ऑफिस का वर्क लोड और घर के कामकाज की वजह से अक्सर लोगों को गिफ्ट खरीदने का मौका नहीं मिल पाता। अभी भी ऐसे कई लोग होंगे, जिन्होंने अपनों के लिए तोहफे नहीं खरीदे होंगे। ऐसा इसलिए, क्योंकि सजावट और त्योहार की तैयारी में इतना कुछ करना होता है कि गिफ्ट खरीदने का मौका ही नहीं मिला। अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है, तो परेशान न हो। क्योंकि, आज के इस आर्टिकल में हम आपको दिवाली पर लास्ट मौके पर खरीदने के लिए गिफ्ट आइडिया बताने वाले हैं। सबसे खास बात यह है कि आजकल ऐसी सुविधाएं आ गई हैं कि आप ऑनलाइन मिनटों में बुक करके इसे ऑर्डर कर सकती हैं।
दिवाली पर अगर आप कुछ ऐसा देना चाहती हैं, जो घर को खूबसूरत बनाने के साथ-साथ आपकी आंखों को भी सुकून दे, तो आप Crompton Trio Panel 15W Round C+W Light गिफ्ट कर सकती हैं। हल्की पीली और सॉफ्ट रोशनी, आखों के साथ-साथ मन को भी सुकून देगी। इस लाइट की खासियत यह है कि इसकी रोशनी आप अपने मूड के हिसाब से बदल सकती हैं। फेस्टीव डेकोरेशन लुक के लिए इसमें तेज और कूल लाइट का ऑप्शन मिल रहा है। फैमिली डिनर के लिए वार्म ग्लो और रिलैक्स करने के लिए नेचुरल टोन वाली मोड में भी आप इसे सेट कर पाएंगी। यह न सिर्फ आपके घर को रोशन करेगी, बल्कि हर पल को थोड़ा और चमकदार बना देगी।
image credit- Crompton Greaves Consumer Electricals Ltd.
अगर आप दिवाली पर अपने किसी खास के लिए गिफ्ट खरीदना भूल गई हैं या अचानक से गिफ्ट देने का प्लान बना लिया है, तो Vedas Homes की वेबसाइट से ऑर्डर कर सकती हैं। यहां आपको वॉल डेकोरेशन के कई यूनिक और स्टाइलिश आइटम्स मिल जाएंगे। वॉल डेकोर सेक्शन में आपको मेटल वॉल आर्ट, डिजाइनर मिरर, वॉल प्लेट्स और वुडन वॉल आर्ट जैसी खूबसूरत चीजें देखने को मिलेंगी। इसके अलावा, आप यहां से यूनिक डिजाइन वाले टेबल डेकोर आइटम्स और वास (Vase) भी खरीद सकती हैं। यहां आपको 800 से 5000 रुपये तक कई दिवाली गिफ्ट आइटम्स देखने को मिल जाएंगे।
image credit- vedashomes.com
दिवाली पर आप अपने किसी खास को स्किनकेयर सेट भी दे सकती हैं। दिवाली पर किसी को गिफ्ट देने के लिए एकदम परफेक्ट है। अगर आप समझ नहीं पा रही हैं कि किस तरह का प्रोडक्ट गिफ्ट में दिया जाए, तो आप इस बार LEAFOBERRYY के प्रोडक्ट देने का प्लान कर सकती हैं। इस स्किनकेयर सेट में आपको चिया सीड फ्यूजन शॉवर जेल, हिमालयन योगा ग्लो क्रीम, एक ब्राइटनिंग और हाइड्रेटिंग डे क्रीम और रात में स्किन केयर करने के लिए मून मिस्टी रिन्यूअल नाइट क्रीम का सेट मिल रहा है।
image credit- LEAFOBERRYY
दिवाली सीजन में अगर आप अपने किसी खास दोस्त को गिफ्ट देने का प्लान कर रही हैं, तो बैग्स गिफ्ट कर सकती हैं। बैग ऐसी चीज है, जो त्योहारों, पार्टीज या रोजमर्रा की आउटिंग में भी इस्तेमाल होते हैं। अगर आप समझ नहीं पा रही हैं, किस तरह का बैग अपनी दोस्त को दिवाली पर दिया जाए, तो इस बार आप IRTH के बैग्स गिफ्ट कर सकती हैं। IRTH Sparkles Collection में आपको ग्लैमर और लग्जरी दोनों का सुंदर मेल देखने को मिलेगा। तस्वीर में दिखाया गया बैग कई रंगो में मिल जाएगा। क्लासिक ब्लैक, बोल्ड रेड और एलीगेंट गोल्ड में से आप अपनी दोस्त को कोई बैग गिफ्ट कर सकती हैं।
image credit- IRTH
दिवाली पर इयररिंग्स गिफ्ट में देना बहुत अच्छा आइडिया हो सकता है। इयररिंग्स की खास बात यह होती है कि यह हर किसी के लिए काम की चीज होती है। चाहे मा हों, बहन, दोस्त या पार्टनर, इयरिंग्स हर किसी को पसंद आती हैं। ये बहुत महंगे नहीं होते, इसलिए आपके लिए यह बेस्ट दिवाली गिफ्ट आइडिया हो सकता है। हालांकि, इस समय ऐसे कई लोग हैं, जो इयरिंग्स खरीदते हुए ब्रांड सर्च करते हैं। अगर आप इस बार दिवाली पर किसी खास को इयरिंग्स देना चाहती हैं, तो Gargi.shop से ऑर्डर कर सकती हैं। यहां आपको सिल्वर इयररिंग्स, डैंगलिंग और झुमके स्टाइल वाले फेस्टिव लुक इयररिंग्स और पर्ल और फ्लोरल डिजाइन वाले मल्टी कलर ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे।
image credit- gargi.shop
हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
IMAGE CREDIT- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।