herzindagi
image

Navratri 2025: नवरात्रि के लिए खरीदना है पूजा का सामान, तो मध्यप्रदेश के इस बाजार में मिलेगी हर चीज

अगर आप भी नवरात्रि के दौरान माँ नौ दुर्गा की पूजा के लिए श्रृंगार से लेकर पूजा तक हर सामान सस्ते में और थोक में खरीदना चाहती हैं, तो ये खबर आपके लिए हैं। आज हम आपको मध्य प्रदेश के एक ऐसे बाजार के बारे में बताएंगे, जहां से आप पूजन की सामग्री थोक में और सस्ते में ले सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-03-28, 18:44 IST

नवरात्रि का पावन पर्व कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है। नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा के श्रृंगार और पूजन के लिए कई आवश्यक सामग्री की जरूरत होती है। ऐसे में अधिकतर महिलाएं चाहती है कि वह किसी ऐसे बाजार में जाए, जहां पर वे पूजन का सामग्री थोक में खरीद सके। यही नहीं उन्हें यह सामग्री सस्ते में मिल जाए। अगर आप भी पूजन सामग्री को सस्ते में खरीदना चाहती हैं, तो यह खबर आपके लिए है।  आज हम आपको मध्य प्रदेश के एक ऐसे बाजार के बारे में बताएंगे, जहां से आप पूजन की सामग्री थोक में और सस्ते में ले सकती हैं।

पूजा की सामग्री के लिए बेस्ट मार्केट

2 - 2025-03-28T165854.782

नवरात्रि का समय आ गया है। ऐसे में अधिकतर महिलाएं माँ नौ दुर्गा के श्रृंगार से लेकर पूजा तक हर सामान खरीद कर लाएंगी।  ऐसे में अगर आप भोपाल या भोपाल के आस पास के शहर में रहती हैं।  यही नहीं अगर आपका भोपाल जाने का हो रहा है, तो यह खबर आपके लिए है।  आप भोपाल के इस फेमस पूजन सामग्री वाले बाजार में जाकर थोक में और सस्ते में सामान ले सकती हैं। आपको यहां कई अलग- अलग तरह की बेस्ट क्वालिटी वाली चीजें मिल जाएगी।

भोपाल का चौक बाजार

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ऐसे तो कई सरे बाजार है जहां आपको पूजा की सामग्री मिल जाएगी।  लेकिन आप भोपाल शहर का फेमस चौक बाजार जा सकती हैं।  यह बाजार पूजा पाठ से जुड़ी सामग्री के लिए काफी प्रसिद्ध माना गया है।  अगर आप अपने घर या मंदिर में विराजमान भगवान के श्रृंगार, मुकुट, उनके लिए ज्वेलरी लेना चाहती हैं, तो ये सभी चीज आपको सस्ते में यहां आसानी से मिल जाएगी।

यह भी पढ़ें: Agra Best Shopping Market: ईद के लिए आगरा के इन बाजारों से करें शॉपिंग, कपड़े, ज्वेलरी से लेकर मेकअप तक सब मिलेगा सस्ता

यह विडियो भी देखें

ऐसे पहुंचे चौक बाजार

1 - 2025-03-28T165856.398

भोपाल में मौजूद यह बाजार पूजा पाठ के विशेष उत्पादों और भगवान से जुड़ी हर सामग्री के लिए प्रसिद्ध है। भोपाल के चौक बाजार में आप  कई अलग अलग तरह की पूजा सामग्री खरीद सकती हैं। इसके अलावा आप मंदिर में इस्तेमाल होने वाली वस्तुओं को भी कम कीमत में खरीद सकती हैं। यह चौक बाजार महाकाल मंदिर के पास मौजूद है।  जानकारी के मुताबिक यह बाजार सुबह 9 बजे से खुलता है तो शाम के 8 बजे तक खुला रहता है। इस बाजार तक पहुंचने के लिए आप ई रिक्शा, बस जैसे साधन ले सकती हैं। 

यह भी पढ़ें: उज्जैन जाने का है प्लान तो वहां के इस लोकल बाजार का जरूर करें दीदार, वरना बाद में हो सकता है पछतावा

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-  istock/RNMitra/javax

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।