महिलाओं के साथ रेप और यौन शोषण के मामलों की खबरें आए दिन अखबार की हेडलाइन्स बनती हैं और हमें परेशान करती हैं या शायद यूं कहें कि बस कुछ देर के लिए ही हमें यह खबरें विचलित करती हैं क्योंकि कहीं न कहीं हमें अब इस तरह की खबरों को सुनने-देखने और पढ़ने की आदत पड़ गई है। रेप के ये मामले कभी रिश्तों को शर्मसार करते हैं, तो कभी महिला सुरक्षा पर ऐसे सवाल खड़े करते हैं कि जिनके जवाब हमें अभी तक नहीं मिल पाए हैं। देश की राजधानी दिल्ली से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां एक 39 साल के शख्स पर उसी की मां ने रेप करने का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि उसके बेटे ने 3 दिनों में उसका 2 बार रेप किया।
मैं समझ सकती हूं कि यह खबर आपके पैरों तले जमीन खिसका सकती है। लेकिन, बात सिर्फ इतनी नहीं है पिछले 24 घंटों में देश में 5 ऐसे मामले सामने आए हैं जो बताते हैं कि भारत में महिला होना कितना खतरनाक है। आप भी इन खबरों पर नजर डालिए और सोचिए कि क्या वाकई भारत में महिलाएं आजाद और सुरक्षित महसूस कर सकती हैं?
दिल्ली के हौज काजी इलाके में एक मां ने अपने 39 साल के बेटे पर जो आरोप लगाया है, उसे सुनकर आप चौंक जाएंगे और शायद हमारी आंखे शर्म से झुक जाएंगी। मां ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है और उनका आरोप है कि उनके बेटे ने उनका रेप किया है। महिला ने बताया कि 11 अगस्त और 14 अगस्त को बेटे ने कमरा बंद करके, चाकू और कैंची दिखाकर उनके साथ रेप किया।
पहले उन्होंने डर और शर्म के मारे शिकायत दर्ज नहीं करवाई लेकिन 14 अगस्त को सुबह लगभग 3:30 बजे आरोपी ने फिर से ऐसा किया, तो महिला ने पुलिस स्टेशन जाकर पूरा मामला बताया और कंप्लेट दर्ज करवाई। आरोपी ने अपनी मां पर खराब चरित्र का आरोप लगाया और पिता को फोन करके मां को तलाक देने के लिए कहा। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। आरोपी ग्रेजुएट है और फिलहाल बेरोजगार है। वहीं शिकायतकर्ता गृहिणी हैं और उनकी उम्र लगभग 70 साल के आस-पास है। आरोपी ने महिला से कहा कि वह उन्हें सजा दे रहा है क्योंकि उनका एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर था और उन्होंने उसका बचपन खराब किया है।
महिलाओं के खिलाफ होते ऐसे अपराध असल में हमें अंदर से झकझोर कर रख देते हैं। न जाने कितने अपराध तो ऐसे हैं जो दर्ज भी नहीं हो पाते हैं और कितने अपराध दर्ज होते हैं लेकिन महिलाएं सिर्फ इंसाफ की राह देखती रह जाती हैं। इन मामलों में कड़ी सजा तो जरूरी है ही, लेकिन असल में ये मामले सिर्फ तब रुकेंगे, जब हमारी सोच बदलेगी। आप इस बारे में क्या सोचते हैं, हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।