पुरानी चूड़ियों को फेंके नहीं, ऐसे बनाएं अपने साड़ी और सूट के लिए मैचिंग कंगन

हम सभी के पास पुरानी चूड़ियां तो जरूर होती है, आज हम आपको इन पुरानी चूड़ियों से नए और मैचिंग कंगन बनाना सिखाएंगे। पुरानी चूड़ियों को फिर से नए तरीके से पहनने के यह तरीका बहुत बढ़िया है।

 
Making stylish kangan with old bangles at home

भारत में सुहागन महिलाएं हो या लड़कियां, सभी को चूड़ियां पहनने का बहुत शौक होता है। अक्सर घरों में आपको दर्जनभर से ज्यादा चूड़ियां बेकार इधर उधर पड़ी मिल जाएगी। आप इन चूड़ियों को नए में तो बहुत शौक से पहन लेते हैं, लेकिन पेयर टूटने या फिर पुराने होने के बाद नहीं पहनते हैं। यदि आपके पास भी बिना पेयर के बहुत सारी चूड़ियां बेकार पड़ी है, तो आज हम आपको इन्हीं पुरानी चूड़ियों के इस्तेमाल से नई चूड़ी बनाने के तरीके बताएंगे। आप इस तरीके की मदद से सुंदर-सुंदर अपनी साड़ी और सूट के मैचिंग की कंगन बना सकते हैं।

कैसे बनाएं पुरानी चूड़ियों से मैचिंग कंगन

DIY matching kangan with old bangles

सामग्री:

  • पुरानी चूड़ियाँ
  • रंगीन कपड़े (आपके पसंदीदा रंग और पैटर्न के)
  • कैंची
  • गोंद (फैब्रिक गोंद या सुपर गोंद)
  • सुई और धागा (यदि आवश्यक हो)

मैचिंग कंगन बनाने का तरीका

  • पुरानी चूड़ियों को साफ धोकर सूखा लें।
  • अगर चूड़ियाँ बहुत पुरानी और धूमिल हैं, तो उन्हें थोड़ा रगड़कर साफ कर लें।

कपड़े की पट्टियाँ काटें:

How to reuse old bangles for matching kangan

अपने पसंदीदा रंगीन कपड़े को लें और उसे पतली पट्टियों में काटें। पट्टियों की चौड़ाई इतनी होनी चाहिए कि वे चूड़ियों को अच्छी तरह से कवर कर सकें।

कपड़े को चूड़ियों पर लपेटें:

  • कपड़े की पट्टियों को पूरानी चूड़ियों पर लपेटना शुरू करें। शुरुआत में कपड़े के एक सिरे पर थोड़ा गोंद लगाएं और उसे चूड़ी के अंदर की तरफ चिपका दें।
  • आप चाहें तो कपड़े के अंदर वाले भाग में गोंद लगा सकते हैं, ताकी कपड़े के खिसकने का डर न रहे।
  • अब धीरे-धीरे कपड़े को चूड़ी पर कसकर लपेटें। यह ध्यान रखें कि कपड़ा चूड़ी पर पूरी तरह से कवर हो जाए और कहीं पर भी खाली न रहे।
  • अंत में कपड़े के दूसरे सिरे पर भी गोंद लगाएं और उसे चूड़ी के अंदर की तरफ चिपका दें।
  • यदि आप चाहें तो, कंगनों को और चीजों की मदद से सजा सकते हैं। आप मोती, चमकीले पत्थर, या छोटे-छोटे धागों का उपयोग करके कंगनों को और भी ज्यादा सुंदर और आकर्षक बना सकते हैं।
  • नग, मोती और लेस को चूड़ी पर चिपकाने के लिए गोंद का उपयोग करें या सुई और धागे से भी सी सकते हैं।
  • आप अलग-अलग रंगों और पैटर्न के कपड़ों का उपयोग करके विभिन्न डिजाइन के कंगन बना सकते हैं।
  • पारंपरिक लुक के लिए बंधेज या साड़ी के कपड़े का उपयोग करें। ये कपड़े आप अपनी साड़ी या सूट के कपड़े से निकाल सकते हैं, जिसे चूड़ियों में लपेटकर मैचिंग कंगन तैयार कर सकते हैं।
  • मॉडर्न लुक के लिए डेनिम या चमकदार फैब्रिक का उपयोग करें।
  • फेस्टिव लुक के लिए कढ़ाईदार या एम्ब्रॉयडरी वाले कपड़े का उपयोग करें।
  • इन कंगनों को आप अपने आउट फिट के अनुसार मैच कर सकती हैं और यह एक स्टाइलिश और इको फ्रेंडली तरीका है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit:My Kitchen

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP