गर्मियां शुरू होते ही हर कोई कॉटन फैब्रिक से बने कपड़े पहनना पसंद करता है। इसलिए वो मार्केट से भी उसी फैब्रिक के टॉप, कुर्ती और सूट की खरीदारी करता है। कई जगह पर वो ज्यादा रेट पर मिलते हैं तो कई जगह पर उनमें वैरायटी अलग-अलग मिलती हैं। लेकिन अगर आप इन सभी चीजों को एक साथ चाहती हैं तो इसके लिए आप दिल्ली के इन 3 बाजार को एक्सप्लोर कर सकती हैं। यहां पर आपको सस्ते में अच्छे कॉटन के सूट मिल जाएंगे। जिन्हें आप ऑफिस में पहनकर जा सकती हैं। चलिए बताते हैं दिल्ली की इन फेमस मार्केट के बारे में।
दिल्ली की भजनपुरा मार्केट (East Delhi Bhajanpura Market)
ईस्ट दिल्ली में कई सारी मार्केट ऐसी हैं जो काफी पुरानी हैं। इसलिए वहां लोगों की सबसे ज्यादा भीड़ नजर आती है। आप यहां किसी भी मौसम में चली जाएं यहां भीड़ हमेशा नजर आएगी। ऐसी ही मार्केट है भजनपुरा। यहां पर आपको कपड़ों से लेकर जूते तक हर चीज मिल जाएगी। लेकिन यहां पर गर्मियों में सबसे अच्छे मिलते हैं कॉटन के सूट।
यहां पर इसके आपको काफी अच्छे डिजाइन और पैटर्न मिल जाएंगे। जिन्हें आप कम दाम में खरीद सकती हैं और ऑफिस में वियर कर सकती हैं। यहां पर आपको सूट 200 रुपये से मिलने शुरू होंगे और 1000 रुपये तक मिल जाएंगे। इस मार्केट में पहुंचने के लिए आपको गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन उतरना पड़ेगा, फिर वहां से आपको ऑटो लेना है जो आपको 20 रुपये में मार्केट के बाहर छोड़ देगा। आपको बता दें कि यह मार्केट सुबह 10 बजे खुलती है और रात 11 बजे बंद होती है।
दिल्ली की शंकर मार्केट (Shankar Market Connaught Place)
अगर आपको सूट की शॉपिंग करनी है तो आपको दिल्ली की शंकर मार्केट को एक्सप्लोर करना चाहिए। यहां पर आपको कॉटन सूट रेडिमेड और फैब्रिक दोनों मिल जाएंगे। आप चाहें तो डाई कराकर भी आप सूट खरीद सकती हैं। इस मार्केट में सूट 200 रुपये से मिलने शुरू होते हैं और 2000 तक जाते हैं। आप यहां से पार्टी वियर या ऑफिस वियर दोनों तरह के सूट की खरीदारी कर सकती हैं। मार्केट में पहुंचने के लिए आपको राजीव चौक मेट्रो स्टेशन आना है फिर वहां से पैदल इस मार्केट में पहुंचता है। (ड्रेस शॉपिंग)
इसे भी पढ़ें: Lucknow Cheapest Fabric Market:डिजाइनर आउटफिट बनवाने के लिए फैब्रिक की तलाश है, तो लखनऊ की इस मार्केट में जरूर आएं
दिल्ली की रोहताश नगर मार्केट
आप कॉटन सूट के लिए दिल्ली की रोहताश नगर मार्केट को एक्सप्लोर कर सकती हैं। यहां पर भी आपको अच्छे और लेटेस्ट डिजाइन के सूट के ऑप्शन मिल जाएंगे। जिन्हें खरीदकर आप किसी भी पार्टी या ऑफिस में जा सकती हैं। बस यहां आपको पटरी पर सामान नहीं मिलेगा। आपको दुकान से जाकर इसे खरीदना पड़ेगा। यहां पर सूट 300 से शुरू होते हैं 1000 रुपये तक मिल जाते हैं। मार्केट सोमवार को बंद रहती है और सारे दिन खुली रहती है। (कपड़ो की शॉपिंग)
इसे भी पढ़ें: Mere Sheher Ka Jalwa: दिल्ली के विजय चौक मार्केट से करें कम पैसों में कपड़ों की शॉपिंग
इस बार गर्मियों में पहनने के लिए दिल्ली की इन मार्केट को करें एक्सपलोर। यहां पर आपको लेटेस्ट डिजाइन के सूट के काफी अच्छे ऑप्शन मिल जाएंगे। जिन्हें वियर करके आप अपने लुक को परफेक्ट तरीके से क्रिएट कर सकती हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit-Myntra
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों