घर के अंदर उगाएं ये 5 पौधे, सजावट में लग जाएंगे चार चांद

घर को नेचुरली पेड़-पौधों से सजाना चाहती हैं तो जान लें इन 5 प्‍लांट्स के बारे में, जो आप आसानी से घर के अंदर ही उगा सकती हैं। 

Anuradha Gupta
indoor besr plant

घर की सजावट का बहुत सारा सामान आपको बाजार में मिल जाएगा। मगर इन्‍हें खरीदने के लिए आपको बहुत पैसे भी खर्च पड़ेंगे। मगर वहीं आप अगर अपने घर के डेकोरेशन को नेचुरल टच देना चाहती हैं तो आपको घर में इनडोर प्‍लांट्स को उगाने के बारे में सोचना चाहिए।

ऐसे बहुत सारे प्‍लांट्स हैं जिन्‍हें आप घर के अंदर ही ग्रो कर सकती हैं और घर की साज-सज्‍जा में इस्‍तेमाल कर सकती हैं। बेस्‍ट बात तो यह है कि आपको यह प्‍लांट्स आसानी से किसी भी अच्‍छी नर्सरी में बहुत ही कम मूल्‍य में मिल जाएंगे।

आप इन प्‍लांट्स को कम समय और मेहनत से ग्रो कर सकती हैं और इनसे अपने घर के कोनों को सजा सकती हैं। तो चलिए जानते हैं इन प्‍लांट्स के बारे में।

ferns plant

फर्न्स (ferns)

फर्न्स की दो वैरायटी भारत में मिलती है। पहली है बॉस्‍टन फर्न्‍स और दूसरी है फॉक्‍सटेल फर्न। आप दोनों को ही घर के अंदर ग्रो कर सकते हैं और यह घर की सजावट के लिए भी बहुत अच्‍छे होते हैं।

फर्न को बहुत अधिक सन लाइट की जरूरत नहीं होती है। आप इन्‍हें कम लाइट में भी रख सकते हैं। इन पौधों को मॉइश्‍चर और उमस में रखा जाए तो यह और भी अच्‍छी तरह से ग्रो करते हैं। आप इस प्‍लांट को बाथरूम के अंदर डेकोरेट कर सकती हैं या फिर आप इसे दीवार पर हैंगिंग प्‍लांट की तरह भी टांग सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: Tips: पानी में उगाए जा सकते हैं ये 5 प्‍लांट्स

peace lily

पीस लिली (peace lily)

पीस लिली की सबसे अच्‍छी बात यह होती है कि इसके पत्‍ते बड़े और सख्‍त होते हैं। इसलिए घर के अंदर इस पेड़ को डेकोरेशन के लिहाज से रखना काफी अच्‍छा विकल्‍प हो सकता है। बेस्‍ट बात तो यह है कि आप इसे छोटे से पॉट में ग्रो कर सकती हैं और एक टेबल पर सजा कर रख सकी हैं।

आपको बता दें कि यह पौधा बहुत तेजी से ग्रो करता है। मगर कई बार इस पौधे की पत्तियों के किनारे सूखने लग जाते हैं और ब्राउने होने लगते हैं। मगर ऐसा तब होता है, जब आप इसमें जरूरत से ज्‍यादा पानी डालते हैं। बेस्‍ट तरीका तो यह है कि पहले पौधे की मिट्टी को चेक करें और अगर वह सूखने लगी है तो पौधे में पानी डालें वरना न डालें।

इस पौधे में फूल भी उगते हैं। वैसे आप इस पौधे को कम लाइट में भी रख सकते हैं। मगर यदि आप इस पौधे में खूबसूरत व्‍हाइट लिली उगते हुए देखना चाहते हैं तो आपको इसे कमरे में उस स्‍थान पर रखना चाहिए जहां सूर्य की रोशनी इस पर पड़ सके।

इसे जरूर पढ़ें: Tips: जानें एलोवरा के पौधे को घर पर लगाने की सही विधि

rubber plant

रबड़ प्‍लांट (rubber plant)

आपको रबड़ प्‍लांट किसी भी अच्‍छी नर्सरी में आसानी से मिल जाएगा। आप इसे भी घर के अंदर उगा सकती हैं। इस प्‍लांट की हाइट भी अच्‍छी होती है। मगर आप चाहें तो इसे ऊपर से काट कर अलग गमले में इसके स्‍टेम्‍स मिट्टी में लगा कर ग्रो कर सकती हैं।

रबड़ प्‍लांट के साथ एक परेशानी है कि यह बहुत धीरे ग्रो होता है। इसे आप डायरेक्‍ट सन लाइट में न रखें और समय-समय पर पानी देती रहें।

crooton

क्रोटन (crooton)

क्रोटन की बहुत सारी प्रजातियां आपको भारत में मिल जाएंगी। इस प्‍लांट की पत्तियां कई रंगों की और बेहद खूबसूरत होती हैं। घर के अंदर आप इस पौधे को कहीं भी सजा कर रख सकते हैं।

इस प्‍लांट में आपको कुछ ऐसी प्रजातियां भी मिलेंगी जिनमें फूल होते हैं। इस पौधे को बहत अधिक केयर की जरूरत होती है। खासतौर पर आप इस प्‍लांट को जिस गमले में लगा रही हैं उस गमले में वॉटर के ड्रेन होने की अच्‍छी व्‍यवस्‍था होनी चाहिए। अगर ऐसा होता है तो यह पौधा बहुत अच्‍छे से ग्रो करता है। आप इसे रोशनी वाली जगह पर भी रख सकती हैं और डर्क रूम में भी सजा सकती हैं।

money plant indoor

मनी प्‍लांट (money plant)

मनी प्‍लांट को ग्रो करने की विधि बेहद आसान है। आप इसे किसी भी कांच की बोतल में साफ पानी भर कर और कटिंग की मदद से लगा सकती हैं। समय-समय पर इसका पानी बदलती रहें और पत्तियों की कटिंग करती रहें। अगर पत्तियों पीली पड़ रही हैं तो पोटेशियम डाल दें। इससे आपका पेड़ हमेशा ही हरा-भरा रहेगा और घर की खूबसूरती बढ़ाता रहेगा।

यह आर्टिकल आपको अच्‍छा लगा हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। साथ ही इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Freepik

Disclaimer