Black Polythene Hacks: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई-न-कोई हैक या वीडियो वायरल होते हैं, जिन्हें देखने के बाद कुछ लोग उस ट्रिक को अपनाते हैं और इंटरनेट पर शेयर करते हैं। इन दिनों एक ऐसा ही ट्रिक तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लोग अपने घर और दुकान के बाहर काले रंग की पॉलीथिन टांग रहे हैं। इसे देखने के बाद मेरे मन सवाल आया कि आखिर ऐसा क्यों और इसका क्या मतलब है। अगर आपने भी इस हैक को देखा और आप भी इसके पीछे का कारण जानना चाहती हैं, तो इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि तेजी से वायरल हो रहे इस काली पॉलीथिन का क्या है राज और किस काम के लिए कारगर है यह तरीका?
गर्मी के मौसम में तेज धूप, लू और मच्छर, मक्खियों और कीड़ों का आतंक देखना आम बात है। खासकर खाने-पीने की दुकानों, घरों की खिड़कियों या छायादार जगहों पर कीड़े-मक्खियों की भरमार हो जाती है। ऐसे में लोग तरह-तरह के उपाय अपनाते हैं। बता दें कि इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए लोग ब्लैक पॉलिथीन वाला तरीका अपना रहे हैं।
इसे भी पढ़ें- क्या आप जानती हैं डस्टबिन में पॉलिथीन लगाने का यह स्टाइल, यहां जानें वायरल हैक
घर के बाहर, बालकनी में काली पॉलीथिन में कागज, पानी या अन्य सामान को भरकर टांगने से कबूतरों से छुटकारा दिलाता है। धूप से बचने के लिए पक्षी अक्सर बालकनी, दो छत्ती में आकर रुकते और घोंसला बनाते हैं। घर के बाहर टंगी पॉलीथीन कबूतर को भ्रमित करने का काम करती है। आकार बड़ा और काला होने के कारण वह उन्हें कौआ समझते हैं और वह बालकनी में नहीं आते हैं।
यह विडियो भी देखें
काली पन्नी गर्मी को सोख लेती है और उसकी सतह पर जब सूरज की किरणें पड़ती हैं तो वह कीड़ों को भ्रमित करती है या उन्हें उस ओर आकर्षित कर दूर रखती है। कुछ लोग इसके अंदर पानी भरकर, उसमें नींबू या कपूर भी डाल देते हैं ताकि यह कीट भगाने का प्राकृतिक उपाय बन जाए।
इसे भी पढ़ें- कंघी, बेलन और हेयर ई रेजर तक, वुलेन कपड़ों से रोएं हटाने के लिए ये ट्रिक क्या सच में करते हैं काम... जानें यहां
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit-Meta ai
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।