herzindagi
how to restore black faded clothes

काले कॉटन कपड़ों की चमक हो गई है फीकी? इन 3 चीजों से धोएं और फिर से बनाएं नए जैसे

ब्लैक कॉटन के कपड़ों की चमक समय के साथ फीकी पड़ने लगती है। अगर आपके भी काले कपड़ों की चमक खो गई है, तो यहां हम एक ऐसा हैक बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से कपड़ों की डार्कनेस वापिस आ सकती है। 
Editorial
Updated:- 2025-04-17, 10:20 IST

ब्लैक कलर के आउटफिट्स एलीगेंट और क्लासी लुक देते हैं। यही वजह है कि काले रंग के कपड़े ज्यादातर लोगों की वार्डरोब का हिस्सा होते हैं। फिर भले उनके पास टी-शर्ट हो, कुर्ता हो या कोई ब्यूटीफुल ड्रेस। हालांकि, गर्मी के मौसम में कई लोग ब्लैक कलर पहनना पसंद नहीं करते हैं। वहीं, कुछ लोग ब्लैक के इतने दीवाने होते हैं कि काले कॉटन के कपड़े पहनना शुरू कर देते हैं। लेकिन, काले कॉटन के कपड़ों की एक समस्या होती है कि समय के साथ उनकी रंगत फीकी पड़ जाती है।

काले कपड़ों की रंगत जाने के पीछे गलत डिटर्जेंट, धूप या बार-बार धोना हो सकता है। काले कॉटन के कपड़ों की रंगत एक बार चली जाती है तो वह एकदम बेजान और पुराने लगते हैं। ऐसे में कई लोग 2 से 3 बार पहनने के बाद ही कपड़ों को रिजेक्ट कर देते हैं और नए खरीद लाते हैं। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि थोड़ी-सी देखभाल और कुछ घरेलू नुस्खों की मदद से आप अपने पुराने काले कपड़ों को फिर से नया जैसा बना सकते हैं। जी हां, आज हम यहां एक ऐसे घोल के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे धोने से आपके काले कपड़ों की डार्कनेस वापिस आ सकती है।

काले कपड़ों की रंगत वापस कैसे ला सकते हैं?

faded black clothes reviving tips

हार्ड डिटर्जेंट या डायरेक्ट धूप में सुखाने की वजह से अक्सर काले कपड़ों की रंगत खो जाती है। अगर आपके भी काले कॉटन के कपड़ों का रंग फीका पड़ गया है तो सबसे पहले आपको कपड़े धोने का तरीका बदलना होगा, जिसमें सबसे पहले डिटर्जेंट ही शामिल है। आपको यहां आसान शब्दों में समझाते हैं।

इसे भी पढ़ें: एक ट्रिक से हटेंगे दाग और चमकेंगे कपड़े, बाजार जैसी ड्राई क्लीनिंग यूं करें घर पर

यह विडियो भी देखें

दरअसल, हार्ड डिटर्जेंट कपड़ों के रेशों पर असर डालते हैं, जिसकी वजह से वह रंग छोड़ने लगते हैं। ऐसे में माइल्ड डिटर्जेंट या नेचुरल चीजों से भी आप कपड़े धो सकते हैं। हालांकि, यहां हम काले कपड़ों की चमक कैसे लौटा सकते हैं इसपर बात कर रहे हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले कॉफी, रीठा और नमक की जरूरत होगी। रीठा, कॉफी और नमक के घोल से धोने से आपके काले कपड़ों की चमक वापस आ सकती है। आइए, यहां जानते हैं कि आखिर रीठा, कॉफी और नमक का इस्तेमाल कैसे करना है। 

tips for restoring black clothes

काले कॉटन के कपड़ों की चमक वापस लाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में पानी लें और उसमें 3 से 4 रीठा डाल दें। अगर आपके पास रीठा के छिलके हैं तो आप वह भी डाल सकते हैं। अब इस पानी को रात भर के लिए छोड़ दें। अगले दिन रीठा और उसके छिलकों को पानी में अच्छी तरह से मसल लें। इसके बाद एक बाल्टी में गर्म पानी लें और रीठा वाला पानी मिला दें। अब पानी में 3 से 4 चम्मच कॉफी पाउडर और नमक डालें।

इसे भी पढ़ें: स्टोन वर्क और कढ़ाई वाले कपड़े धोने में होती है मुश्किल, इस वायरल ट्रिक को सकती हैं आजमा...नहीं कराना पड़ेगा ड्राईक्लीन

कॉफी और नमक को पानी में अच्छी तरह से घोल दें। इसके बाद अपने काले कॉटन के कपड़ों को पानी में कम से कम 2 घंटे के लिए भिगो दें। समय पूरा होने के बाद कपड़ों को पानी में अच्छी तरह से हाथ से रगड़ें। इसके बाद साफ पानी से काले कपड़ों की सफाई कर लें, लेकिन ध्यान रहे कि आपको किसी डिटर्जेंट का इसमें इस्तेमाल नहीं करना है।

रीठा, कॉफी और नमक के घोल से काले कॉटन के कपड़े धोने के बाद उन्हें छाया वाली जगह पर सुखाएं। इस ट्रिक की मदद से आपके काले कॉटन के कपड़ों में चमक आ सकती है। हालांकि, अगर काले कपड़ों का रंग ज्यादा उड़ गया है तो आप इस तरीके का इस्तेमाल 2 से 3 बार भी कर सकते हैं।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

FAQ
काले कपड़ों का रंग कैसे लौटाएं?
काले कपड़ों का रंग उड़ गया है तो उनकी चमक वापस लाने में कॉफी का पाउडर मदद कर सकता है। इसके लिए गर्म पानी में कॉफी पाउडर डालकर काले रंग के कपड़ों को 2ं से 3 घंटे के लिए भिगोकर छोड़ दें। इसके बाद कपड़ों को सूखने के लिए डाल दें।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।