Valentines Day 2023: कल 14 तारीख के लिए क्या आपने कुछ खास प्लान बनाएं हैं? अपने पार्टनर के साथ आप कहां जा रहे हैं? कल दिन के कई रेस्तरां और छोटे-बड़े कैफेज में कपल्स का तांता लगा रहेगा। लोग अपने पार्टनर के साथ मिलकर एक हंसी शाम का आनंद उठाएंगे। इस मौके पर किसी ने ट्रिप्स प्लान की होगी तो किसी ने बढ़िया से रेस्तरां में खाने-पीने का हर इंतजाम किया होगा।
इसी मौके पर कई बड़े रेस्तरां और फैंसी रेस्तरां ने कपल्स के लिए कुछ खास डील्स और ऑफर्स निकाले हैं। अगर किसी फैंसी रेस्तरां में जाने का आपने भी मन बनाया है तो एक बार इस लिस्ट पर भी नजर जरूर डालें। हो सकता है कि आप वैलेंटाइन डे पर फैंसी और महंगे गिफ्ट्स नहीं देना पसंद करते हों, लेकिन आपको अपने लवर के साथ एक शानदार फूड एक्सपीरियंस का मजा तो लेना ही चाहिए।
क्राउन प्लाजा, ग्रेटर नोएडा
पुरस्कार विजेता बहु-व्यंजन रेस्तरां मोज़ेक और बेहतरीन इटैलियन एक्सपीरियंस के लिए चाओ बेला कपल्स को एक खास तोहफा देने जा रहा है। अगर आप खुशनुमा शाम के साक्षी बनना चाहते हैं, मजेदार फूड का आनंद लेना चाहते हैं और साथ ही लाइव म्यूजिक पर अपने प्यार का हाथ थामें उन रोमांटिक लिरिक्स को गुनगुनाना चाहते हैं तो आपको यहां जरूर जाना चाहिए।
चाओ बेला ने 4-कोर्स सेट मेनू के साथ हाउस वाइन के ऑफर को क्यूरेट कर रहा है। इतना ही नहीं, अपने शुद्ध समृद्ध भारतीय स्वाद के लिए जाना जाने वाला स्पाइस आर्ट ला रहा है शाम-ए-मोहब्बत, 4-कोर्स सेट मेन्यू के साथ-साथ एक खूबसूरत ग़ज़ल नाइट जिसका लुत्फ आप उठा सकते हैं।
यह भी सिर्फ आपको 6000 AI/कपल मिलेगा। इसके अतिरिक्त शुद्ध देसी रोमांस को जगाने के लिए अपने पार्टनर के साथ स्पेशल कैबाना कैंडल लाइट डिनर का मजा लें। 25000 रुपये AI/कपल पर आप इस डिनर का आनंद उठा सकते हैं।
क्या है खास: रोमांटिक फेयर
कब: मंगलवार, 14 फरवरी 2023
समय: शाम 7.00 बजे से
बुकिंग के लिए: +91-8527694313
इसे भी पढ़ें: Valentine Day Special: दिल्ली के ये प्राइवेट कैफेज हैं आपकी डेट के लिए परफेक्ट
इंपरफैक्टो, नोएडा
इसका अनोखा माहौल और अमेजिंग वाइब्स इसे एक शानदार पार्टी प्लेस बनाते हैं। इस रेस्तरां की खासियत है कि आप इसकी वाइब में जल्द ही घुल-मिल जाते हैं। फरवरी जो एक प्यार का महीना है, उसे सेलिब्रेट करने के लिए यह रेस्तरां एक खास पहल के साथ आया है। वैलेंटाइन वीक में इनके नए-नए ऑफर्स थे और कल इस हंसी आगाज़ का कुछ प्यार भरे लम्हों के साथ अंत भी होगा। इस वैलेंटाइन पर यहां पर खास डेकोर, एक्सक्लूसिव कॉकटेल्स, रोमांटिक डेकोर और लव प्रिंट्स देखने को मिलेंगे।
क्या है खास: वैलेंटाइन्स डे-सिटी ऑफ लव
कब: मंगलवार, 14 फरवरी 2023
समय: शाम 8.00 बजे से
बुकिंग के लिए: +91-9999123206
इसे भी पढ़ें: नोएडा की इन रोमांटिक जगहों पर अपने पार्टनर के साथ उठाएं स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ
बरिस्ता डायनर , नोएडा
बरिस्ता डायनर इतालवी, कॉन्टिनेंटल और आधुनिक फ्यूजन व्यंजनों की एक विस्तृत विविधता के साथ आपको बेस्ट एक्सपीरियंस दे सकता है। यहां का लाइव किचन एक शानदार अनुभव जोड़ता है और यहां कॉफी के साथ साथ आपके इनके कुछ बेस्ट फूड ऑप्शन चूज कर सकते हैं। वैलेंटाइन डे के खास मौके पर उन्होंने अपना एक खास लव कॉम्बो पेश किया है।
बरिस्ता डाइनर में फार्मर्स डॉटर / बटर चिकन पिज्जा, अल्फ्रेडो पास्ता, पैन-फ्राइड चिकन ब्रेस्ट, बीट और ऑरेंज कार्पेस्को सलाद, ग्रिल्ड सैंडविच, ब्रूसचेट्टा के साथ-साथ इस विशेष क्यूरेटे किए गए मेनू को भी जरूर ट्राई करें।
क्या है खास: लव कॉम्बो
कब: मंगलवार, 14 फरवरी 2023
बुकिंग के लिए: +91-072777 88876
इन नंबर्स को जल्दी से अपने फोन में फीड कर लें और अपने पार्टनर के साथ एक खूबसूरत दिन और प्यारी शाम बिताने के लिए रिजर्वेशन जरूर करवा लें। अगर आपको यह जानकारी पसंद आई तो इसे लाइक और शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए विजिट करें हरजिंदगी।
Image Credit: Instagram, freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों