बारिश होने के बाद घर में निकलने लगे हैं छोटे-छोटे कीड़े, इन 3 ट्रिक्स से मिनटों में हो सकते हैं गायब

बारिश के बाद अगर आपके घर में छोटे-छोटे कीड़ों का झुंड दिखने लगा है, तो इनसे छुटकारा पाने के लिए आप नीचे बताए गए तरीकों को अपना सकती हैं। ये ट्रिक्स न केवल कारगर बल्कि सस्ते हैं। और आप इनसे छुटकारा पाने के लिए जूझ रहे हैं
effective ways to get rid of insects

How To Get Rid Of Insect: गर्मी के मौसम में बारिश तेज धूप और उमस से राहत देता है। लेकिन बेमौसम बरसात होने से कई प्रकार की दिक्कते सामने आती हैं। खासकर कमरे, किचन या बालकनी में छोटे-छोटे कीड़े-मकोड़े नजर आते हैं। मच्छर, मक्खी, चीटियां और अन्य कीड़े नमी और पानी जाने के कारण ये दीवार की दरार या छेद से निकलकर बाहर आते हैं। अब ऐसे में बारिश के बाद अक्सर हमारे घरों में अपना नया ठिकाना बना लेते हैं। इक्का-दुक्का इन कीड़ों का दिखना अमूमन लोग नजरअंदाज कर देते हैं। लेकिन कई बार जब दीवार के किनारे या किचन रैक पर चीटियों और नन्हें कीड़ों की फौज घूमती हुई नजर आती है, तो न केवल यह घर को गंदा करते हैं बल्कि काम भी बढ़ा देते हैं। अगर समय रहते इन से छुटकारा न पाया जाए, तो यह बीमारियों का भी कारण बन सकते हैं, क्योंकि ये अपने साथ बैक्टीरिया साथ लेकर आते हैं।

अब ऐसे में लोग इनसे निजात पाने के लिए केमिकल स्प्रे का इस्तेमाल करते हैं, जो जेब पर भारी पड़ने के साथ इसमें मौजूद केमिकल बच्चों और बुजुर्गों को नुकसान पहुंचाते हैं। अगर आप इन कीड़ों को दूर भगाने के लिए घरेलू उपाय ढूंढ रही हैं, तो इस लेख में आज हम आपको 3 ऐसे घरेलू ट्रिक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप बिन बुलाए मेहमान को घर से बाहर का रास्ता निकाल सकती हैं।

सिरके का घोल और नींबू का रस दिखा सकता है कमाल

home remedies to get rid of insects

कीड़े-मकोड़ों को दूर भगाने के लिए आप सिरके और नींबू के रस से बने स्प्रे बना सकती हैं। इसके लिए एक कटोरी में सिरका और पानी को बराबर मात्रा में मिलाएं। अब इसमें नींबू की 10-12 बूंदे डालकर मिक्स करें। अब इस घोल को उस जगह पर स्प्रे करें जहां कीड़े निकल रहे हैं।

इसे भी पढ़ें-घर में हर जगह छिपकली और कॉकरोच देखकर हो गई हैं परेशान? बस पानी में इन 3 चीजों को मिलाकर लगाएं पोंछा

पुदीना और नीम का तेल दिखाएगा कीड़ों को बाहर का रास्ता

कीड़ों को दूर घर से रखने के लिए पुदीना की पत्ती और नीम तेल का प्रयोग कर सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले पुदीने के पत्ते को पीसकर पानी में मिक्स करें। अब इसमें नीम के तेल की कुछ बूंदों के मिलाकर एक घोल तैयार करें। अब इस लिक्विड को पूरे घर में छिड़कें। इसके अलावा आप चाहें तो इसे पानी में डालकर पूरे घर में पोछा भी लगा सकती हैं।

दालचीनी और लौंग का करें इस्तेमाल

home remedies to get rid of insect

घर से बरसात वाले कीड़ों को दूर रखने के लिए आप दालचीनी और लौंग का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले एक चम्मच दालचीनी का पाउडर लें। इसके बाद इसमें लौंग के टुकड़े को पीसकर दोनों चीजों को पानी में डालकर मिलाएं और घर के कोने-कोने में छिड़कें।

इसे भी पढ़ें-घर के बाहर ब्लैक पॉलिथीन क्यों लटका रहे हैं लोग? इंटरनेट पर वायरल हो रहा यह एक हैक... जानें कारण

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP