Kids Room Safety: बच्चों का कमरा सिर्फ उनकी पढ़ाई और खेल-कूद की जगह ही नहीं, बल्कि उनकी सुरक्षा और मानसिक विकास से भी जुड़ा होता है। कई बार माता-पिता जाने-अनजाने में ऐसी चीजें बच्चों के कमरे में रख देते हैं, जो उनके लिए खतरनाक साबित हो सकती हैं। अगर आप अपने बच्चे को सुरक्षित और खुशहाल माहौल देना चाहते हैं, तो आपको उनके कमरे में क्या रखना है और क्या नहीं इसके बारे में विशेष तौर पर ध्यान रखना चाहिए। जैसे बच्चों के कमरे धारदार या नुकिली चीजें उन्हें नुकसान पहुंचा सकती हैं। इसके अलावा, भी कई ऐसे सामान हैं, जो आपको भूलकर भी उनके कमरे में नहीं रखना चाहिए। आइए इस आर्टिकल में हम आपको ऐसी 5 चीजों के बारे में बताते हैं, जिनहें बच्चों के कमरे में गलती से भी नहीं रखना चाहिए।
अगर बच्चों के कमरे में बहुत भारी या अस्थिर फर्नीचर है, तो यह उनके लिए खतरा बन सकता है। बच्चे अक्सर खेलते-कूदते समय फर्नीचर पर चढ़ जाते हैं, जिससे उसके गिरने और चोट लगने का खतरा रहता है। हमेशा हल्के, मजबूत और दीवार से सुरक्षित तरीके से जुड़े फर्नीचर का चुनाव करें।
बच्चों के कमरे में कांच के सामान, शीशे, नुकीली टेबल या धातु के सामान रखना खतरनाक हो सकता है। खेलते समय इनसे चोट लग सकती है। अगर कमरे में शीशा या कांच रखना जरूरी हो, तो उसे सुरक्षित तरीके से लगाएं और नुकीले किनारों को कवर करें।
बच्चों के रूम में इलेक्ट्रिक चीजों को रखने से हमेशा बचना चाहिए। इन चीजों को रखना बच्चों के लिए खतरनाक हो सकता है। इससे करंट लगने का खतरा भी बना रहता है। इसलिए बच्चों के कमरे में प्रेस, एक्सटेंशन, झालर, बिजली की तार, ड्रायर, टेबल लैम्प जैसी इलेक्ट्रिक चीजों को रखने से बचना जरूरी है। साथ ही, कमरे में स्विच बोर्ड और पावर प्लग को भी ओपन न रखें।
इसे भी पढ़ें- बच्चों के कमरे को हमेशा साफ रखने के लिए अपनाएं ये टिप्स
यह विडियो भी देखें
बच्चों के कमरे में दवाइयां बिल्कुल न रखें। कई बार खेल-खेल में बच्चे कुछ भी खा लेते हैं। ऐसे में बिना जाने समझे बच्चे अपनी मर्जी से गोलियां उठाकर खा सकते हैं। इससे शरीर में रिएक्शन या किसी अन्य तरह की परेशानियां हो सकती हैं। इसलिए लिक्विड या सॉलिड किसी भी तरह की मेडिसिन बच्चों के कमरे से दूर रखें।
इसे भी पढ़ें- बच्चों का कमरा रहता है अस्त-व्यस्त, इस तरह से करें सेट
कमरे को डेकोरेट करने के लिए कई बार माता-पाता बच्चों के कमरे में तरह-तरह के शोपीस लगाते हैं। हालांकि आपको इस बीच ध्यान रखना चाहिए कि यह कांच या चीनी-मिट्टी से बनी आइटम न हो। मिरर, वास, कांच की पेंटिंग और चीनी मिट्टी के शो पीस आदि कभी भी खेल-खेल में बच्चे गिरा सकते हैं और इसके टूटने से उन्हें खतरा हो सकता है। इन चीजों से बच्चों को चोट लगने का रिस्क बना रहता है।
इसे भी पढ़ें- किड्स रूम में अलमारी बनवाते समय इन वास्तु टिप्स को ना करें नजरअंदाज
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।