प्यार का सीजन है और इस सीजन में अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक फिल्में देखने का मज़ा ही कुछ और होता है। इस बार वैलेंटाइन जे संडे के दिन पड़ रहा है और यकीनन सैटरडे ईवनिंग या संडे को मूवी मैराथॉन की जा सकती है। ऐसे में आपके वैलेंटाइन डे प्लान काफी अच्छे से निपट जाएगा और साथ ही साथ आपको पार्टनर के साथ ज्यादा समय बिताने का मौका मिलेगा।
वैसे तो न जाने कितनी रॉमकॉम (रोमांटिक कॉमेडी) फिल्में आप देख सकते हैं, लेकिन यकीन मानिए जो मज़ा क्लासिक फिल्मों को देखने का है वो और किसी में नहीं है। आज हम आपको 5 ऐसी ही फेमस रोमांटिक कॉमेडी फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जो पिछले कई सालों से वैलेंटाइन डे के लिए सबसे बेस्ट मानी जाती हैं। तो चलिए जानते हैं कि कौन सी हैं वो फिल्में-
1. वैलेंटाइन्स डे
रिलीज डेट- 2010
क्यों देखें ये फिल्म- ये फिल्म कई तरह की लव स्टोरी और हार्ट ब्रेक से कॉमेडी अंदाज़ में डील करती है। यही नहीं जो लोग इस दिन सिंगल हैं उनके मन में क्या चल रहा है वो भी बताती है। ये बेस्ट फिल्म है अपने पार्टनर के साथ देखने के लिए
वैलेंटाइन्स डे कितना खूबसूरत और कितना अलग हो सकता है ये फिल्म आपको बताती है। अलग-अलग तरह के जोड़े एक दूसरे का साथ पाने के लिए मेहनत तो करते हैं, लेकिन किसी न किसी वजह से अलग हो जाते हैं। इस फिल्म में हर उम्र का प्यार दिखाया गया है और यही बात इसे और भी ज्यादा खूबसूरत बनाती है।
इसे जरूर पढ़ें- कोरोना के दौरान ऐसे मनाएं वैलेंटाइन डे, गिफ्ट्स से लेकर डेट तक पर रखें ध्यान
2. 50 फर्स्ट डेट
रिलीज डेट- 2004
क्यों देखें ये फिल्म- प्यार हमेशा सिंपल नहीं होता है और अपने पार्टनर को इम्प्रेस करने के लिए जिंदगी भर मेहनत करनी पड़े तो भी कम है, ये फिल्म यही सीख देती है।
इस फिल्म में एक ऐसे प्यार की कहानी बताई गई है जहां हिरोइन की याद्दाश्त सिर्फ 1 दिन की ही रहती है और रोज़ाना हीरो कुछ ऐसा करता है कि हिरोइन को उससे प्यार हो जाए। ये फिल्म सुनने में काफी सीरियस लगती है, लेकिन यकीन मानिए ये बहुत ही ज्यादा कॉमेडी फिल्म है और हीरो के बचकाने अंदाज़ और हिरोइन की मासूमियत से आपको प्यार हो जाएगा।
3. लव एक्चुली
रिलीज डेट- 2003
क्यों देखें ये फिल्म- लीग से हटकर हर उम्र के प्यार के बारे में कोई अच्छी कहानी देखनी है तो ये देखें।
इस फिल्म में ब्रिटेन के प्राइम मिनिस्टर की कहानी से लेकर शहर के किसी कोने में मौजूद एक साधारण से जोड़े तक की कई कहानियां मिल जाएंगी। ये सब कहानियां आपस में जुड़ी हुई हैं और बहुत ही कॉमिकल और रोमांटिक अंदाज़ में आप इन्हें देखेंगे। राइटिंग बोर्ड से अपने प्यार का इजहार करने का तरीका इसी फिल्म से आगे बढ़ा था। ये फिल्म आपको उस दौर में ले जाएगी जब असल में वैलेंटाइन डे का मतलब हम सबने समझना शुरू किया था। 90 के दशक के लोगों के लिए तो ये उन फिल्मों में से एक हो सकती है जिन्हें सबसे पहले रॉमकॉम के तौर पर देखा गया था।
4. ब्रेकफास्ट एट टिफनी
रिलीज डेट- 1961
क्यों देखें ये फिल्म- अगर सबसे शुरुआती दौर की कोई रोमांटिक कॉमेडी क्लासिक देखनी है तो इसे देखें।
ऑर्डे हेपबर्न की खूबसूरती और उनका अंदाज़ इस फिल्म को यादगार बनाता है। 1960 के दशक की सबसे फैशनेबल फिल्मों में से एक ये फिल्म न्यूयॉर्क की उस लड़की की कहानी है जो अपने अंदाज़ से ही आगे बढ़ने के बारे में सोचती है। इस फिल्म में ड्रामा, रोमांस और कॉमेडी सब कुछ है और साथ ही साथ ब्लैक एंड व्हाइट से गुजरते हुए रंगीन जमाने की सबसे शानदार फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में आपको एक प्यारी सी लव स्टोरी भी देखने को मिलेगी।
इसे जरूर पढ़ें- वैलेंटाइन डे के लिए सिर्फ 15 मिनट में 3 चीज़ों के इस्तेमाल से बनाएं ये हेजलनट ब्राउनी
Recommended Video
5. स्लीपलेस इन सिएटल
रिलीज डेट- 1993
क्यों देखें ये फिल्म- लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में भी लोग बहुत खुश रह सकते हैं और एक दूसरे से प्यार कर सकते हैं ये फिल्म यही दिखाती है।
हीरो और हिरोइन दो अलग-अलग टाइम जोन में हैं। एक के यहां दिन होता है तो दूसरे के यहां रात। दोनों एक दूसरे से फिल्म के अंत में मिलते हैं और फिर भी दोनों एक दूसरे के सोल मेट होते हैं। किस तरह से प्यार परवान चढ़ता है और कैसे ये दोनों एक दूसरे से मिलते हैं इसके बारे में आप इस फिल्म में देख सकते हैं। ये फिल्म क्लासिक है और इसे देखकर आपको फील गुड वाली फीलिंग आएगी।
ये सभी फिल्में वैलेंटाइन डे के मौके को खास बना सकती हैं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।