Ink Stain Removing Hacks: घर में मौजूद टेबल पर हम सभी बैठकर ऑफिस वर्क व बच्चे बैठकर होमवर्क करते हैं। अक्सर बच्चों को मना करने के बाद भी वह टेबल पर पेन से लिख देते हैं। इतना ही नहीं बल्कि बच्चे पेन से टेबल पर मनचाही ड्राइंग बना देते हैं। ये दाग इतने गहरे होते हैं कि इन्हें तुरंत साफ करने के बाद भी दाग लगे रह जाते हैं। इस परेशानी से हर महिला को गुजरना पड़ता है। अगर आप इन जिद्दी दाग को साफ कर-कर के परेशान हो गई हैं तो अपनाएं ये आसान तरीका और छुड़ाएं जिद्दी दाग।
अगर आपके घर में मौजूद टेबल पर इंक का दाग लग गया है तो आप किचन में मौजूद डिशवॉशर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए एक कटोरी में 4-5 चम्मच पानी लें। अब इस पानी में बर्तन धुलने वाले लिक्विड डिशवॉशर को मिलाकर अच्छे से घोलें। अब कॉटन क्लॉथ व रूई को डुबोकर दाग वाली जगह पर रगड़ते हुए साफ करें। साफ करने के टेबल के गीले सरफेस को कपड़े की मदद से पोछ लें।
इसे भी पढ़ें-प्लास्टिक की कुर्सी का छूट गया है पेंट,ऐसे बनाएं नया जैसा
टेबल पर लगे हुए दाग को साफ करने के लिए आप किचन में मौजूद बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए एक कटोरी में बेकिंग सोडा डालकर उसमें थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर मिलाएं। मिक्स होने के बाद रुई की मदद से इसे दाग वाले हिस्से पर रगड़ते हुए साफ करें।
मेज पर लगे इंक के दाग को हटाने के लिए नेल पेंट रिमूवर एक अच्छा ऑप्शन है। इसके लिए इंक लगे हुए हिस्से पर नेल रिमूवर को लगाकर 20-30 सेकंड के लिए छोड़ दें। अब कॉटन की मदद से रगड़ते हुए दाग को हटाएं।
लकड़ी की मेज पर लगे इंक के दाग को हटाने के लिए आज दांतो को साफ करने वाले टूथपेस्ट का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले दाग लगे हुए जगह पर टूथपेस्ट को लगाकर कुछ समय के लिए लगाकर छोड़ दें। सूखने के बाद इस पानी की कुछ बूंदें डालकर हाथ से रगड़ते हुए इसे साफ करें।
इसे भी पढ़ें- इस एक रुपये की चीज से सफेद कपड़ों पर लगे दाग को चुटकियों में कर सकते हैं साफ, जानें कैसे?
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit- Freepik, Shutterstock
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।