ईद के लिए बेंगलुरु के इन बाजारों से खरीदें खूबसूरत शरारा सेट

ईद की शॉपिंग के लिए आपको दिल्ली या गाजियाबाद जाने की जरूरत नहीं है। बेंगलुरु में भी बहुत अच्छी और सस्ती मार्केट हैं जहां से आप अच्छे शरारा सेट खरीद सकती हैं।

Sharara suit set in banglore

ईद का त्योहार आने वाला है ऐसे में कपड़ों की शॉपिंग करनी तो बनती है। क्या आप इस ईद के मौके पर कुछ ट्रेडिशनल वियर पहनने के बारे में सोच रही हैं? ऐसे में आप शरारा सेट को स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आपको कई सारे डिजाइन मिल जाएंगे। जिसके लिए आपको जाना होगा बेंगलुरु की इन फेमस मार्केट में जहां आपको कम दाम में अच्छे शरारा सूट मिल जाएंगे। इन्हें आप ईद पर स्टाइल कर पाएंगी और खूबसूरत नजर आएगी।

चिकपेट मार्केट

Sharara shopping hub

अगर आप बेंगलुरु में शॉपिंग करने के बारे में सोच रही हैं तो सबसे बेस्ट प्लेस है चिकपेट मार्केट। यह बेंगलुरु की सबसे पुरानी मार्केट में से एक है। यहां पर आपको सूट, साड़ी और अलग-अलग फैब्रिक मिलते हैं। जिसको आप कम दाम में यहां से खरीद सकती हैं। इस बार ईद की शॉपिंग आप

इस मार्केट से करें। इसमें अलग-अलग डिजाइन और कलर के शरारा सूट मिलेंगे। जिसे आप इस बार ईद के मौके पर स्टाइल कर सकती हैं। यहां पर आपको अच्छे फेब्रिक और डिजाइन वाले शरारा सूट 500 से 1000 की रेंज में मिल जाएंगे। यह मार्केट सुबह 9 बजे खुलती है और रात को 9 बजे तक लगती है।

इसे भी पढ़ें: सरोजनी से भी कम दाम में मिलती हैं यहां चीजें, उत्तम नगर की इस मार्केट को करें एक्सप्लोर

शिवाजी नगर मार्केट

Sharara shopping in bangalore

बेंगलुरु में कई सारी ऐसी लोकल मार्केट हैं जहां पर अच्छे कपड़े मिलते हैं। इनमें से एक है शिवाजी नगर मार्केट। ऐसे में अगर आप ईद पर शरारा सेट की शॉपिंग करना चाहती हैं तो इस बार इस मार्केट को जरूर एक्सप्लोर करें। इस मार्केट में बहुत सुंदर-सुंदर शरारा सेट मिलेंगे। यह मार्केट आपको काफी पसंद आएगी, क्योंकि यहां पर आप सही कम दाम में अच्छे सूट खरीद पाएगी।

ओकालीपुरम मार्केट

Shopping in street

ओकालीपुरम मार्केट न सिर्फ कैफे और मॉल के लिए ही फेमस है बल्कि ये स्ट्रीट शॉपिंग (स्ट्रीट शॉपिंग टिप्स) के लिए भी जानी जाती है। यहां पर आपको फेब्रिक से लेकर रेडीमेड कपड़े मिल जाएंगे। ऐसे में इस बार आपको यहां से ईद की शॉपिंग जरूर करनी चाहिए। यहां पर एथनिक वियर काफी अच्छे मिलते हैं। शरारा सेट के ट्रेंडिंग कलेक्शन यहां पर आपको 600 की रेंज में अच्छे मिल जाएंगे।

मार्केट में जाते समय इन बातों का रखें खास ध्यान

  • जब भी आप मार्केट में जाएं तो जितने पैसों की जरूरत हो उतने ही साथ लेकर जाएं।
  • मार्केट में आप कपड़े खरीदते वक्त फेब्रिक का खास ध्यान रखें।
  • यहां पर पहुंचने के लिए उन ट्रांसपोर्ट को चुनें जो आसानी से मार्केट तक पहुंचा दे।

बेंगलुरु में ऐसी और भी मार्केट हैं जहां पर आपको कम दाम में अच्छे कपड़े मिल जाएंगे। अगर आप किसी मार्केट के बारे में जानते हैं तो कमेंट करके में जरूर बताएं।

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Credit- Myntra/ Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP