केवल 1500 रुपये में छोटे कमरे को बनाएं स्टाइलिश, ऑनलाइन खरीदें ये 5 डेकोर आइटम्स

अगर आप चाहती हैं कि आपका कमरा हमेशा आकर्षक और सुंदर लगे, तो सबसे पहले वहां रखी हुई चीजों को सही तरीके से व्यवस्थित करें। कोशिश करें कि कमरे में बेवजह सामान इधर-उधर न फैले, क्योंकि बिखरा हुआ सामान कमरे का लुक बिगाड़ देता है।
image

छोटे कमरे को सजाना कई लोगों के लिए चुनौती बन जाता है, क्योंकि सीमित जगह में सारा सामान मैनेज करना आसान नहीं होता। अगर चीजें सही से न रखी जाएं तो कमरा भरा-भरा लगने लगता है। आजकल ऊंची इमारतों के छोटे फ्लैट्स में यह समस्या और बढ़ जाती है। अच्छे लुक के लिए सजावटी आइटम भी जरूरी होते हैं। अगर आप भी अपने छोटे कमरे को किफायती दामों में सजाना चाहती हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए मददगार होगा। यहां हम आपको कुछ ऐसे ऑनलाइन डेकोरेशन आइटम बताएंगे, जो आसानी से 1000 रुपये के अंदर मिल जाएंगे।

छोटे कमरों को सजाने के लिए डेकोरेशन आइटम्स

डिजाइनर वुडन वॉल हैंगिंग आइटम्स – यह आपको ऑनलाइन 200 से 300 रुपये के बजट में मिल जाते हैं। यह आपकी दीवारों को सजाने के साथ-साथ आपके कमरे का लुक भी बदल देते हैं। आप अपने कमरे के पर्दों और पेंट के रंग के हिसाब से इनके कलर्स चुनें।

  • कॉपर स्ट्रिंग एलईडी लाइट – अगर कमरे की लाइटिंग अच्छी नहीं है, तो आप इसे कितना भी सजा लें, यह आकर्षक नहीं लगेगा। रात में अच्छा लुक देने के लिए लोग कमरे में कॉपर स्ट्रिंग एलईडी लाइट लगाते हैं। ऑनलाइन यह 150 से 200 रुपये में मिल जाती हैं। आपको पीले या लाल रंग में इन लाइट्स को खरीदना चाहिए। यह आपके कमरे को आकर्षक बनाएंगी।

5 best decor items under rs 1500 for decor for small rooms

  • स्टाइलिश मिरर - कमरे की शोभा बढ़ाने के लिए खूबसूरत मिरर भी एक अच्छा ऑप्शन है। छोटा मिरर लेने की बजाय लंबा मिरर खरीदें। आपको 300 से 400 रुपये में ऑनलाइन शीशे मिल जाएंगे। यह आपके छोटे कमरे के लुक को और आकर्षक बनाएगा।लिविंग रूम के लिए भी हैंगिंग लाइट्स भी अच्छी होती हैं।

5 best decor items under rs 1500 for decor for small roomsss

  • पर्दे और चादर - पर्दे और चादर भी कमरे को सजाने में अहम भूमिका निभाते हैं। कमरे के पेंट के अनुसार पर्दे और चादर चुनें। इससे कमरे का लुक बदल जाएगा। कोशिश करें कि प्लेन चादर और पर्दे खरीदें। फूल-पत्तियों वाले पर्दों की बजाय प्लेन पर्दे ज्यादा आकर्षक लगते हैं।
5 best decor items under rs 1500 for decor for small roomsdd

रूम सजाने के लिए किन बातों का ध्यान रखें?

आपको बेड और टेबल कमरे के एक कोने में दीवार से लगाकर रखने चाहिए। बेड के ऊपर वाली दीवार पर डिजाइनर वुडन वॉल हैंगिंग आइटम्स लगाएं। बेड के सामने वाली दीवार पर बड़ा मिरर लगाएं। एलईडी लाइट लगाने के लिए दीवारों के कोनों पर छोटी-छोटी कीलें लगाएं और चारों तरफ लाइट से कमरा सजाएं। अगर कमरे में खिड़की है, तो वहां पर्दा लगाना न भूलें।

इसे भी पढ़ें-घर की सुख समृद्धि के लिए ध्यान रखें बेडरूम के ये 20 वास्तु टिप्स

5 best decor items under rs 1500 for decor for small roomdddf

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP