Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    Fashion Tips : एथनिक गाउन को डिजाइन करते समय रखें इन बातों का ख्याल

    Ethnic Gown Design : ड्रेस डिजाइन करते समय कई चीजों का ख्याल रखना जरूरी होता है।
    author-profile
    Updated at - 2023-02-16,11:27 IST
    Next
    Article
    tips to design gown dress

    (Things To Remember To Design Your Own Ethnic Gown) महिलाओं को तैयार होना बेहद पसंद होता है। जिसके कारण वे आए दिन तरह-तरह की मार्केट्स को एक्स्प्लोर करती नजर आती हैं।

    वहीं कई महिलाएं ऐसी भी मौजूद हैं जो रेडीमेड ड्रेस की जगह पर अपनी ड्रेस को खुद डिजाइन करना पसंद करती हैं।

    अगर आप भी उन्हीं महिलाओं में से एक हैं तो इस आर्टिकल में बताई जाने वाली बातों को ध्यान में जरूर रखें।

     

    फैब्रिक का चुनाव (How To Choose Fabric)

     How To Choose Fabric

    • अगर आप अपनी ऑउटफिट खुद डिजाइन कर रही हैं, तो आप कोशिश करें कि गाउन के फैब्रिक को ध्यान से चुनें।
    • ऐसा इसलिए क्योंकि कई बार महिलाएं फैब्रिक खरीदते समय बेहद कंफ्यूज दिखाई देती हैं।
    • फैब्रिक खरीदते समय कितना फैब्रिक लगेगा और क्या वे आपके लिए आरामदायक होगा या नहीं, इन बातों को अपने दिमाग में जरूर रखें।
    • ध्यान रहे कि आप फैब्रिक थोड़ा सॉफ्ट मटेरियल में ही चुनें।

      इसे भी पढ़ें : Bracelet Designs : लहंगे के साथ ब्रेसलेट के ये डिजाइन कंप्लीट करेंगे आपका लुक, देखें तस्वीरें

    ड्रेस मटेरियल ऐसा चुनें (How To Choose Dress Material)

     How To Choose Dress Material

    • ड्रेस मटेरियल को चुनते समय आप अपने स्टाइल को ध्यान में रखें।
    • साथ ही मटेरियल का चुनाव करने के लिए आप कोशिश करें कि फैब्रिक को साथ ही लेकर जाएं।
    • ऐसा करने से आप कंफ्यूज नहीं होंगी। साथ ही आपको ड्रेस मटेरियल में भी काफी ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे।
    • इसके लिए आप गोटा-पट्टी से लेकर बीड्स या पोम-पोम टाइप में कोई भी ड्रेस मटेरियल का डिजाइन कर सकती हैं।

     इसे भी पढ़ें : फेस्टिव सीजन में पहनना चाहती हैं सलवार सूट तो दीपिका कक्कड़ से लें इंस्पिरेशन

    बॉडी टाइप के हिसाब से चुनें (Choose Your Gown According To Your Body Type)

     Choose Your Gown According To Your Body Type

    • गाउन को डिजाइन करते समय बेहद जरूरी होता है कि आप अपनी बॉडी टाइप को ध्यान में रखें।
    • ऐसा इसलिए क्योंकि कई बार कई डिजाइन किसी बॉडी टाइप पर सूट नहीं करते हैं, जिसके कारण लुक खराब दिख सकता है।
    • इसके लिए आप डिजाइन किए गए गाउन को अपनी बॉडी पर इमेजिन कर सकती हैं।
    • अगर आपका कद लम्बा है तो आप अनारकली टाइप का फ्लेयर वाला गाउन ट्राई कर सकती हैं।
    • लेकिन अगर आपकी बॉडी थोड़ी भारी है तो आप ए-लाइन टाइप का गाउन डिजाइन कर सकती हैं।

    अगर आपको हमारे बताई गई ये एथनिक गाउन को डिजाइन करने की टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें।

    साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए फॉलो कीजिए हरजिंदगी को।

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi