आमतौर पर देखा गया है कि सास और बहू के बीच हमेशा अच्छे रिश्ते नहीं होते। या तो बहू तेज होती हैं या सास तेज होती है। आम महिलाओं को हमेशा ही अपनी बहू या सास में खामियां निकालते भी देखा गया है। मगर, इस रिश्ते को बहुत खूबसूरती से निभा रही हैं हमारे बॉलीवुड की कुछ एक्ट्रेसेस। उनमें से सबसे पहला नाम आता है जया बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन का। दोनों के बीच गजब की बॉनिडंग हैं।
यह हम खुद नहीं कह रहे बल्कि पास्ट में हुईं कुछ ऐसी घटानाएं यह साबित कर रही हैं कि अगर ऐश्वर्या राय बच्चन एक आज्ञाकारी बहू हैं तो जया बच्चन भी एक बहुत ही अच्छी सास हैं। जया इस बात को कई बार साबित भी कर चुकी हैं। चलिए हम आपको ऐसे 5 मोमेंट्स बताते हैं जो यह साबित करते हैं कि जया बच्चन एक बहुत सुलझी हुई सास हैं।
जया बच्चन हमेशा देती हैं ऐश्वर्या का साथ
आम पति पत्नी की ही तरह ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन के विचार भी हमेशा एक जैसे नहीं होते हैं। वर्ष 2015 में एक लीडिंग न्यूज वेबसाइट को इंटरव्यू में अभिषेक बच्चन ने यह बात बताई भी थी। अभिषेक से जब पूछा गया कि जब आपकी और ऐश्वर्या राय बच्चन की लड़ाई होती है, तो जया बच्चन किसके साइड रहती हैं। तब अभिषेक बच्चन ने कहा कि, 'दोनों महिलाएं एक दूसरे से मिल जाती हैं और मेरे खिलाफ हो जाती हैं। दोनों लोग बंगाली में मुझे कुछ-कुछ बोलना शुरू कर देती हैं।' दरअसल, जया बच्चन बंगाली हैं और ऐश्वर्या राय ने फिल्म 'चोखर बाली' के लिए बंगाली बोलनी सीखी थी। इसलिए दोनों को ही बंगाली आती है।
इसे जरूर पढ़ें: सलमान खान-ऐश्वर्या राय बच्चन की कुछ तस्वीरें जिनमें झलकता था एक दूसरे के लिए प्यार
जया ने दिया है ऐश्वर्या को एक कीमती तोहफा
कभी-कभी छोटी-छोटी चीजें भी लाइफ में बहुत ज्यादा मैटर करती हैं। जया बच्चन ने भी ऐश्वर्या राय बच्चन को एक ऐसा तोहफा दिया है जो दिखने में कोई खास नहीं मगर उससी जुड़ी उनकी भावनाओं का कोई मोल नहीं है। 2013 में ऐश्वर्या राय बच्चन ने टीओआई को दिए एक इंटरव्यू में यह बात बताई थी कि जया ने उन्हें 3 बेहद स्पेशल ज्वेलरी दी है। ऐश्वर्या ने बताया, ' मेरे को मेरी सास की तरफ से वेडिंग रिंग, मैंग्लोरियन स्टाइल बैंगल्ल्स जो कि लोहे के बने हैं वह गिफ्ट के तौर पर मिले हैं। यह दोनों ही चीजें मेरे लिए बहुमूल्य हैं।'
ऐश्वर्या के साथ जया शेयर करती हैं साड़ी
वर्ष 2010 में जया बच्चन ने एक अवॉर्ड फंक्शन में पिंक और गोल्डन मोटिफ वाली साड़ी पहनी थी। वर्ष 2014 में वही साड़ी ऐश्वर्या राय बच्चन ने एक फंक्शन में पहनी थी। इससे जाहिर होता है कि जया और ऐश्वर्या दोनों ही एक दूसरे चीजें भी शेयर करती हैं। ऐसा आम सास-बहू में कम ही देखने को मिलता है।
इसे जरूर पढ़ें:ऐश्वर्या राय बच्चन की एक ऐसी फिल्म जो कभी रिलीज ही नहीं हुई, देखें वीडियो
जया हमेशा करती हैं ऐश्वर्या की तारीफ
वर्ष 2007 में चैट शो 'कॉफी विद करण' में जया बच्चन ने ऐश्वर्या की तारीफ करते हुए कहा था, 'वो बहुत प्यारी है। मैं उससे बहुत प्यार करती हूं। वह इतनी बड़ी स्टार है और हमारे परिवार में वह एकदम अच्छे से फिट बैठ गई है।'
वैसे ऐश्वर्या राय बच्चन की तारीफ जया बच्चन इसलिए भी करती हैं क्योंकि ऐश्वर्या ने बच्चन परिवार की हर चीज को अपना लिया है। इतना ही नहीं जया बच्चन को ऐश्वर्या जिस तरह से बेटी आराध्या की परवरिश कर रही हैं वह भी बहुत पसंद है।Rare Old Pics: बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा की 10 पुरानी तस्वीरें
जया करती हैं ऐश्वर्या की केयर
वर्ष 2013 की बात है जब जया बच्चन ने एक पापाराजी को केवल इस बात के लिए डांट दिया था क्योंकि वह ऐश्वर्या की तस्वीर क्लिक करने के लिए उनका नाम जोर-जोर से पुकार रहा था। जया जी ने उस पापाराजी को डांटा और कहा, 'ऐश्वर्या क्या होता है? क्या यह तुम्हारी स्कूल फ्रेंड हैं।'
Recommended Video
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों