Shopping Guide: सोफा खरीदने का सोच रही हैं तो जान लें यह महत्‍वपूर्ण बातें

वैसे तो बाजार में आपकी जरूरत और पसंद के हिसाब से कईं तरह के सोफा सेट उपलब्ध हैं, पर कुछ कॉमन बातें है जो आपको इसे खरीदने से पहले जांचनी-परखनी पड़ेगी।

Reeta Choudhary
things to keep in mind when buying a sofa main

अगर आप नया सोफा सेट खरीदने की सोच रही हैं तो आपको इसे खरीदने के पहले कुछ बातों का ध्‍यान रखना चाहिए, क्‍योंकि ये किसी भी घर के इंटीरियर डेकोरेशन का मुख्य हिस्सा होता है। इसे खरीदते समय इस बात पर सबसे ज्‍यादा ध्‍यान देना होता है कि दिनभर इस्‍तेमाल में आने वाला यह सोफा गुणवत्तायुक्त और आरामदायक हो, लेकिन साथ ही यह दिखने में आकर्षक भी हो। वैसे तो बाजार में आपकी जरूरत और पसंद के हिसाब से कईं तरह के सोफा सेट उपलब्ध हैं, पर कुछ कॉमन बातें है जो आपको इसे खरीदने से पहले जांचनी-परखनी पड़ेगी। तो आइए जानें इससे जुड़ी कुछ खास और जरूरी बातें।

think before buying a sofa inside

इसे जरूर पढ़ें: किचन से जुड़ी इन 6 बातों का रखें ख्‍याल, नहीं होगी किसी भी तरह की परेशानी

सोफा का साइज

घर के जिस कमरे में और जिस जगह आपको सोफा रखना है, उस कमरे की जगह के हिसाब से ही सोफे के साइज का चयन करें। अगर आप छोटे कमरे के लिए बड़ा सोफा लेंगे तो वो आपके लिए समस्‍या बन सकती है क्‍योंकि इससे कमरे में चलने-फिरने के लिए जगह की कमी हो जाएगी। साथ ही सोफे का साइज जगह के हिसाब से बड़ा या छोटा होने पर यह आपके रूम को परफेक्ट लुक नहीं देगा।

 

सोफा सेट कंफर्टेबल होना चाहिए

सोफे का इस्‍तेमाल बैठने और लेटने के लिए किया जाता है, तो यह जरूरी है कि सोफा कंफर्टेबल हो और जिसपर बैठने से आराम का अनुभव हो। इसके लिए सोफा सेट खरीदने से पहले आप उसपर बैठकर जरूर देख लें कि वह कंफर्टेबल है या नहीं। सोफा कम बेड, ज्‍यादा कंफर्टेबल और बड़ा होता है, आप चाहें तो ज्‍यादा कम्फर्ट के लिए सोफा कम बेड भी खरीद सकती हैं। घर पर बेकार पड़ी चीजों से सजाएं अपना घर और बचाएं इंटीरियर का पैसा

how to buy a sofa inside

भरावन सामग्री का रखें ध्‍यान

सोफे को बनाने के लिए तरह-तरह के गुणवत्तायुक्त से लेकर घटिया उत्पाद बाजार में उपलब्ध रहते हैं, जैसे पॉल्यूरिथिएन, जो कि कम पैसों में मिलने वाली पर शीघ्र खराब होने वाली भरावन सामग्री होती है, अंत इसे खरीदने से बचें। इसकी जगह आप गूस डाउन और कलुम्पस खरीद सकती है क्‍योंकि ये अधिक गुणवत्ता वाले और लंबे समय तक टिकने वाले होते हैं। लेदर का सोफासेट दिखने में सुंदर होता है पर आरामदायक और टिकाऊ नहीं होता है। इसीलिए सोफे की भरावन सामग्री का चयन उसकी गुणवत्ता, आराम देने की क्षमता और समयावधि को देखकर करें।

buying a sofa inside

अपने बजट का भी रखें ध्‍यान

सोफे पर पैसे खर्चते समय यह बात दिमाग में रखें कि यह बहुत सालों तक चलती है और एक स्थायी संपत्ति है, जिसे बार-बार नहीं खरीदा जाता, बल्कि कई सालों बाद ही खरीदा जाता है। इसीलिए बजट इस हिसाब से बनाएं जिसमें अच्छी क्‍वालिटी वाला टिकाऊ सोफा खरीदा जा सके। किफायती कीमत पर क्‍वालिटी वाला सोफा खरीदना हो तो आप फर्नीचर मार्किट से भी अपने बजट के मुताबिक सोफा सेट खरीद या बनाव सकती हैं। घर को सजाते समय रखें इन बातों का ध्‍यान, न करें ये 5 गलतियां

how to buy sofa know some information inside

 

स्ट्रक्चर का भी रखें ख्‍याल

इस बात का ध्यान रहे कि सोफा सेट हमेशा मजबूत धातु, लकड़ी या प्लास्टिक फ्रेम से बना होना चाहिए। इसके अलावा साधारण गोंद की जगह यह मजबूत शिकंजों से कसा हुआ होना चाहिए, ताकि यह लंबे समय तक टिका रहे। डायनिंग टेबल सेट करें ऐसे कि देखने वाले बस देखते रह जाएं

इसे जरूर पढ़ें: अपने किचन को बनाएं थोड़ा और स्‍मार्ट, लगवाएं यूजफुल हैंगिंग शेल्फ

स्थान के अनुरूप हल्के या गहरे रंग में होना

अगर आप अपने घर, होटल या लॉज के लिए सोफा खरीद रहे हैं, तो यह डिजाइनर और स्थान के रंग के अनुसार हल्के या गहरे रंग का होना चाहिए, पर अगर आप ऑफिशियल पर्पज के लिए सोफा खरीद रही हैं तो यह हल्के रंग में सिंपल लुक वाला होना चाहिए।

Recommended Video

Disclaimer