पुणे की शगुन चौक मार्केट से खरीदें कम रेट में अच्छे एथनिक आउटफिट

अगर आप अच्छा एथनिक आउटफिट कलेक्शन त्योहारों या फिर शादी के लिए खरीदना चाहती हैं तो पुणे की इस मार्केट को एक्सप्लोर करें।

 
Pune shopping tips

शॉपिंग करना हर महिला को पसंद होता है। चाहे वो कपड़ों के लिए हो या फिर अन्य सामान के लिए। इसके लिए हम अलग-अलग जगह की मार्केट को एक्सप्लोर करते हैं ताकि कम दाम में अच्छा सामान खरीद सके। इस बार आप दिल्ली और नोएडा की मार्केट को छोड़कर पुणे की फेमस मार्केट शगुन चौक से अपने लिए एथनिक आउटफिट खरीदें। यहां पर आपको अच्छे डिजाइन और प्राइस में कपड़े मिल जाएंगे। जिन्हें आप किसी भी शादी या फिर फेस्टिवल में स्टाइल कर सकती हैं।

सूट के मिलते हैं अच्छे डिजाइन

Suit designs

अगर आपको एथनिक आउटफिट में सूट पहनना पसंद है तो इस मार्केट में आपके लिए काफी अच्छे ऑप्शन अवेलेबल हैं। आप यहां से हर एक पैटर्न और फैब्रिक के सूट खरीद सकती हैं। यहां पर आपको 250 से लेकर 500 के रेट में अच्छे सूट मिल जाएंगे। इस मार्केट में आपको कई सारी ब्रांडेड दुकाने भी दिखेंगी, जहां पर भी अच्छी कलेक्शन होती है। इसलिए आपको ऑनलाइन शॉपिंग करने की जगह सूट के लिए इस मार्केट को एक बार जरूर ट्राई करना चाहिए।

साड़ी खरीदें

Saree designs for women

तीज-त्योहार शुरू होने वाले हैं ऐसे में महिलाएं सबसे ज्यादा साड़ी खरीदना पसंद करती हैं। ऐसे में आप बाहर निकले और पुणे की शगुन चौक मार्केट को एक्सप्लोर करें। इस मार्केट में आपको बनारसी सिल्क, कॉटन, ऑर्गेंजा, जॉर्जेट वैगहरा फैब्रिक की साड़ियां मिल जाएंगी। यहां सारे कलेक्शन ट्रेंडी आते हैं। इसलिए आपको पुरानी साड़ी खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यहां पर कई बार आपको त्योहारों की सेल भी देखने को मिल सकती है।

इसकी वजह से कपड़ों के रेट और कम हो जाते हैं। अगर आप यहां से अच्छी हैवी साड़ी खरीदने के मन से गई हैं तो आपको 500 से 1000 रुपये देने पड़ सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Fashion Tips : एथनिक गाउन को डिजाइन करते समय रखें इन बातों का ख्याल

गाउन भी खरीद सकते हैं

गाउन का ट्रेंड भी आजकल काफी चल रहा है। तीज-त्योहारों पर भी कई सारी महिलाएं इसे स्टाइल करती हैं। ऐसे में आप भी इसकी शॉपिंग पुणे की मार्केट से कर सकती हैं। यहां पर आपको सीक्वेंस वर्क, प्रिंटेड वर्क और प्लेन वर्क के गाउन मिलेंगे, साथ ही कलर कलेक्शन भी काफी अच्छी मिलेगी। इस तरीके के गाउन की रेंज 250 से 500 तक भी होती है और इससे ज्यादा हैवी गाउन (हैवी गाउन कलेक्शन) 1000 से 2000 के बीच भी मिलते हैं।

इस तरह जाएं मार्केट

इस मार्केट में पहुंचने के लिए आपको पुणे की लोकल बस से ट्रेवल करना होगा। आप चाहे तो अपना पर्सनल ऑटो करके भी वहां पर पहुंच सकती हैं। ये मार्केट सुबह 10 बजे खुलती है और रात में 11 बजे बंद होती है रविवार को ये पूरा बाजार बंद होता है।

इसे भी पढ़ें: Bracelet Designs : लहंगे के साथ ब्रेसलेट के ये डिजाइन कंप्लीट करेंगे आपका लुक, देखें तस्वीरें

इन बातों का रखें ध्यान

  • मार्केट से क्या खरीदना है इसकी लिस्ट तैयार कर लें।
  • सामान उठाने के लिए बैग साथ लेकर जाएं।
  • कपड़े खरीदते समय उनकी सही जांच कर लें।
  • ऐसी और भी मार्केट हैं जहां से आप सस्ते दाम में अच्छे कपड़े खरीद सकती हैं।

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Credit- Shutterstock/ Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP