सेहत का ख्याल रखने के लिए महिलाएं कई प्रयास करती हैं। कुछ महिलाएं तो रोजाना हेल्दी चीजों का भी सेवन करती हैं। ऐसे में अगर आप और आपकी फैमिली के मेंबर सभी लोग ड्राई फ्रूट्स का सेवन करते हैं, तो ये खबर आपके लिए बेस्ट हो सकती हैं। आज हम आपको मध्यप्रदेश के एक ऐसे बाजार के बारे में बताएंगे, जहां आप थोक में और कम कीमत में सूखे मेवे खरीद सकती हैं।
मध्यप्रदेश का फेमसड्राई फ्रूट्स बाजार
वैसे तो मध्यप्रदेश में कई मार्केट हैं, जहां से आप ड्राई फ्रूट खरीद सकती हैं। लेकिन एमपी के इंदौर जिले में एक मार्केट ऐसा है, जहां से आप कम कीमत में थोक में ड्राई फ्रूट्स खरीद सकती हैं। हम बात कर रहे हैं इंदौर के सियागंज में स्थित एक ऐसा बाजार, जो मसाले और ड्राई फ्रूट्स के लिए फेमस माना जाता है। इस बाजार में अलग अलग प्रकार के सामानों का व्यापार होता है।
थोक व्यापार के लिए बेस्ट
इस बाजार में खरीदारी के लिए आस पास के छोटी दुकान वाले लोग भी आते हैं और यहां से कम कीमत में किराने, ड्राई फ्रूट और मसाले जैसे सामान लेकर जाते हैं। इंदौर के इस बाजार में आपको एक नहीं बल्कि कई सारी ड्राई फ्रूट की दुकाने मिल जाएगी। यही नहीं आपको यहां कृषि उत्पादों के भी कई थोक व्यापार मिल सकते हैं। इस बाजार में ड्राई फ्रूट खरीदने के लिए आप मोल भाव भी कर सकती हैं।
ऐसे पहुंचे बाजार
जानकारी के मुताबिक यह बाजार सुबह से शाम तक खुला रहता है, लेकिन रविवार के दिन कुछ दुकानें बंद रह सकती हैं। इस बाजार तक पहुंचने के लिए आप ऑटो रिक्शा या सिटी बस की मदद ले सकती हैं। आपको इस बाजार में खाने-पीने के छोटे स्टॉल और चाय की दुकानें भी मिल जाएंगी। इस बाजार में भीड़ रह सकती हैं, इसलिए आप अपनी व्यवस्था के साथ जाएं। आप थोक में ड्राई फ्रूट्स खरीदना चाहती हैं, तो आपको यह बाजार एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।
इंदौर के सियागंज में बाजार
अगर आप मध्यप्रदेश घुमने जाने का प्लान कर रहीं हैं या उज्जैन या ओम्कारेश्वर दर्शन करने के लिए जाने वाली हैं, तो आप मध्यप्रदेश के इंदौर के सियागंज में मौजूद इस इस फेमस मार्केट का जरूर दिदार करें। यहां जाकर आप अपने और रिश्तेदारों के लिए ड्राई फ्रूट्स खरीद सकती हैं।
यह भी पढ़ें:उज्जैन जाने का है प्लान तो वहां के इस लोकल बाजार का जरूर करें दीदार, वरना बाद में हो सकता है पछतावा
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों