल यह भी उठता है कि बच्चों के हाथ में बिना किसी देख-रेख के मोबाइल देना कितना सही है?

अब भी कहेंगे विक्टिम की गलती?

रेप के मामलों में विडंबना यह भी रहती है कि हमारे समाज का एक बड़ा हिस्सा रेप पीड़िता को ही गलत बताने लगता है और आरोपियों को बचाने में लग जाता है। कभी लड़की के कपड़ों तो कभी उसके चरित्र पर उंगली उठा दी जाती है लेकिन यहां आप क्या कहेंगे! यहां पीड़िता एक 6 साल की बच्ची है, जिसे न रेप शब्द का मतलब पता है और न ही वह यह समझ पा रही होगी कि उसके साथ ये सब क्यों हुआ....बचपन में हुई यह घटना उसके दिल में एक नासूर बनकर उसे न जाने कब तक परेशान करेगी और उसके मन में यही सवाल उठेगा कि उसे किस बात की सजा मिली?

 

यह भी पढ़ें- बहन ने किया हैवानियत का विरोध तो भाई ने सिलेंडर से वार करके ले ली जान; यूपी, बिहार और राजस्थान, देश के अलग-अलग हिस्सों से सामने आए ये मामले पूछ रहे हैं कि क्या किसी भी कोने में सुरक्षित नहीं हैं बेटियां?

कहीं रिश्ते तार-तार हो रहे हैं, कहीं अपने ही आंगन में बेटियां दरिंदगी का शिकार हो रही हैं तो कहीं कम उम्र के बच्चे ही रेप जैसे घिनौने अपराध कर रहे हैं, आखिर हम कहां गलत जा रहे हैं, समाज के तौर पर हमें शायद बहुत कुछ बदलने की जरूरत है तभी इस तरह के मामले रुकेंगे। आप इस बारे में क्या सोचते हैं, हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं।

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।