Shopping Tips: शादी की शॉपिंग के लिए हर कोई ऐसी मार्केट सर्च करता है जो उसके बजट में आए साथ ही वहां से वो अपनी पसंद और लेटेस्ट डिजाइन के कपड़े खरीद सके। ऐसी ही कई सारी मार्केट दिल्ली में भी है जहां से आप अच्छे डिजाइन और लेटेस्ट ट्रेंड की साड़ी खरीद सकती हैं। यहां से आप अपनी शादी की शॉपिंग कर सकती हैं इसी के साथ आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। चलिए जानते हैं दिल्ली की इन मार्केट के बारे में जहां से इस बार करें आप अपनी शादी की साड़ी शॉपिंग।
रोहताश नगर मार्केट (Best Shopping Places In Delhi)
शादी के साड़ी शॉपिंग करने के लिए आप दिल्ली की रोहताश नगर मार्केट को एक्सपलोर कर सकती हैं। यहां पर आपको लेटेस्ट ट्रेंड के साथ-साथ अच्छे फेब्रिक में साड़ियां मिल जाएगी। यहां पर आपको कई सारे दुकानें मिलेंगी। जहां अच्छे डिजाइन की साड़िया होंगी। यहां पर साड़ियों का प्राइस 100 रुपये से 10000 रुपये तक पहुंच जाता है। जिससे आप अपना बजट सेट करके खरीद सकती हैं। इस मार्केट में पहुंचने के लिए आपको शाहदरा मेट्रो स्टेशन आना है और वहां से वॉकिंग करके मार्केट में पहुंचना है। आपको बता दें कि यह मार्केट सोमवार को बंद होती है।
HZ Tips: इस मार्केट से आप रेडिमेड ब्लाउज के साथ साड़ी ले सकती हैं।
टैगोर गार्डन मार्केट
शादी की शॉपिंग के लिए यह मार्केट भी बेस्ट है। यहां पर भी आपको साड़ी की काफी अच्छी कलेक्शन इस मार्केट से (वेडिंग लहंगा शॉपिंग) आप डिजाइनर साड़ी और मेहमानों को देने वाली साड़ियां खरीद सकती हैं। यहां डिजाइन भी अच्छे मिलते हैं और आप भीड़-भाड़ से भी बच जाते हैं। इस मार्केट में पहुंचने के लिए आप मेट्रो से ट्रेवल कर सकती हैं वरना ऑटो और बस भी इस मार्केट तक आते हैं। साड़ी का प्राइस इस मार्केट में 200 से शुरू होता है और 10 से 20000 तक जाता है।
HZ Tips: इस मार्केट से आप साड़ी की मैचिंग एक्सेसरीज भी खरीद सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली के इन सस्ते मार्केट से खरीदेंगी साड़ियां तो डिज़ाइनर साड़ियों को जाएंगी भूल
लक्ष्मी नगर मार्केट
ईस्ट दिल्ली की लक्ष्मी नगर मार्केट भी शादी शॉपिंग के लिए बेस्ट है। आप यहां से भी साड़ियों की खरीदारी कर सकती हैं। खास बात यह है कि यहां (वेडिंग शॉपिंग टिप्स) पर पहुंचना आसान है। लेकिन भीड़-भाड़ होने की वजह से थोड़ा संभलकर शॉपिंग करनी पड़ेगी। क्योंकि यहां जितनी भी दुकानें हैं वो गलियों में है। यहां पर साड़ियों का प्राइस 100 से शुरू होता है और 10000 रुपये तक जाता है। आप अपने हिसाब से डिजाइन पसंद करके इन्हें खरीद सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: ऑनलाइन साड़ी खरीदते समय इन बातों का रखें खास ख्याल
दिल्ली की इन मार्केट से करें शॉपिंग आपके बजट में आ जाएंगे सारे सामान।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों