herzindagi
best romantic food spots in noida

नोएडा की इन रोमांटिक जगहों पर अपने पार्टनर के साथ उठाएं स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ 

अगर आप अपने पार्टनर के साथ डेट प्लान कर रहे हैं, तो यकीनन इस लेख में बताए गए फूड प्लेसेस आपको पसंद आएंगे। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2022-10-20, 13:23 IST

दिल्ली ही नहीं बल्कि नोएडा भी एक ऐसी जगह है जो न सिर्फ घूमने-फिरने बल्कि खाने-पीने की एकदम परफेक्ट जगह है। यह अपने बेहतरीन फूड स्पॉट या रेस्टोरेंट्स के लिए पूरे देश में मशहूर है। हालांकि, यहां लोग व्यापारिक तौर पर आते हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो सिर्फ स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाने आते हैं।

इसलिए नोएडा के हर सेक्टर में छोटे-छोटे ठेलों से लेकर बड़े-बड़े कैफे तक देखने को मिल जाएंगे। साथ ही अगर आप अपने पार्टनर के साथ स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाना चाहते हैं या कोई डेट प्लान कर रहे हैं तो यकीनन इस लेख में बताए गए फूड स्पॉट आपको पसंद आएंगे।

द सैफरोन बुटीक (The Saffron Boutique)

The Saffron Boutique

अगर आप अपने पार्टनर के साथ द सैफरोन बुटीक को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यह जगह न सिर्फ पॉकेट-फ्रेंडली है बल्कि क्लासी भी है। आप यहां संगीत, स्वादिष्ट व्यंजनों के लिए जाना जाता है जैसे- आप मटन रोगन जोश, कढ़ाई पनीर, तंदूरी चिकन आदि का लुत्फ उठा सकते हैं। आपको इस जगह पर काफी मजा आएगा। साथ ही, आप इस जगह के आसपास घूमने के लिए भी जा सकते हैं। (दिल्ली के बेस्ट रेस्टोरेंट्स)

इसे ज़रूर पढ़ें-वीकेंड पर नोएडा की इन जगहों पर उठाएं स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ

गार्डन गैलेरिया (Imperfecto Gardens Galleria)

Imperfecto Gardens Galleria

आपने यकीनन नोएडा की कई जगहों को एक्सप्लोर किया होगा, लेकिन अगर आप अपने पार्टनर के साथ कुछ पल बिताना चाहते हैं तो यकीनन गार्डन गैलेरिया जाने का प्लान बना सकते हैं। आपको यहां काफी कुछ खाने को मिलेगा बल्कि आपको डांस करने और अपने पार्टनर के साथ दो पल खूबसूरती के के साथ बिताने का मौका मिलेगा। हालांकि, यह थोड़ा महंगा है लेकिन यकीनन आपको पसंद आएगा। (कनॉट प्लेस के फेमस फूड)

यह विडियो भी देखें

कल्पक एयर बार एंड किचन (Kalpak Air Bar And Kitchen)

आप नोएडा में स्थित कल्पक एयर बार एंड किचन को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां बैठने की खास व्यवस्था है जहां लोगों को काफी सुकून मिलता है। आप यहां स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ-साथ डांस करने के लिए जा सकते हैं। कहा जाता है कि यहां कि मॉकटेल काफी अच्छी होती है, जो न सिर्फ आपको पसंद आएगी बल्कि आपको रोमांटिक आउटडोर करने का भी मौका मिलेगा।

इसे ज़रूर पढ़ें-नोएडा की इन गलियों में उठाएं गरमा गरम चाय का लुत्फ

बारिश मून बार एंड ब्रेवरी (Barish Moon Bar & Brewery)

Barish Moon Bar & Brewery

आप नोएडा में स्थित बारिश मून बार को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां आपको स्वादिष्ट व्यंजन खाने का मौका मिलेगा। हालांकि, आप ऑर्डर अपनी बजट के हिसाब से कर सकती हैं। बता दें कि नोएडा का सबसे फेमस रेस्तरां हैं, जहां आप वेज से लेकर नॉन वेज जैसे- भरवा तंदूरी आलू, रारा गोश्त, तंदूरी मशरूम, चिकन कीमा, दही के शोले, मिर्च पनीर सूखी आदि डिशेज का लुत्फ उठा सकते हैं।

इन जगहों पर आप स्ट्रीट फूड का लुत्फ उठा सकते हैं। हालांकि, ऊपर बताई गई जगहों के अलावा, आप क्लब, कैफे और पब भी घूमने के लिए जा सकते हैं। आपको ये लेख पसंद आया हो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। साथ ही जुड़ी रहें हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- (@Freepik)

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।