Delhi best slwar-suit market: इन दिनों शादी का सीजन चल रहा है। ऐसे में वेडिंग के खास मौके पर कई तरह के फंक्शन आयोजित होते हैं। जहां हमें हर दिन एक अलग ऑउटफिट स्टाइल करना पड़ता है। ताकि हम खुद को पार्टी में सबसे अलग और गॉर्जियस लुक दे पाएं। वहीं शॉपिंग की बात हो और दिलवालों की दिल्ली का नाम नहीं आए। ऐसा तो हो नहीं नहीं सकता। अगर आप दिल्ली-एनसीआर की किसी भी सिटी में रहती हैं तो आपको यह बात तो बहुत अच्छे से पता होगी कि दिल्ली में आपको एक से बढ़कर एक महंगे और सस्ते बाजार देखने को मिल जाएंगे। जहां से आप हर तरह की शॉपिंग कर सकती हैं। इन बाजारों में आपको कम दाम में शोरूम जैसे कपड़े भी मिल जाते हैं।
लड़कियां अक्सर बार्गनिंग करने और सस्ते और टिकाऊ फैब्रिक की तलाश में रहती हैं, यानि पैसा भी ज्यादा खर्च न हो और स्टाइल का स्टाइल बरकरार रहे। ऐसे में यदि आपके घर में भी किसी दोस्त या करीबी रिश्तेदार की शादी है तो उसमें पहनने के लिए शानदार सलवार-सूट की तलाश ऑनलाइन या अपने घर के पास के किसी मार्केट में कर रही हैं, लेकिन वो महंगे मिल रहे हैं, तो ऐसे में आज हम आपको दिल्ली की एक मार्केट का नाम बताने जा रहे हैं। जिसे आप भी एक्सप्लोर कर सकती हैं। आइए जान लेते हैं दिल्ली की इस किफायती सलवार-सूट की मार्केट का नाम और खासियत साथ ही यहां कैसे पहुंचा जा सकता है।
दिल्ली की इस बाजार में मिलेंगे सस्ते सलवार-सूट
दोस्तों आपने चांदनी चौक का नाम तो सुना ही होगा। आज हम आपको दिल्ली के सबसे मशहूर बाजार चांदनी चौक के पास स्थित कटरा लेहस्वान बाजार के बारे में बताने जा रहे हैं। जहां से आप वेडिंग सीजन के लिए बेहद सस्ते और खूबसूरत सूट खरीद सकती हैं। यह मार्केट स्पेशल सूट के लिए हो फेमस है। ऐसे में यहां आपको फैशन ट्रेंड के हिसाब से और सभी तरह के सूट का कलेक्शन देखने को मिल जाएगा। यह आपको तरह-तरह के फैशनेबल सूट की वैरायटी देखने को मिल जाएगी। कटरा लेहस्वान मार्केट में आपको स्टिच और अनस्टिच सभी तरह के सलवार-सूट मिल जाएंगे। यहां आपको 300 रुपये से लेकर 3000 हजार तक के सूट मिल जाएंगे। जिनकी किसी शोरूम में कीमत बहुत ज्यादा होगी। यहां आपको कटपीस कपड़ा भी मिल जाएगा। जिसे आप अपने किसी सूट की बाजू या नेकलाई पर या फिर पैच लगवा सकती हैं। ऐसे में यदि आप सस्ते और पार्टी वियर सलवार-सूट की तलाश में हैं, तो उसके लिए चांदनी-चौक का कटरा लेहस्वान मार्केट बेस्ट ऑप्शन है।
कैसे पहुचें कटरा लेहस्वान मार्केट?
यह बात तो आप सभी जानते हैं कि चांदनी चौक बहुत ही ज्यादा भीड़-भाड़ वाला इलाका है। ऐसे में आप जहां तक हो यहां मेट्रो से ही पहुचें। यह सबसे आसान और सस्ता तरीका है। मेट्रो में जाने से आप यहां की भीड़ और रास्ते के ट्रैफिक से बच जाएंगी। कटरा लेहस्वान मार्केट में पहुंचने के लिए आपको चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन पर उतरकर गेट नंबर 5 से बाहर निकलना होगा। यहां से यह मार्केट पास है।
ये भी पढ़ें: चांदनी चौक से भी सस्ते में मिल रहे हैं स्टाइलिश Lehenga, वेंडिग में आप पर थम जाएंगी सभी की निगाहें
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Meta AI
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों