
नींबू का इस्तेमाल शरबत से लेकर चटनी और अचार तक हर डिश में होता है। खासकर गर्मियों में इसका और भी ज्यादा होता है। यही वजह है कि लोग आजकल इसे अपने घरों में ही लगाना पसंद करते हैं। अगर आप भी चाहते हैं कि गर्मियों में आपके पौधे में खूब सारे नींबू लगें, तो इसकी देखभाल के लिए फरवरी-मार्च का समय सबसे सही होता है। इस दौरान अगर पौधे को सही पोषण दिया जाए, तो यह तेजी से बढ़ता है और गर्मी में अच्छी पैदावार दे सकता है। कई लोग महंगे खाद और केमिकल का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, आप चाहें तो कुछ आसान और सस्ते घरेलू उपायों से भी अपने नींबू के पौधे को भरपूर फलदार बना सकते हैं। इसके लिए हम यहां पौधे में एक पीले दाने के इस्तेमाल के बारे में बताने वाले हैं, जिससे आप अपने नींबू के पौधे को हेल्दी बनाए रख सकते हैं।

फरवरी-मार्च के महीने में नींबू के पौधे को विशेष पोषण की जरूरत होती है। इस दौरान अगर सही मात्रा में जैविक खाद या पोषक तत्व दिए जाएं, तो पौधे में ज्यादा फूल और फल लगते हैं। नींबू के पौधे के लिए हम जिस पीले दाने की बात कर रहे हैं वह है- सरसों के दाने। इन दानों में भरपूर मात्रा में नाइट्रोजन, फॉस्फोरस और पोटैशियम होता है, जिससे पौधा हरा-भरा रहता है और ज्यादा फल देता है। ये मिट्टी को उपजाऊ बनाने के साथ-साथ पौधे की ग्रोथ को तेजी से बढ़ाते हैं। फरवरी-मार्च के महीने में सही खाद डालने से पौधे में अधिक फूल और फल आते हैं। महंगे रासायनिक उर्वरकों की जगह आप सरसों के दाने का उपयोग करके अपने नींबू के पौधे को स्वस्थ बना सकते हैं। खास बात यह है कि ये दाने पूरी तरह से जैविक और पौधे के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं।
इसे भी पढ़ें- घर में हो जाएगी नींबू की भरमार! बस पौधे में 15 दिन में एक बार इस तरह डालें प्याज
इसे भी पढ़ें- पॉलीथिन में भी उगाया जा सकता है नींबू का पौधा, जानें आसान तरीका

अगर आप फरवरी-मार्च में अपने नींबू के पौधे को सही पोषण देंगे, तो अप्रैल-मई तक इसमें फूल आ जाएंगे और गर्मियों में आपको ढेर सारे ताजे, रसदार नींबू मिलेंगे। यह तरीका अपनाकर आप बिना किसी केमिकल के घर पर ही ऑर्गेनिक नींबू उगा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- गर्मियों के मौसम में रसीले नींबू से भर जाएगा आपका गार्डन, बस फॉलों करें ये 3 टिप्स
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।