सिर्फ 5 मिनट में चमकाएं गंदा किचन सिंक, ये टिप्स हर दिन आएंगे बेहद काम

किचन सिंक की गंदगी को घंटों रगड़ने की जगह आप उसे पांच मिनट में साफ कर सकती हैं। जी हां, चलिए आपको ऐसे कारगार टिप्स बताएं जो आपके बहुत काम आएंगे।
image

हम बर्तन साफ करने के बाद कई बार बस पानी से उसकी सफाई कर देते हैं। ऐसे में यह दिन-पर-दिन गंदा होता जाता है। एक गंदा और चिपचिपा सिंक पूरे किचन में बदबू फैला देता है। तेल और चिकनाई वाले बर्तन धोने से सिंक की सतह पर एक चिकनी परत जम जाती है। यह परत धीरे-धीरे सख्त होती जाती है और गंदगी को अपनी ओर खींचती है।

बर्तन धोने वाले साबुन या डिटर्जेंट के अवशेष भी सिंक की सतह पर जमा होकर गंदगी को बढ़ाते हैं। अब हफ्ते या 15 दिन में रोज-रोज उसे डीप क्लीन करने से अच्छा है कि आप उसे रोजाना बस पांच मिनट दें। कुछ क्विक हैक्स की मदद से आप किचन सिंक को बस 5 मिनट में साफ कर सकेंगी।

हम आपके काम को आसान बनाने के लिए ऐसे ही सिंक क्लीनिंग टिप्स बताने जा रहे हैं। ये टिप्स आपकी मदद करेंगे और आपको रोजाना घंटों किचन में नहीं बिताने पड़ेंगे।

5 मिनट में सिंक चमकाने के आसान टिप्स-

हम कुछ ऐसे तरीके दे रहे हैं जिनकी मदद से आप अपने किचन सिंक को 5 मिनट में साफ और चमकदार बना सकती हैं-

how to clean greasy dirty kitchen sink under 5 minutes

1. गर्म पानी से करें सफाई-

चिकनाई को हटाने के लिए गरम पानी बहुत प्रभावी होता है। हर बार जब आप तेल वाली कड़ाही या तवा धोएं, तो थोड़ा गरम पानी सिंक में डालें। यह पाइप में जमा चिकनाई को भी पिघलाने में मदद करेगा। इससे सिंक में किसी तरह की गंदगी नहीं जमती और सिंक आगे आसानी से साफ हो पाता है।

इसे भी पढ़ें: Kitchen Sink Cleaning Hack: किचन के गंदे सिंक को साफ करने का यह है सबसे सस्‍ता और अच्‍छा हैक, बिना ज्‍यादा मेहनत किए ही आ जाएगी चमक

2. बेकिंग सोडा का घोल रखें तैयार

बेकिंग सोडा से बढ़िया क्लीनिंग एजेंट कुछ नहीं हो सकता है। आप इसका घोल बनाकर तैयार करें और इसे रोज सुबह किचन की सफाई में इस्तेमाल कर सकती हैं-

  • सबसे पहले सिंक को गरम पानी से धो लें।
  • अब पूरे सिंक पर बेकिंग सोडा छिड़क दें। नाली के छेद के चारों ओर और दाग-धब्बों पर थोड़ा ज्यादा छिड़कें।
  • एक नींबू को आधा काटकर, उसके एक टुकड़े से बेकिंग सोडा के ऊपर रगड़ें। 1-2 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
  • इसके बाद फिर से गर्म पानी डालकर सिंक की सफाई कर लें। यह तरीका सिंक की गंदी बदबू को भी दूर करता है।

3. हाइड्रोजन पेरोक्साइड का स्प्रे आएगा काम-

daily cleaning tips for sink

हाइड्रोजन पेरोक्साइड एक बेहतरीन कीटाणुनाशक और ब्लीचिंग एजेंट है। यह बैक्टीरिया और कीटाणुओं को मारता है, दागों को हल्का करता है और सिंक को चमकदार बनाता है।

  • एक स्प्रे बोतल में हाइड्रोजन पेरोक्साइड भरें। सिंक को गीला करने के बाद, पूरे सिंक पर खासकर दाग-धब्बों और नाली के आसपास स्प्रे करें।
  • इसे 5 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद स्क्रब करते हुए पूरा सिंक साफ कर लें। इससे सफाई के बाद सिंक की चमक ही अलग होगी।

किचन को हमेशा साफ रखने के लिए आजमाएं ये तरीके-

  • रात को खाना खाने के बाद के बर्तन धोकर सोएं। यदि आप बर्तन नहीं धो सकती हैं, तो उनमें पड़ा खाना डस्टबिन में डालें। बर्तनों में पड़ा खाना सिंक नाली में जाकर बदबू पैदा कर सकता है।
  • बर्तन धोने के बाद सिंक को डिश सोप से स्क्रब जरूर करें। इसमें बस 2 मिनट लगेंगे और सिंक में दाग-धब्बे नहीं जमेंगे।
  • किंच सिंक में तेल कभी न डालें। इसकी चिकनाई से पाइप भी जाम होगा और सिंक में चिकनाई रह जाएगी, जिस साफ करना आसान नहीं होगा।
  • भले ही आप रोजाना सिंक को साफ करती हों, लेकिन हफ्ते में एक बार बेकिंग सोडा, नींबू और सिरके का उपयोग करके डीप क्लीनिंग करना न भूलें।

इन आसान और प्रभावी टिप्स को अपनाकर, आप सिर्फ 5 मिनट में अपने किचन सिंक को चमकदार बना सकती हैं। हमें उम्मीद है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसे लाइक करें और फेसबुक पर शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP