herzindagi
How can I keep my kids room clean

बच्चों के कमरे को हमेशा साफ रखने के लिए अपनाएं ये टिप्स

बच्चों का कमरा अक्सर काफी गंदा रहता है। लेकिन इसे हमेशा साफ-सुथरा रखने के लिए कुछ छोटे-छोटे टिप्स अपनाए जा सकते हैं। जानिए इस लेख में। 
Editorial
Updated:- 2023-09-30, 13:33 IST

आज के समय हर कोई घर में बच्चों के लिए अलग से कमरा डिजाइन करवाता है। लेकिन अक्सर यह देखने में आता है कि बच्चों का कमरा काफी गंदा या मैसी रहता है। उनके कमरे में सामान इधर-उधर बिखरा रहता है। अमूमन बच्चों के कमरे को साफ करने में सबसे ज्यादा समय लगता है। ऐसे में अक्सर काफी परेशानी होती है।

हर मां की यह इच्छा होती है कि घर के अन्य हिस्सों की तरह ही उसके बच्चे का कमरा भी हमेशा साफ-सुथरा रहे। लेकिन बच्चे स्वभाव से चंचल होते हैं और इसलिए वे हमेशा चीजें इधर-उधर फेंकते रहते हैं। हालांकि, अगर आप चाहें तो कुछ छोटे-छोटे टिप्स अपनाकर अपने बच्चे के कमरे को हमेशा क्लीन रख सकती हैं-

ना रखें अतिरिक्त सामान

How do I keep my room clean at all times

अगर आप चाहती हैं कि बच्चे का कमरा हमेशा क्लीन रहे तो ऐसे में सबसे अच्छा तरीका है कि आप उसके कमरे में अतिरिक्त सामान रखने से बचें। मसलन, जो खिलौने टूट गए हैं या फिर खराब हो गए हैं या फिर अगर बच्चा जिन खिलौनों से अब खेलता नहीं है, उन्हें बाहर कर दें। इसके अलावा, उसके कमरे में ऐसी चीजें ना रखें, जिनकी उसे कोई जरूरत ना हो।

इसे भी पढ़ेः ऐसे आर्गेनाइज रखें स्टडी रूम, पढ़ाई से बच्चे नहीं भागेंगे दूर

बनें रोल मॉडल

अगर आप चाहती हैं कि आपका बच्चा हमेशा अपने कमरे को क्लीन रखे तो ऐसे में पहले आपको अपनी आदत को ठीक करना होगा। अगर आप कोई भी सामान कहीं पर भी रख देती हैं तो यह काफी हद तक संभव है कि आपका बच्चा भी ऐसा ही करने लगे। इसलिए, आप अपने कमरे व घर को आर्गेनाइज तरीके से रखें। इससे आपके बच्चे में भी खुद ब खुद वह आदत आ जाएगी। 

क्लीनिंग बनाए आसान

बच्चे के कमरे को हमेशा क्लीन रखने के लिए उसे बच्चे के लिए आसान बनाना भी बेहद जरूरी है। अगर आप अलग-अलग अलमारियों में सामान आर्गेनाइज करके रखती हैं तो यह काफी हद तक संभव है कि बच्चा ऐसा ना कर पाए। अमूमन बच्चे कमरे में सबसे ज्यादा टॉयज फैलाते हैं, इसलिए आप उनके लिए कमरे में अलग से एक टॉय बास्केट रखें। साथ ही, आप उन्हें यह भी समझाएं कि वह खेलने के बाद उन टॉयज को बास्केट में रख दें।

जरूर दें रिवॉर्ड

how to keep room clean

बच्चे का कमरा साफ रखने के लिए जरूरी है कि यह आदत बच्चों में भी आए। इसलिए, आप बच्चे को मोटिवेट करने के लिए उसे रिवॉर्ड दे सकती हैं। मसलन, अगर वह अपना कमरा क्लीन रखता है तो ऐसे में बच्चे की तारीफ करें। आप कभी-कभी उन्हें उनकी फेवरिट चॉकलेट या आइसक्रीम रिवॉर्ड के रूप में दे सकती हैं। ऐसा करने से बच्चे को काफी अच्छा लगेगा और वह हमेशा ही अपने कमरे को क्लीन रखने की कोशिश करेगा। 

इसे भी पढ़ेः बुकशेल्फ की मदद से घर के डेकोरेशन में लगाएं चार-चांद

तो अब आप भी इन टिप्स को अपनाएं और अपने बच्चे के कमरे को हमेशा साफ-सुथरा रखें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image Credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।